हमें पहले यह आटा मेकर अच्छा लगा, फिर…#फर्स्टइंप्रेशन (We loved this Atta-maker At First, Then… #FirstImpressions)
आटा मेकर जो सिर्फ 300 रुपए का है, इसे तो ट्राए करना बनता है।
मिश्री में हमें विचित्र किचन टूल्स पसंद हैं। और जब यह सुविधाजनक और किफायती होते हैं तो हमें यह और भी अच्छे लगते हैं। जिस काम में लोगों को सबसे ज्यादा मदद की जरुरत होती है वो है आटा लगाने में। इसमें समय और मेहनत तो लगती है, साथ ही गीले आटे को हाथ में लगाना पड़ता है। जो किचन टूल आपको आटा लगाने में मदद कर सकता है उसको एक बार ट्राए करना तो बनता है।
इस बार हमने #फर्स्टइंप्रेशन के लिए आटा मेकर को चुना है। केटसाल प्लास्टिक ऑटोमेटिक आटा मेकर ऑनलाइन वेबसाइट पर काफी पॉपुलर है और इसकी कीमत भी सामान्य है। लेकिन क्या यह सच में आटा लगाने के काम को आसान कर देगा।
विषय सूची
केटसाल प्लास्टिक ऑटोमेटिक आटा मेकर से जुड़ी जरुरी बातें
- आटा लगाना और हाथ गंदे करने की अब जरुरत नहीं है। विक्रेता का दावा है ‘क्वालिटी किचन एसीसरी’ जो आपको रोटी बनाने के लिए परफेक्ट आटा लगाने में मदद करेगा।
- इसको साफ करना आसान है।
- यह कम समय लेता है।
- इसको इस्तेमाल करना आसान है।
केटसाल प्लास्टिक ऑटोमेटिक आटा मेकर
बिना हाथ गंदे किए अब आप आसान तरीके से रोटी के लिए आटा तैयार कर सकते हैं।
कीमत- 279/- रुपए*
*रिव्यू के समय
#फर्स्टइंप्रेशन केटसाल प्लास्टिक ऑटोमेटिक आटा मेकर
सबसे पहले हमें आटा मेकर में क्या पसंद आया है। यह छोटा और किफायती है। आटा मेकर के काम करने का तरीका बहुत आसान है। इसमें आटा और पानी को डालें और ढक्कन बंद कर दें। इसके बाद प्लास्टिक की ब्लेड को सीधी और उल्टी तरफ घुमाएं और आटे को अपने हिसाब से लगाएं। इसकी पूरी बॉडी प्लास्टिक से बनी हुई है। इसमें कोई भी नूकीली चीज नहीं है जिससे इसको साफ करना आसान हो जाता है।
लेकिन यहां एक दिक्कत भी है- केटसाल प्लास्टिक ऑटोमेटिक आटा मेकर ने शुरुआत तो बहुत अच्छी की लेकिन जैसे- जैसे आटा लगने लगा यह आटे का बोझ सह नही सका। जब आप सबसे पहले आटा और पानी डालते हैं तब यह अच्छे से सब मिक्स कर देता है। लेकिन जैसे ही आटा गाढ़ा होने लगता है, आटा मेकर को प्रेशर के हाथ घूमाना पड़ता है और साथ ही इसको नीचे से मजबूती के साथ पकड़ना पड़ता है क्योंकि हर बार नॉब घूमाते समय आटा मेकर भी घूमने लगता है। हमने दो बार इसको इस्तेमाल किया और आखिर में हमें आटा को बाहर निकालकर, फाइनल तरीके से आटा लगाना पड़ा है। आटा मेकर 60-70% तक काम कर देता है लेकिन बाकी का सारा काम आपको अपने हाथों से करना पड़ता है।
वीडियो- आटा मेकर काम कैसे करता है यहां देखें
क्या हाथ के मुकाबले आटा मेकर से आटा जल्दी लगता है? हम कहेगें कि दोनों में बराबर समय लगता है।
क्या यह ज्यादा सेहतमंद है? शायद। क्योंकि आप कम समय के लिए आटा को हाथ लगाते हैं।
अगर इसका आटा लगाने वाला डिब्बा ज्यादा मजबूत होता तो शायद यह आटा लगाने का अच्छा ऑप्शन बन सकता था।
आखिर में, हमारी तलाश अच्छे आटा मेकर (फैंसी फूड प्रोसेसर नहीं) को लेकर जारी है।
अगर आप हमारे रिव्यू से सेहमत हैं तो लाइक करें और अगर नहीं तो बताएं क्यों। अगर आप कोई प्रोडक्ट रिव्यू करवाना चाहते हैं तो यहां बताएं।
फूड एंड बेवरेज में रोज़ाना कुछ न कुछ नया आता रहता है। हमारे रिव्यू आपको किचन का सामान खरीदनें में मदद करेंगे। हमारे रिव्यू निष्पक्ष हैं और रिव्यू के लिए सभी प्रोडक्ट हमारे द्वारा खरीदें गए हैं। इससे जुड़ी सारी जानकारी आप यहां से पढ़ सकते हैं।