मिश्री मम्स रिव्यू- कैडबरी डार्क मिल्क चॉकलेट (Mishry Mums Review: Cadbury Dark Milk Chocolate)
मिश्री मम कनिका मैनी तिवारी ने नई कैडबरी डार्क मिल्क चॉकलेट ट्राई की है। इस प्रोडक्ट को लेकर इनका यह कहना।
मिश्री मम और चॉकलेट पसंद करने वाली कनिका मैनी तिवारी ने कैडबरी डार्क मिल्क चॉकलेट ट्राई की है। इस प्रोडक्ट को लेकर हमारी मिश्री ममका यह कहना है।
विषय सूची
फर्स्टइंप्रेशन
कैडबरी डार्क मिल्क चॉकलेट अपनी सिग्नेचर बैंगनी रंग की पैकेजिंग में आती है। मल्टी पैकिंग के कारण चॉकलेट ताज़ा रहने में मदद मिलती है। चॉकलेट 99 रुपए की है और मुझे लगता है कि इसकी कीमत किफायती है।
कैडबरी डार्क मिल्क चॉकलेट
इसमें कोको का परफेक्ट मिश्रण है जिससे कड़वा-मीठा स्वादिष्ट स्वाद आता है।
कीमत- 99/- रुपए*
*कीमत रिव्यू के समय
टेस्टिंग सेशन
मुझे चॉकलेट बार का स्वाद अच्छा लगा है। इसमें कड़वा और मीठा स्वाद का बैलेंस बहुत अच्छे से है। यहां तक की इसका स्वाद मेरे बच्चों को भी अच्छा लगा है, आमतौर पर बच्चों को मीठी चॉकलेट पसंद आती है।
चॉकलेट पसंद करने के कारण मैं इस प्रोडक्ट की सलाह जरुर दूंगी। बड़ों के साथ-साथ यह चॉकलेट बच्चों के लिए भी परफेक्ट है।
कनिका मैनी तिवारी- संस्थापक निदेशक, सी.ई.ओ
हमारी अगली मिश्री मम ‘एक महिला सेना’ कहावत पर भरोसा करती हैं। कनिका मैनी तिवारी तीन बच्चों की मां हैं और अमायरा नाम की ब्रांड की संस्थापक हैं जो बच्चों के एथनिक कपड़े बनाती हैं। इनका मकसद संतुष्ट ग्राहकों के साथ अच्छा रिश्ता बनाने का है।