मिश्री मम्स रिव्यू- होल फूड बाजरा जाग्री कुकीज़ (Mishry Mum Reviews: Whole Foods Bajra Jaggery Cookies)
whole-foods-gluten-free-cookies-mishry

मिश्री मम्स रिव्यू- होल फूड बाजरा जाग्री कुकीज़ (Mishry Mum Reviews: Whole Foods Bajra Jaggery Cookies)

होल फूड बाजरा जाग्री का सिंपल बॉक्स कई फ्लेवर से भरपूर है। आइए देखते हैं मिश्री मम नेहा सक्सेना बग्गा का क्या कहना है।

मिश्री मम नेहा सक्सेना बग्गा ने होल फूड बाजरा जाग्री कुकीज़ का रिव्यू किया है। आइए देखते हैं इनका क्या कहना है।

फर्स्टइंप्रेशन

कुकीज़ बहुत सिंपल गत्ते के बॉक्स में आती हैं जिसपर लेबल लगा हुआ है। देखने पर ऐसा लगता है कि पैकेजिंग अधूरी है। मुझे नहीं लगता है कि बच्चें इसकी तरफ आएंगे क्योंकि इसकी पैकेजिंग बहुत आकर्षित नहीं है। हालांकि पैकेजिंग में प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं किया गया है जो एक अच्छी बात है। मार्किट में मौजूद बाकी ग्लूटेन फ्री प्रोडक्ट के मुकाबले इसका दाम किफायती है।

होल फूड्स एगलेस बाजरा- जाग्री (गुड़) कुकीज़ (शाकाहारी)

इसमें बाजरा, नारियल, गुड़ और राइस ब्रान ऑयल है। यह कुकीज़ स्वादिष्ट होने के साथ- साथ चाय के समय के लिए अच्छा ऑप्शन है जो लोग ग्लूटेन फ्री स्नैक्स ढूंढ रहे हैं।

कीमत- 125/- रुपए*

*कीमत रिव्यू के समय

*ऑनलाइन उपलब्ध नहीं है

टेस्टिंग सेशन

दिखने में कुकीज़ घर में बनाई हुई जैसा लगती हैं। मुझे लगता है कि बच्चें इसके करीब नहीं जाएंगे क्योंकि यह दिखने में आकर्षित नहीं है। यह दिखने में बिल्कुल भी फैंसी नहीं है। बाकी कुकीज़ के मुकाबले इसका टैक्शर थोड़ा सख्त है। जिन लोगों को नारियल पसंद है उन लोगों को इसका नारियल का फ्लेवर पसंद आएगा। व्यक्तिगत तौर पर मुझे चॉकलेट फ्लेवर ज्यादा पसंद है।

मिश्री मम्स रिव्यू- होल फूड बाजरा जाग्री कुकीज़
पूरा वीडियो नीचे से देखें।

मैं इस प्रोडक्ट से प्रभावित नहीं हूं। मैं इस प्रोडक्ट की सलाह उन लोगों को दूंगी जो ग्लूटेन फ्री, बिना अंडे और नारियल फ्लेवर की कुकीज़ की तलाश में हैं। जिन लोगों को नारियल फ्लेवर पसंद नहीं है उन लोगों को मैं इस प्रोडक्ट की सलाह नहीं दूंगी।

https://www.youtube.com/watch?v=dCJvOBqYpwk&feature=emb_logo

नेहा सक्सेना बग्गा-वेलनेस कोच
नेहा सक्सेना बग्गा वेलनेस कोच होने के साथ- साथ दो बच्चों की मां भी हैं। नेहा, लोगों के फिटनेस गोल पाने में मदद करती हैं। नेहा के हर काम में पैशन होता है। इनका सबसे बड़ा मिशन साफ और प्लास्टिक फ्री भारत है। इसके लिए यह अपने आस- पास गुरुग्राम में कई गतिविधियों में बच्चों को शामिल कर प्रयास करती हैं।

Subscribe to our Newsletter

0 0 votes
Article Rating
Notify of
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments