अर्बन प्लैटर जाग्री चना: #फर्स्टइंप्रेशन (Urban Platter Jaggery Chana: #FirstImpressions)
अच्छे और पुराने गुड़ चने ने फैंसी तरीके से वापसी कर ली है। क्या इसका स्वाद हमारे मुंह में लंबे समय के लिए रह पाएगा?
सर्दियों में गुड़- चना खाने के फायदे को लेकर दादी- नानी अकसर कहा करती हैं। ऐसा क्यों है? गुड़ कई सारे मिनरल्स से भरपूर होता है जो प्रोसेसड चीनी में नहीं मिलते हैं। गुड़ को लेकर यह भी कहा जाता है कि यह आपके शरीर की गर्मी और इम्यूनिटी बढ़ाने में मदद करता है। इसके साथ ही गुड़- चना लंबे समय के लिए पेट भरा रखने में भी मदद करता है। अर्बन प्लैटर जाग्री चना में गुड़ और चने की अच्छाई को एक साथ लाया गया है। आइए देखते हैं कि इसका स्वाद कैसा है।
विषय सूची
अर्बन प्लैटर जाग्री चना (Urban Platter Jaggery Chana) से जुड़ी जरुरी बातें
*पैकेजिंग पर दी गई जानकारी के अनुसार
- इसमें प्रेज़रवेटिव नहीं डाले गए हैं।
- इसमें रंग और फ्लेवर भी नहीं मिलाए गए हैं।
- इस प्रोडक्ट की शेल्फ लाइफ 9 महीने की है।
अर्बन प्लैटर जाग्री चना
यह सर्दियों का स्नैक्स है जिसमें खास बात कहीं गुम गई है।
कीमत- 225/- रुपए*
*कीमत रिव्यू के समय
#फर्स्टइंप्रेशन अर्बन प्लैटर जाग्री चना
इस बार फर्स्टइंप्रेशन के लिए हमने अर्बन प्लैटर जाग्री चना को चुना है।
जितना उत्सुक हम इस प्रोडक्ट को चखने के लिए थे वो सारी उत्सुकता इसको चखने के बाद चली गई। रोस्टिड चना का स्वाद सोचने के मुकाबले से थोड़ा ज्यादा कड़वा है।
बाहर से गुड़ मखमली होने की जगह सूखा है। इसके अलावा गुड़ और चने के बीच बैलेंस बिल्कुल भी नहीं है।
अर्बन प्लैटर का 200 ग्राम गुड़ चना 225/- रुपए का है जो किफायती तो बिल्कुल भी नहीं है।
इस तरह के स्नैक्स का आइडिया सर्दियों के लिए अच्छा होता है। लेकिन हमें इसमें फ्लेवर और टैक्शर की कमी लगी जिसके बाद इसको खाने का पूरा अनुभव हमारा अच्छा नहीं रहा है।
अगर आप हमारे रिव्यू से सेहमत हैं तो लाइक करें और अगर नहीं तो बताएं क्यों।
अगर आप कोई प्रोडक्ट रिव्यू करवाना चाहते हैं तो यहां बताएं।*फूड एंड बेवरेज में रोज़ाना कुछ न कुछ नया आता रहता है। हमारे रिव्यू आपको किचन का सामान खरीदनें में मदद करेंगे।
*हमारे रिव्यू निष्पक्ष हैं और रिव्यू के लिए सभी प्रोडक्ट हमारे द्वारा खरीदें गए हैं। इससे जुड़ी सारी जानकारी आप यहां से पढ़ सकते हैं।
*इस रिव्यू के लिए किसी भी ब्रांड ने स्पान्सर नहीं किया है। सभी खर्चा हमारे द्वारा किया गया है।