वीबा चॉकलेट फज टोपिंग: #फर्स्टइंप्रेशन (Veeba’s Chocolate Fudge Topping: #FirstImpressions)
वीबा के द्वारा चॉकलेट फज टोपिंग लाई गई है जो गाढ़ी और चॉकलेटी है जिसको मीठा खाने की इच्छा को पूरा करने के लिए बनाया गया है।
वीबा को स्प्रेड और टोपिंग के लिए जाना जाता है। वीबा का नया चॉकलेट फज टोपिंग प्योर कोको से बनाया गया है और ब्रांड इस बात का दावा करती है कि इससे लोगों को कड़वा- मीठा चॉकलेटी स्वाद मिलेगा जो पहले कभी नहीं मिला होगा। इसमें कोई शक की बात नहीं है कि चॉकलेट सभी को पसंद है। क्या वीबा का न्यू चॉकलेट फज टोपिंग कड़वे-मीठे चॉकलेट फ्लेवर खाने की इच्छा को पूरा कर पाएगा, आइए पता लगाते हैं।
विषय सूची
वीबा चॉकलेट फज टोपिंग से जुड़ी जरुरी बातें (सिंथेटिक सिरप)
- 100 ग्राम टोपिंग में 307.91 किलो कैलोरी है।
- यह ट्रांस फैट फ्री है।
- 100 ग्राम में लगभग 47.69 ग्राम चीनी है।
- इसमें फ्लेवर मिलाए गए हैं।
- इसमें अनुमित प्रेज़रवेटिव और स्टेबलाइजर्स मौजूद हैं।
इसको खाकर आपको कड़वा- मीठा चॉकलेटी स्वाद मिलेगा जो पहले कभी नहीं मिला होगा।
मात्रा- 380 ग्राम, कीमत- 149/- रुपए*
*रिव्यू के समय
#फर्स्टइंप्रेशन- वीबा चॉकलेट फज टोपिंग
चॉकलेट फज सिरप को मज़ेदार तरीके से इस्तेमाल करने के कई तरीके हैं। इसको आप मिल्कशेक, स्मूदी या फिर डेजर्ट पर एक चम्मच डालकर खा सकते हैं। हमने वीबा चॉकलेट फज टोपिंग जो प्योर कोको से बना हुआ है। इसको हमने तीन तरीके से टेस्ट किया है- मदर डेयरी फ्रेंच वेनिला आइक्रीम के ऊपर, सोफ्ट बादाम की ब्रेड के साथ और यह जैसा है वैसे ही टेस्ट किया है। तीनों तरीकों से टेस्ट करने के बाद हमें यह लगा कि चॉकलेट फज सिरप, जितनी कीमत का है वो जायज है। यह गाढ़ा, चॉकलेटी और गहरे ब्राउन रंग का है।
स्वाद की बात करें तो यह हमें हल्का सा ज्यादा मीठा लगा है। लेकिन यह बहुत बुरी बात नहीं है। अगर आप सिर्फ इसको मिल्कशेक और स्मूदी में मीठे की तरह इस्तेमाल कर रहे हैं तो यह परफेक्ट है। लेकिन अगर आप सिरप को उस चीज के साथ खा रहे हैं जो पहले से ही मीठी है तो आपको सबकुछ बहुत मीठा लगेगा। ऐसा होने पर हमने सिरप की कम मात्रा को इस्तेमाल किया लेकिन ऐसा करने पर चॉकलेट का स्वाद नहीं आता है। इसलिए जब आप यह प्रोडक्ट ट्राए कर रहे हैं तो आप इसे अलग- अलग चीजों के साथ अलग- अलग मात्रा में इस्तेमाल करें और यह देखें कि यह किसके साथ परफेक्ट है।
इस सिरप को पूरी तरह से देखा जाए तो यह ठीक है। यह गाढ़ा है, चीनी के दाने छोटे गैं जिससे यह पता चलता है यह कि सिरप घुरदुरा नहीं है और इसका टैक्शर क्रीमी है।
अगर आप हमारे रिव्यू से सेहमत हैं तो लाइक करें और अगर नहीं तो बताएं क्यों। अगर आप कोई प्रोडक्ट रिव्यू करवाना चाहते हैं तो यहां बताएं।
फूड एंड बेवरेज में रोज़ाना कुछ न कुछ नया आता रहता है। हमारे रिव्यू आपको किचन का सामान खरीदनें में मदद करेंगे। हमारे रिव्यू निष्पक्ष हैं और रिव्यू के लिए सभी प्रोडक्ट हमारे द्वारा खरीदें गए हैं। इससे जुड़ी सारी जानकारी आप यहां से पढ़ सकते हैं।