मिश्री मम्स रिव्यू- नॉर स्वीट कॉर्न वेज कप-ए-सूप (Mishry Mums Review: Knorr Sweet Corn Veg Cup-a-Soup)
नॉर स्वीट कॉर्न वेज सूप को लेकर हमारी मिश्री मम का क्या कहना है, यहां से जानें।
आइए देखते हैं नॉर स्वीट कॉर्न वेज सूप को लेकर मिश्री मम सौगात सिंह का क्या कहना है।
विषय सूची
फर्स्टइंप्रेशन
सूप की पैकेजिंग सिंपल है और पैक खोलना आसान है। पैक पर दी गई जानकारी साफ-साफ दी गई है जिनको फोलो करना बेहद आसान है। आपको बस पैक में दी गई सामग्री में 150 एमएल उबलता पानी मिलाना है और 1 मिनट के लिए इंतजार करें। इस प्रोडक्ट की कीमत 10 रुपए है जो किफायती है।
नॉर स्वीट कॉर्न वेज कप-ए-सूप
यह 100% असली सब्जियों से बना है और इसमें प्रिजर्वेटिव का इस्तेमाल नहीं किया गया है।
कीमत- 10/- रुपए*
*कीमत रिव्यू के समय
टेस्टिंग सेशन
यह सूप 100% असली सब्जियों से बना है। इसमें मसालों, स्वीट कॉर्न और सब्जियों का परफेक्ट मिश्रण है। मुझे यह सूप अच्छा लगा है।
सूप स्वादिष्ट है और इसकी कीमत भी किफायती है। सूप बनान आसान है और यह जल्दी बन जाता है। बिना किसी शक के साथ मैं इस प्रोडक्ट की सलाह दूंगी।
सौगात सिंह- होम मेकर
सौगात की दिन और रात अपने जुड़वा बच्चों की देख- रेख में निकल जाता है। अपने बच्चों की तरफ देखते ही ये खुशियों से भर जाती हैं। प्रोडक्ट को चुनते समय यह इस बात पर ध्यान देती हैं कि प्रोडक्ट बच्चों के लिए कितना अच्छा है और वो अपने बच्चों की किस तरह से शारीरिक और मानसिक सेहत का ध्यान रख सकती हैं। यह पशु और पक्षियों से भी प्रेम करती हैं।