मिश्री मम्स रिव्यू- हल्दीराम ड्राए फ्रूट बेसन लड्डू (Mishry Mums Review: Haldiram’s Dry Fruit Besan Ladoo)
मिश्री मम नुपुर बग्गा के द्वारा किया गया हल्दीराम ड्राए फ्रूट बेसन लड्डू रिव्यू यहां से पढ़ें।
नुपुर बग्गा रिव्यू- हल्दीराम ड्राए फ्रूट बेसन लड्डू
हमारी मिश्री मम नुपुर बग्गा ने हल्दीराम ड्राए फ्रूट बेसन लड्डू का रिव्यू किया है। लड्डू को लेकर इनका यह कहना है।
विषय सूची
फर्स्टइंप्रेशन
मेरा फर्स्टइंप्रेशन हल्दीराम ड्राए फ्रूट बेसन लड्डू को लेकर यह है कि यह दिखने में प्रीमियम है। हालांकि पैकेजिंग आकर्षित है लेकिन लड्डू को देखकर ऐसा नहीं लगता है।
इसमें परफेक्ट मिठास है साथ ही ताज़ा और मनमोहक खुशबू भी है।
बॉक्स में 12 लड्डू आते हैं जिसकी कीमत 225/- रुपए* है। मुझे लगता है कि यह वैल्यू फॉर मनी पिक है।
*कीमत रिव्यू के समय
हल्दीराम ड्राए फ्रूट बेसन लड्डू
लड्डू से जुड़े जरुरी फेक्टर-
- आर्टिफिशियल फ्लेवर, रंग और प्रेज़रवेटिव नहीं डालें गए हैं
- बॉक्स खोलने के बाद 24 घंटे में लड्डू खा लेने चाहिए
टेस्टिंग सेशन- मिश्री मम नुपुर बग्गा रिव्यू
मेरे अनुसार लड्डू अच्छे और स्वादिष्ट हैं। हालांकि लड्डू में डाली गई चीनी को और अच्छे से पीसा जा सकता था। ज्यादा समय के लिए बेसन को भुनने से बेसन का फ्लेवर और अच्छा हो सकता था। पूरी तरह से देखा जाए तो लड्डू स्वादिष्ट हैं।
यह लड्डू उन लोगों के लिए हैं जिन लोगों को डेजर्ट में क्विक स्नैक्स खाना है। और साथ ही उन लोगों के लिए भी है जो लोग घर से बाहर रहते हैं और उनको देसी मिठाई खाने का मन कर रहा है।
लड्डू स्वादिष्ट होने के साथ- साथ सुविधाजनक भी हैं और सभी को मैं इनकी सलाह जरुर दूंगी।
वीडियो- मिश्री मम नुपुर बग्गा रिव्यू हल्दीराम ड्राए फ्रूट बेसन लड्डू
मिश्री मम नुपुर बग्गा – योगा एक्सपर्ट के बारे में
नुपुर बग्गा योगा पिलाटेस और ज़ुम्बा इंस्ट्रक्टर हैं और इनके दो बेटे हैं। नुपुर का मानना है कि फिटनेस का मतलब सिर्फ बाहर से अच्छा दिखना नहीं होता है इसके अलावा दिमाग और भावनात्मक स्वास्थ्य का भी ध्यान रखना जरुरी है। यह बच्चों के लिए योगा क्लास करती हैं और साथ ही पैशन से भरपूर रनर हैं। इन्होंने देश के कई शहरों में कई मैराथन सफल तरीके से पूरी की हैं।