मिश्री मम्स रिव्यू- कोहिनूर अवधी बिरयानी किट (Mishry Mums Review: Kohinoor Authentic Awadhi Biryani Kit)
कोहिनूर अवधी बिरयानी किट को लेकर मिश्री मम नुपुर अग्रवाल कालरा का क्या कहना है?
मिश्री मम नुपुर अग्रवाल कालरा ने कोहिनूर अवधी बिरयानी किट का रिव्यू किया है। आइए देखते हैं कि इनका क्या कहना है।
विषय सूची
फर्स्टइंप्रेशन
कोहिनूर अवधी बिरयानी किट सुंदर लाल रंग के बॉक्स में आती है। इस बॉक्स में तीन पैक हैं- 200 ग्राम बासमती चावल, खड़े मसाले और एक पैकेट जिसमें अवधी मसाला जैसे कि मसाले, तले हुए प्याज, दही और तेल है। बॉक्स पर बिरयानी बनाने की साफ-साफ जानकारी दी हुई है।
यह कई फ्लेवर से भरपूर है और बिरयानी बनाने की जानकारी साफ-साफ दी गई है। कोहिनूर अवधी बिरयानी किट आपको घर जैसी स्वादिष्ट बिरायानी देती है जो फ्लेवर और खुशबू से भरी हुई है।
कीमत- 125/- रुपए*
*कीमत रिव्यू के समय
टेस्टिंग सेशन
पैक पर दी गई जानकारी को फोलो करना बेहद आसान है। बिरयानी को बनाने के लिए 30 मिनट से थोड़ा ज्यादा समय लगा है। इसका स्वाद अच्छा है और साथ ही इस प्रोडक्ट ने मुझे संतुष्ट भी किया है। इसका स्वाद बाहर होटल पर मिलने वाली बिरयानी की तरह ही है। इसमें ज्यादा तेल और मसाले नहीं हैं।
इसका स्वाद अच्छी क्वालिटी बिरयानी की तरह है। इस प्रोडक्ट की कीमत 125/- रुपए है जो 2 लोगों के लिए सही है। यह बहुत किफायती विकल्प है। इस किट की मदद से आप शाकाहारी और नॉन- वेज बिरयानी बना सकते हैं। इस बिरयानी किट को ट्राए करने की सलाह मैं जरुर दूंगी।
मिश्री मम नुपुर अग्रवाल कालरा-बेकर और बाइकर के बारे में
यह बेकर और बाइकर हैं। मिश्री मम्स में नई मम हैं नुपुर कालरा जिन्होंने अपने खुद के नियम बनाएं हैं। नुपुर का अपना सफल ब्रांड एनके हेल्दी बैक है। यह ब्लॉगर भी हैं और इन्होंने अभी ऑनलाइन एक समुदाय बनाया है जिसमें लोग खाने, घूमने आदि चीजों के लेकर एक दूसरे से जुड़ सकते हैं। स्थायी खाद्य उद्यमों को बढ़ावा देना इस ऑनलाइन समुदाय के मुख्य मकसद में से एक है। मिश्री मम्स में आपका स्वागत है।