हल्दीराम मिनट खाना- दाल चावल: #फर्स्टइंप्रेशन (Haldiram’s Minute Khana Dal Chawal Review: #FirstImpressions)
हल्दीराम मिनट खाना में अब दाल-चावल भी शामिल हो गए हैं। क्या इस डिश की मदद से आपको होम स्टाइल स्वाद मिल सकता है?
घर में बनी दाल के ऊपर खुशबुदार घी और मिर्च का तड़का लगा हो तो खाने का स्वाद अपने आप बढ़ जाता है। और इस स्वादिष्ट दाल के साथ चावल मिल जाए तो क्या बात है। दाल-चावल और भी स्वादिष्ट बनाने के लिए इसके साथ आप अचार या फिर पापड़ भी साइड डिश की तरह खा सकते हैं। शायद आपके मुंह में पानी आ गया होगा। हल्दीराम मिनट खाना होमस्टाइल दाल चावल देने का वादा करता है। क्या यह अपना वादा पूरा कर पाते हैं?
छोले-चावल और राजमा-चावल में से आपको ज्यादा क्या पसंद है?
विषय सूची
हल्दीराम मिनट खाना- दाल चावल (Haldiram’s Minute Khana Dal Chawal) से जुड़ी जरुरी बातें
- इसमें दूध और गेंहू है।
- डिहाइड्रेटेड वजन- 90 ग्राम
- हाइड्रेटेड वजन- 290 ग्राम
- 100 ग्राम में 499.2 कैलोरी हैं।
- एक सर्विंग देता है।
हल्दीराम मिनट खाना- दाल चावल
यह उन लोगों के लिए अच्छा ऑप्शन है जिनका शेड्यूल व्यस्त रहता है और होमस्टाइल दाल-चावल खाना चाहते हैं।
कीमत- 70/- रुपए*
*कीमत रिव्यू के समय
#हल्दीराम मिनट खाना- दाल चावल
हल्दीराम मिनट खाना- दाल चावल को हमने पैक पर दी गई जानकारी के अनुसार बनाया है। यह अच्छे से बन गया है।
टिप- पानी डालते समय दाल-चावल अच्छे से मिक्स करें ताकि पानी हर जगह अच्छे से चला जाए। पैक में नैपकिन और चम्मच भी आती है।
हल्दीराम मिनट खाना- दाल चावल होमस्टाइल दाल चावल देने का वादा करता है। स्वाद की बात करें तो इसका स्वाद घर में बने दाल-चावल के करीब है। होम स्टाइल दाल चावल के मुकाबले हल्दीराम के दाल चावल ज्यादा मसालेदार हैं। फ्लेवर से भरपूर खाने में जीरा भी डाला गया है।
इसमें आप घी का तड़का भी लगा सकते हैं या फिर दाल-चावल को दही या अचार के साथ भी खा सकते हैं।
इसके अलावा और भी रेडी-टू-ई प्रोडक्ट के बारे में यहां से पढ़ें।
*अगर आप हमारे रिव्यू से सेहमत हैं तो लाइक करें और अगर नहीं तो बताएं क्यों।
अगर आप कोई प्रोडक्ट रिव्यू करवाना चाहते हैं तो यहां बताएं।*फूड एंड बेवरेज में रोज़ाना कुछ न कुछ नया आता रहता है। हमारे रिव्यू आपको किचन का सामान खरीदनें में मदद करेंगे।
*हमारे रिव्यू निष्पक्ष हैं और रिव्यू के लिए सभी प्रोडक्ट हमारे द्वारा खरीदें गए हैं। इससे जुड़ी सारी जानकारी आप यहां से पढ़ सकते हैं।
*इस रिव्यू के लिए किसी भी ब्रांड ने स्पान्सर नहीं किया है। सभी खर्चा हमारे द्वारा किया गया है।