वीक्फील्ड कुकर केक मिक्स (वनीला): #फर्स्टइंप्रेशन (Weikfield’s Eggless Cooker Cake (Vanilla): #FirstImpressions)
कुकर केक मिक्स आपको घर की सुविधा में बिना ओवन की मदद से केक बनाने की सुविधा देता है। हमारा #फर्स्टइंप्रेशन वीक्फील्ड (Weikfield) कुकर केक मिक्स (वनीला) यहां से पढ़ सकते हैं।
किसी भी शुभ अवसर को मनाने के लिए केक सबकी पहली पसंद होती है। यह खासकर बच्चों के लिए अच्छी ट्रीट होती है। घर में बने डेजर्ट ज्यादा सुविधाजनक होते हैं। वीक्फील्ड (Weikfield) ने इसी सुविधा को ध्यान में रखा है और बिना अंडे वाले केक मिक्स लेकर आया है जिनको आप बिना ओवन की मदद से कुकर में बना सकते हैं। 30 मिनट के अंदर आपका केक तैयार हो जाता है और इसे आप अपनी पसंद से सजाकर मज़े से खा सकते हैं। दिवाली 2019 पर हम आपके लिए लड्डू, गुलाब जामुन, कुल्फी, रबड़ी, चॉकलेट कुकर केक, खुरमा, बर्फी और चॉकलेट का रिव्यू लेकर आए हैं।
इस साल मिश्री पर हम आपके लिए ऐसे गिफ्ट की लिस्ट लेकर आएं हैं जो सामान्य गिफ्ट से थोड़े हटकर हैं और जिनको आप ज्यादा मात्रा में भी खरीद सकते हैं। हमारी सलाह हमेशा की तरह भरोसेमंद है क्योंकि यह सभी गिफ्ट हमारे द्वारा रिव्यू किए जाते हैं और हमारे अनुभव के आधार पर ही आपको सलाह दी जाती है।
विषय सूची
वीक्फील्ड (Weikfield) कुकर केक मिक्स (वनीला) से जुड़ी जरुरी बातें
*पैकेजिंग पर दी गई जानकारी के अनुसार।
- इसमें वेजिटेबल ऑयल और रंग डाले गए हैं।
- इसमें दूध और गर्म प्रोडक्ट इस्तेमाल किए गए हैं इसलिए ग्लूटेन से गुजर रहे लोगों को इसका सेवन नहीं करना चाहिए।
- इसमें प्राकृतिक और आर्टिफिशियल फ्लेवर (वनीला) इस्तेमाल किए गए हैं।
- इसमें गेंहू का इस्तेमाल किया गया है।
वीक्फील्ड (Weikfield) कुकर केक मिक्स (वनीला)
वीक्फील्ड (Weikfield) कुकर केक मिक्स (वनीला) बिना अंडे का कुकर केक मिक्स है और यह जल्दी से बन जाता है।
मात्रा- 175 ग्राम, कीमत- 95/- रुपए*
*रिव्यू के समय
वीक्फील्ड (Weikfield) कुकर केक मिक्स (वनीला) बनाने की सामग्री
कुकर केक को बनाने के लिए पैकेजिंग पर जानकारी दी गई है। केक को आप 4 आसान स्टेप्स की मदद से बना सकते हैं लेकिन उससे पहले इसे बनाने के लिए आपको क्या- क्या चाहिए उसकी जानकारी प्राप्त कर लेते हैं।
- प्रेशर कुकर (कम से कम 3 लीटर)
- 1 चम्मच तेल
- 100 एमएल दूध
वीक्फील्ड (Weikfield) कुकर केक मिक्स (वनीला) बनाने की विधि
- बर्तन को कुकर में रखें और कुकर में 3 सीएम तक पानी डालें।
- कुकर को गर्म करना शुरु करें और बर्तन पर तेल और गेंहू का आटा डालें।
- तेल, दूध और केक पाउडर को अलग बर्तन में मिक्स करें और 3 मिनट कर मिलाएं जबतक स्मूद स्थिरता नहीं आ जाती है।
- अब कुकर में रखने में वाले बर्तन में जो घोल बनाया है उसको बर्तन में डालें और कुकर को बिना सीटे के 30 मिनट कर गैस पर रख दें।
- अब कुकर को खोलें और भाप को बाहर निकलने दें। अब केक बैक हो चुका है और इसे बाहर निकाल लें।
#फर्स्टइंप्रेशन वीक्फील्ड (Weikfield) कुकर केक मिक्स (वनीला)
वीक्फील्ड (Weikfield) कुकर केक मिक्स (वनीला) अच्छ से बन गया। पैकेजिंग पर दी गई जानकारी के अनुसार कुकर केक को बनाया गया है और इसमें इस्तेमाल होने वाली सामग्री किचन में आसानी से उपलब्ध होती है।
यह भी पढ़ें- दिवाली 2019 डेजर्ट- बेस्ट इंस्टेंट डेजर्ट मिक्स त्योहार के लिए।
प्लेन वनीला का फ्लेवर में बैलेंस मिठास है। हम आपको इस केक को ऐसा ही खाने की सलाह नहीं देते हैं। इसको आप कोई और डेजर्ट का बेस बना सकते हैं जैसे कि ट्राइफल या फिर इसके ऊपर क्रीम और फल डालकर भी खा सकते हैं। प्लेन वनीला के फैन होने के बावजूद आपको यह सिर्फ ऐसा ही पसंद नहीं आएगा।
टैक्शर की बात करें तो अगर यह और सोफ्ट बनकर आता तो हमें यह और भी अच्छा लगता। यह एक अजीब सा चिपचिपा था, लेकिन फिर भी स्वादिष्ट था।
अगर आप हमारे रिव्यू से सेहमत हैं तो लाइक करें और अगर नहीं तो बताएं क्यों। अगर आप कोई प्रोडक्ट रिव्यू करवाना चाहते हैं तो यहां बताएं।
फूड एंड बेवरेज में रोज़ाना कुछ न कुछ नया आता रहता है। हमारे रिव्यू आपको किचन का सामान खरीदनें में मदद करेंगे। हमारे रिव्यू निष्पक्ष हैं और रिव्यू के लिए सभी प्रोडक्ट हमारे द्वारा खरीदें गए हैं। इससे जुड़ी सारी जानकारी आप यहां से पढ़ सकते हैं।