मिश्री मम्स रिव्यू- बिकानो दाल मखनी (रेडी-टू-ईट) (Mishry Mums Review: Bikano Dal Makhani Ready To Eat)
मिश्री मम स्मिता सूरी आनंद के द्वारा किया गया बिकानो दाल मखनी (रेडी-टू-ईट) रिव्यू यहां से पढ़ें।
स्मिता सूरी आनंद रिव्यू- बिकानो दाल मखनी (रेडी-टू-ईट)
हमारी मिश्री मम स्मिता सूरी आनंद ने बिकानो दाल मखनी (रेडी-टू-ईट) का रिव्यू किया है। इस प्रोडक्ट को लेकर इनका यह कहना है।
विषय सूची
फर्स्टइंप्रेशन
प्रोडक्ट की पैकेजिंग प्रीमियम है और पैकेट खोलना आसान है। जहां खुशबू ताज़ा है वहीं देखने में भी यह आकर्षक है। दाल मखनी की स्थिरता गाढ़ी है। यह 300 ग्राम का पैकेट 90/- रुपए* का है जो मेरे लिए वैल्यू फॉर मनी पिक है।
*कीमत रिव्यू के समय
यह भी पढ़ें- मिश्री रिव्यू- पारंपरिक रेडी-टू-ईट दाल मखनी
बिकानो दाल मखनी (रेडी-टू-ईट) (2 का पैक)
बिकानो दाल मखनी 300 ग्राम पैक में आती है जिसको चावल, रोटी या नान के साथ खा सकते हैं।
टेस्टिंग सेशन
बिकानो दाल मखनी वैसी नहीं है जैसी ‘मखनी’ की उम्मीद हम करते हैं। इसमें मसालों का दवाब इतना ज्यादा है कि इसमें आप दाल का स्वाद ले ही नहीं पाते हैं। इतने ज्यादा मसालों का इस्तेमाल करने के कारण दाल मखनी को खत्म करना मेरे और मेरे परिवार के लिए मुश्किल हो रहा था।
मेरी सलाह है कि दाल मखनी में आप कुछ बदलाव लेकर आएं जिससे इसका स्वाद बेहतर हो जाए क्योंकि यह जैसी है वैसे इसको खाने की सलाह मैं नहीं दूंगी। दुख की बात यह है कि इसमें हद से ज्यादा गरम मसाले होने के कारण यह प्रोडक्ट मुझे पसंद नहीं आया है। इस प्रोडक्ट की सलाह मैं किसी को नहीं दूंगी।
वीडियो- मिश्री मम स्मिता सूरी आनंद रिव्यू बिकानो दाल मखनी
मिश्री मम स्मिता सूरी आनंद – खेल परिधान डिजाइनर के बारे में
यह पोटर, परिधान डिजाइनर, खाना पसंद करने वाली और तीन बच्चों की मां हैं। स्मिता व्यस्त महिला हैं जिनको अपने दिन में कई तरह के रूप निभाने में मज़ा आता है। अपने परिवार की अच्छी सेहत का खास ध्यान रखने के साथ- साथ यह सही पोषण की मात्रा पर भी ध्यान देती हैं। यह आध्यात्मिकता और विचारधारा पर किताबें पढ़ना पसंद करती हैं और इस बात को मानती हैं कि अगर कोई व्यक्ति किसी रूप को चुनता है तो उस रूप में अपने आपको वास्तविकता में बदल सकता है।