&स्टिरड कॉकटेल मिक्स: #फर्स्टइंप्रेशन (&Stirred Cocktail Mix: #FirstImpressions)
कॉकटेल के बिना पार्टी अधूरी होती है इसलिए &स्टिरड (&Stirred) कॉकटेल मिक्स आपकी पार्टी को पूरा करने के लिए यह मिक्स लेकर आया है।
अगर आप इस त्योहार के मौसम में सिंपल कॉकटेल और मॉकटेल की तलाश में हैं तो &स्टिरड (&Stirred) के पास इसका जवाब हो सकता है। &स्टिरड आपके लिए कई तरह की कॉकटेल मिक्स लेकर आया है जिसमें सिर्फ आपको पानी, बर्फ और अपनी पसंद की अल्कोहॉल को मिलाना है। और ऐसा करने से आपके पास सिर्फ कुछ मिनटों में ब्लडी मैरी, मोजिटो, कॉस्मोपॉलिटन और यहां तक कि मार्गरीटा भी तैयार है। आपको बार- बार ड्रिंक को हिलाने, मिलाने की परेशानी भी नहीं होगी। अभी &स्टिरड क्लासिक कॉकटेल की रेंज लेकर आया है। इस त्योहरा के मौसम में अगर आप अपने पार्टी की लिस्ट में पुरानी अच्छी कॉकटेल लाना चाहते हैं तो यहां से डीआईवाए (DIY) कॉकटेल के अनुभव के बारे में जरुर पढ़ें।
इस साल मिश्री पर हम आपके लिए ऐसे गिफ्ट की लिस्ट लेकर आएं हैं जो सामान्य गिफ्ट से थोड़े हटकर हैं और जिनको आप ज्यादा मात्रा में भी खरीद सकते हैं। हमारी सलाह हमेशा की तरह भरोसेमंद है क्योंकि यह सभी गिफ्ट हमारे द्वारा रिव्यू किए जाते हैं और हमारे अनुभव के आधार पर ही आपको सलाह दी जाती है।
विषय सूची
&स्टिरड (&Stirred) कॉकटेल मिक्स से जुड़ी जरुरी बातें
- हर 1 पैकेट से 1 बार पीने की कॉकटेल बनती है।
- यह प्री- मिक्स फ्लेवर हैं। इसमें आपको सिर्फ पानी/ अल्कोहॉल और बर्फ मिलानी है।
- बहुत ठंडा करने के बाद इन ड्रिंक्स का स्वाद ज्यादा अच्छा आता है।
कॉकटेल पार्टी की जान होती है और अब आप इन्हें अपने घर की सुविधा में मज़े से पी सकते हैं।
मात्रा- 4 का पैक
&स्टिरड कॉकटेल मिक्स के फ्लेवर
1. ब्लडी मैरी
यह क्लासिक कॉकटेल है जो टमाटर, काली मिर्च, नींबू, नमक और इसके साथ ही वोडका के साथ अच्छी लगती है।
संबंधित आर्टिकल
बेस्ट पार्टी स्नैक्स- मिश्री के द्वारा फ्राइड एंड टेस्टिड।
इस कॉकटेल को स्वादिष्टि कहा जा सकता है। सभी फ्लेवर एकदम सही हैं। ब्लडी मैरी कॉकटेल को बनाना आसान नहीं है। यहां तक की बेस्ट बारटेंडर इसके स्वाद को अच्छे से नहीं ला पाते हैं। लेकिन यहां ऐसा नहीं है। अगर आप टोमेटो- जूसी- क्लासिक ड्रिंक के फैन हैं तो आपको यह इसकी सुविधाजनक खूबी के कारण भी अच्छी लगेगी। हमने इसको दोनों तरीकों से- अल्कोहॉल के साथ और बिना अल्कोहॉल के ट्राए किया है और दोनों तरीकों से हमें यह अच्छी लगी है।
2. मोजिटो
यह क्लासिक मेल नींबू, मिंट और शुगर को फ्लेवर से भरपूर मॉकटेल या फिर रम कॉकटेल और भी फ्लेवर से भरपूर बना देगी।
यह ब्लडी मैरी से बिल्कुल उलटी है इसका मतलब है यह हमें अच्छी नहीं लगी है। सफेद रम के साथ और बिना रम के हमें यह अच्छी नहीं लगी क्योंकि मोजिटो के फ्लेवर बाहर निकलकर नहीं आएं हैं। यह ड्रिंक बार टेंडर के द्वारा बनाई गई ड्रिंक का मुकाबला नहीं कर सकती है।
3. मार्गरीटा
इसको टकीला के साथ मिक्स कर ज्यादा अच्छी लगती है। इस कॉकटेल में नींबू, ऑरेंज और शुगर को परफेक्ट मात्रा में डाला गया है जो पारंपरिक मार्गरीटा का स्वाद देती है।
4. कॉस्मोपॉलिटन
इसमें क्रेनबैरी, नींबू औ ऑरेंज डाले गए हैं और यह वोडका के साथ सबसे अच्छी लगती है।
कॉस्मोपॉलिटन मिक्स मॉकटेल की जगह कॉकटेल का काम ज्यादा अच्छा करती है। इसकी मिठास को काटने के लिए आपको वोडका चाहिए नहीं तो यह ड्रिंक बहुत मीठी हो जाएगी। वोडका के मिलाना से यह ड्रिंक पार्टी के अच्छी बन जाती है।
#फर्स्टइंप्रेशन &स्टिरड कॉकटेल मिक्स
&स्टिरड कॉकटेल मिक्स जैसे प्रोडक्ट की खास बात यह है कि यह आपको घर की सुविधा में बिना बार टेंडर के कॉकटेल और मॉकटेल का मज़ा देती है। एक बार टेंडर को बुलाए बिना आप घर में बहुत सामान्य कीमत से कॉकटेल और मॉकटेल बना सकते हैं। 4 से 6 लोगों के लिए आप आराम से यह ड्रिंक्स बना सकते हैं। इसके साथ ही आपको ड्रिंक्स में फ्लेवर भी मिल जाते हैं।
त्योहार के मौसम के लिए यह अच्छा और नया प्रोडक्ट है।
अगर आप हमारे रिव्यू से सेहमत हैं तो लाइक करें और अगर नहीं तो बताएं क्यों। अगर आप कोई प्रोडक्ट रिव्यू करवाना चाहते हैं तो यहां बताएं।
फूड एंड बेवरेज में रोज़ाना कुछ न कुछ नया आता रहता है। हमारे रिव्यू आपको किचन का सामान खरीदनें में मदद करेंगे। हमारे रिव्यू निष्पक्ष हैं और रिव्यू के लिए सभी प्रोडक्ट हमारे द्वारा खरीदें गए हैं। इससे जुड़ी सारी जानकारी आप यहां से पढ़ सकते हैं।