मिश्री मम्स रिव्यू- एपिस हिमालय हनी (Mishry Mums Review: Apis Himalaya Honey)
एपिस हिमालया हनी में चीनी नहीं है। हमारी मिश्री मम पूजा दलाल ने इस प्रोडक्ट को ट्राई किया है और इनका यह कहना है।
शहद का इस्तेमाल कई सदियों से किया जा रहा है। यह एक ऐसी प्राकृतिक चीज़ है जो खराब नहीं होती है। मिश्री मम पूजा दलाल ने इस प्रोडक्ट को ट्राई किया है और ट्राई करने के बाद इनका यह कहना है।
संबंधित आर्टिकल- किस शहद ब्रांड में चीनी नहीं है?
विषय सूची
फर्स्टइंप्रेशन
एपिस हिमालय हनी 1 किलो के प्लास्टिक जार में आता है। मैं लगता है कि शहद का जार प्लास्टिक की जगह कांच का होता तो ज्यादा अच्छा होता। शहद दिखने में अच्छा है और इसकी स्थिरता भी अच्छी है। मुझे यह थोड़ा महंगा लगा है।
इसमें चीनी नहीं है और इसको फ्रिज में रखने की जरुरत नहीं है।
कीमत- 390/- रुपए*
*कीमत रिव्यू के समय
टेस्टिंग सेशन
मुझे शहद का टेस्ट अच्छा लगा है। मुझे लगता है कि टोस्ट पर शहद लगाकर खाना परफेक्ट रहेगा। इसकी मिठास परफेक्ट है। मैंने इसको अपने सलाद में भी शामिल किया है और बहुत अच्छे से काम किया है।
हालांकि इसकी कीमत थोड़ी ज्यादा है लेकिन फिर भी मुझे यह प्रोडक्ट अच्छा लगा है। मैं इस प्रोडक्ट की सलाह अपने दोस्तों को दूंगी।
पूजा दलाल- होम मेकर
पूजा दलाल घूमना, पढ़ना पसंद करती हैं और बहुत एक अच्छी कुक भी हैं। इन सभी के साथ यह दादी मां भी हैं। पूजा सेवानिवृत्त सेना अधिकारी की पत्नी हैं। यह अपनी जिंदगी का हर एक पल पूरी तरह से जीती हैं और हर पल को उत्सव की तरह मनाती हैं। इनके अनुसार उम्र सिर्फ नंबर है और जिंदगी के अनुभवों का मज़ा लेना ही असली मज़ा है। घूमने से इनके चेहरे पर मुस्कान आती है।