मिश्री मम्स रिव्यू- चायोस चाय मसाला (Mishry Mums Review: Chaayos Chai Masala)
मिश्री मम कनिका मैनी तिवारी ने चायोस चाय मसाला का रिव्यू किया है, आइए देखते हैं इनका क्या कहना है?
मिश्री मम कनिका मैनी तिवारी ने चायोस चाय मसाला का रिव्यू किया है। आइए देखते हैं इस प्रोडक्ट को लेकर इनका क्या कहना है।
क्या आप स्वादिष्ट देसी चाय मसाला इस्तेमाल कर रहे हैं?
विषय सूची
फर्स्टइंप्रेशन
चायोस चाय मसाला की पैकेजिंग मुझे बहुत अच्छी लगी है। यह अच्छे से एयर टाइट है ताकि लंबे समय तक मसालों की खुशबू बनी रहे। पैक के पीछे चाय बनाने की साफ जानकारी दी गई है। चाय मसाला में अदरक, इलायची, काली मिर्च और मुलेठी जैसे मसाले हैं जो सर्दियों के लिए बहुत अच्छे हैं।
चायोस चाय मसाला में अदरक और इलायची का फ्लेवर सबसे ज्यादा है। चाय के आखिर में काली मिर्च का हल्का सा स्वाद आता है।
मात्रा- 100 ग्राम, कीमत- 199/- रुपए*
*कीमत रिव्यू के समय
टेस्टिंग सेशन
चाय के साथ मसाला बहुत अच्छे से काम करता है। मैंने यह पता लगाया है कि दूध में थोड़ा सा मसाला डालने पर यह बच्चों के लिए बहुत अच्छे से काम करता है। इसमेंं ज्यादा मेहनत नहीं लगेगी खासकर मेरे जैसे काम कर रही मां के लिए यह सही है।
चाय मसाला में अच्छा मसालों का मिश्रण है। यह सर्दियों के लिए परफेक्ट है। मैं इसकी सलाह अपने दोस्तों और परिवार वालों को जरुरी दूंगी।
वीडियो- मिश्री मम कनिका मैनी तिवारी रिव्यू चायोस चाय मसाला
कनिका मैनी तिवारी- संस्थापक निदेशक, सी.ई.ओ
हमारी अगली मिश्री मम ‘एक महिला सेना’ कहावत पर भरोसा करती हैं। कनिका मैनी तिवारी तीन बच्चों की मां हैं और अमायरा नाम की ब्रांड की संस्थापक हैं जो बच्चों के एथनिक कपड़े बनाती हैं। इनका मकसद संतुष्ट ग्राहकों के साथ अच्छा रिश्ता बनाने का है।