हैप्पी एलीफेंट टी: #फर्स्टइंप्रेशन (Happy Elephant Tea – Assorted Flavors: #FirstImpressions)
हमने हैप्पी एलीफेंट टी (Happy Elephant Tea – Assorted Flavors) के कई फ्लेवर ट्राए किए हैं। इनको ट्राए करने का हमारा अनुभव कुछ ऐसा रहा है।
घर के पसंदीदा कोने में सुकून से चाय पीने से अच्छा और क्या हो सकता है। एक कप अच्छी और फ्लेवर से भरपूर चाय से पूरे दिन की थकान दूर हो जाती है। भारतीयों ने चाय के अलावा ग्रीन टी और ब्लैक टी को भी अपना लिया है। हमने हैप्पी एलीफेंट टी के 6 फ्लेवर ट्राए किए हैं और इनको लेकर हमारा यह कहना है।
विषय सूची
हैप्पी एलीफेंट टी (Happy Elephant Tea – Assorted Flavors) से जुड़ी जरुरी बातें
*पैकेजिंग पर दी गई जानकारी के अनुसार
- चाय पत्तियों को हाथों से चुना गया है।
- बॉक्स में 6 फ्लेवर के 60 टी बैग्स हैं।
- गिफ्ट बॉक्स सेट को बायो-डिग्रेडेबल हैंड मेड पेपर से बनाया गया है।
हैप्पी एलीफेंट टी (Happy Elephant Tea – Assorted Flavors)
इसकी अच्छी पैकेजिंग और ताज़ा फल के फ्लेवर इस बॉक्स को गिफ्टिंग का अच्छा ऑप्शन बनाते हैं।
कीमत- 470/- रुपए*
*कीमत रिव्यू के समय
#फर्स्टइंप्रेशन हैप्पी एलीफेंट टी
हैप्पी एलीफेंट टी हाथ से बनाए गए गुलाबी रंग के बॉक्स में आती हैं। इसका रंग बहुत अच्छा है जिसको आप गिफ्ट देने के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं। बॉक्स में 6 फ्लेवर हैं और दो तरह की चाय पत्ति हैं- ग्रीन टी की पत्तियां और ब्लैक टी की पत्तियां।
ब्लैक टी के फ्लेवर हैं- अर्ल ग्रे, चिया टी, पीच टी और मैंगो टी। ग्रीन टी के फ्लेवर हैं- पैशन फ्रूट टी और अनार चाय।
हमने सभी टी बैग्स को 2 मिनट तक गर्म पानी में डालकर रखा। सभी फ्लेवर को एक के बाद एक टेस्ट किया है ताकि सभी फ्लेवर का रिव्यू अच्छे से किया जा सके। फ्रूटी टाइप फ्लेवर टी की खुशबू ताज़ा है। सभी फ्लेवर की चाय पत्ति को पानी में डालने के बाद इनका फ्लेवर और भी हल्का हो जाता है।
मैंगो और पीच (आडू) टी फ्लेवर ही ऐसे फ्लेवर हैं जिनका अपना फल का फ्लेवर उभरकर आया है। सभी चाय का रंग सुंदर गोल्डन पीला है। चाय धुंधली नहीं है जिससे पता चलता है कि जो चाय पत्ति इस्तेमाल की गई है वो अच्छी क्वालिटी की है। हमें पीच (आडू) और मैंगो फ्लेवर सबसे अच्छे लगे हैं।
टी बैग्स को इस्तेमाल करने की बात करें तो इनको संभालना थोड़ा मुश्किल है क्योंकि इनमें धागे नहीं लगे हुए हैं। टी बैग्स पानी में डालने के बाद इनको चम्मच से निकालना पड़ता है। अगर आपको कोई दिक्कत नहीं है तो आप हाथों का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
पैक पर सामग्री से जुड़ी ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है। फ्लेवर से जुड़ी जानकारी भी नहीं दी गई है जैसे कि फलों का फ्लेवर असली फलों से लिए गए हैं या फिर आर्टिफिशियल/ प्राकृतिक फ्लेवर हैं। आहार से जुड़ी जानकारी भी पैक पर नहीं दी गई है।
चाय पसंद करने वाले लोगों के लिए यह एक अच्छा गिफ्टिंग ऑप्शन है।
*अगर आप हमारे रिव्यू से सेहमत हैं तो लाइक करें और अगर नहीं तो बताएं क्यों।
अगर आप कोई प्रोडक्ट रिव्यू करवाना चाहते हैं तो यहां बताएं।*फूड एंड बेवरेज में रोज़ाना कुछ न कुछ नया आता रहता है। हमारे रिव्यू आपको किचन का सामान खरीदनें में मदद करेंगे।
*हमारे रिव्यू निष्पक्ष हैं और रिव्यू के लिए सभी प्रोडक्ट हमारे द्वारा खरीदें गए हैं। इससे जुड़ी सारी जानकारी आप यहां से पढ़ सकते हैं।
*इस रिव्यू के लिए किसी भी ब्रांड ने स्पान्सर नहीं किया है। सभी खर्चा हमारे द्वारा किया गया है।