हल्दीराम लाइट चिवड़ा: #फर्स्टइंप्रेशन (Haldiram’s Lite Chiwda: #FirstImpressions)
क्या आपको नमकीन उतनी ही पसंद है जितनी हमें पसंद है? हमने हल्दीराम लाइट चिवड़ा (Haldiram’s Lite Chiwda) ट्राए किया है और इस प्रोडक्ट के बारे में हमारा यह कहना है।
जब आप डाइट पर होते हैं तब आप हमेशा लो फैट स्नैक्स की तलाश में रहते हैं। कई कंपनी यह दावा करती हैं कि उनके स्नैक्स डाइट के लिए परफेक्ट हैं। लेकिन क्या ऐसा सच में है? क्या इन डाइट स्नैक्स को सच में डाइट के दौरान खा सकते हैं? हल्दीराम लाइट चिवड़ा भी डाइट स्नैक्स में शामिल है। इस रिव्यू की मदद से आप इसके टेस्ट के बारे में जान सकते हैं और क्या यह सच में ‘डाइट’ स्नैक्स है का जवाब भी ले सकते हैं।
स्नैक्स लिस्ट
हल्दीराम टी टाइम खरी
जैबसन्स चना जोर
होल फूड्स चना मलाई
स्नैक्स पिट मूरी इंडियन मसाला
विषय सूची
हल्दीराम लाइट चिवड़ा (Haldiram’s Lite Chiwda) से जुड़ी जरुरी बातें
*पैकेजिंग पर दी गई जानकारी के अनुसार
- इसमें ताड़ का तेल (palm oil) है।
- 100 ग्राम में 516 कैलोरी है।
- इसमें पके हुए चावल और चने की दाल का आटा है।
हल्दीराम लाइट चिवड़ा
इसमें क्रंची पके हुए नमकीन चावल हैं जो डाइट स्नैक्स तो नहीं हैं।
मात्रा- 150 ग्राम, कीमत- 30/- रुपए*
*कीमत रिव्यू के समय
#फर्स्टइंप्रेशन हल्दीराम लाइट चिवड़ा
हल्दीराम लाइट चिवड़ा में हल्का नमकीन फ्लेवर है। चावल क्रिस्पी और क्रंची हैं। सेव हल्के हैं। क्रंची नमकीन का मज़ा चाय के साथ ले सकते हैं या फिर भूख लगने पर भी चिवड़ा खा सकते हैं।
यह उन स्नैक्स में से भी है जिनको आप बिना पूरा सच जानें ‘डाइट’ नमकीन समझकर लेते हैं। इसमें दी गई सामग्री की लिस्ट में ताड़ का तेल (palm oil), शुगर पाउडर और स्टार्च है जो सेहतमंद सामग्री नहीं है। 100 ग्राम चिवड़ा से आपको 500 कैलोरी मिलती है।
स्वाद की बात करें तो इसमें कोई दिक्कत नहीं है। लेकिन अगर आप इसे सेहत और डाइट को ध्यान में रखते हुए खरीद रहे हैं तो दोबारा सोचिए।
*अगर आप हमारे रिव्यू से सेहमत हैं तो लाइक करें और अगर नहीं तो बताएं क्यों।
अगर आप कोई प्रोडक्ट रिव्यू करवाना चाहते हैं तो यहां बताएं।*फूड एंड बेवरेज में रोज़ाना कुछ न कुछ नया आता रहता है। हमारे रिव्यू आपको किचन का सामान खरीदनें में मदद करेंगे।
*हमारे रिव्यू निष्पक्ष हैं और रिव्यू के लिए सभी प्रोडक्ट हमारे द्वारा खरीदें गए हैं। इससे जुड़ी सारी जानकारी आप यहां से पढ़ सकते हैं।
*इस रिव्यू के लिए किसी भी ब्रांड ने स्पान्सर नहीं किया है। सभी खर्चा हमारे द्वारा किया गया है।