स्प्रिग 100% ग्रीन टी विद तुलसी (Sprig’s 100% Green Tea With Tulsi)
Sprig Tea Green Tea With Tulsi Review

स्प्रिग 100% ग्रीन टी विद तुलसी (Sprig’s 100% Green Tea With Tulsi)

ग्रीन टी का एक कप सेहतमंद एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होता है। इस बार हमने स्प्रिग 100% ग्रीन टी विद तुलसी (Sprig’s 100% Green Tea With Tulsi) का रिव्यू किया है, यह हर्बल मिक्स है जिसने ग्राहकों को स्वाद और सेहत देने का दावा किया है।

हम आपके लिए फिर एक बार और ग्रीन टी का रिव्यू लेकर आए हैं। स्प्रिग 100% ग्रीन टी विद तुलसी ने दावा किया है कि इसमें प्राकृतिक फ्लेवर और तुलसी के पत्तों की अच्छाई है। ग्रीन टी को कोल्ड क्राफ्टिंग तकनीक से बनाया गया है। ग्रीन टी के पाउच में नाज़ुक ग्रीन टी पत्तियों और ताज़ा तुलसी के पत्तों के जूस से पाउडर बनाया गया है। एंटीऑक्सीडेंट और जीरो कैलोरी से भरपूर ग्रीन टी बनाने के लिए आपको बस इस पाउडर को गर्म या ठंडे पानी में मिक्स करना है। इसके बारे में और अधिक जानने के लिए हमने इस प्रोडक्ट का रिव्यू किया है। इसको टेस्ट करने के बाद हमें यह पता चला।

स्प्रिग 100% ग्रीन टी विद तुलसी (Sprig’s 100% Green Tea With Tulsi) से जुड़ी जरुरी बातें

*पैकेजिंग पर दी गई जानकारी के अनुसार

  1. असली पोषण रह जाने वाली तकनीक का इस्तेमाल किया गया है।
  2. इसको ग्रीन टी और तुलसी की ताज़ा पत्तियों से बनाया गया है।
  3. पाउडर डालने के बाद छानने की या हिलाने की जरुरत नहीं है।
  4. इसमें कोई आर्टिफिशियल फिलर्स, रंग, फ्लेवर और प्रेज़रवेटिव नहीं डाले गए हैं।
  5. उबलते हुए पानी में ग्रीन टी को ना बनाएं।

स्प्रिग 100% ग्रीन टी विद तुलसी, 25 पाउच

ग्रीन टी और तुलसी के एक साथ आने से फायदे ज्यादा हो जाते हैं।

कीमत- 179/ रुपए*

*कीमत रिव्यू के समय

स्प्रिग 100% ग्रीन टी विद तुलसी को कैसे इस्तेमाल करें

*पैकेजिंग पर दी गई जानकारी के अनुसार

गर्म चाय

पानी गर्म करें (50-80℃) और पाउच में दी गई सामग्री को डालें।

ठंडी चाय

पाउच में दी गई सामग्री के ऊपर गर्म पानी डालें और फिर बर्फ के गिलास में डालें।

#फर्स्टइंप्रेशन- स्प्रिग 100% ग्रीन टी विद तुलसी

स्प्रिग 100% ग्रीन टी विद तुलसी की पैकेजिंग बहुत दिलचस्प है। यह बैंगनी रंग की पैकेजिंग में है जिससे यह प्रीमियम लगता है।

Sprig’s 100% Green Tea With Tulsi
यह बैंगनी रंग की पैकेजिंग में है जिससे यह प्रीमियम लगता है।

स्प्रिग 100% ग्रीन टी विद तुलसी को गर्म पानी में डालने के बाद तुलसी की खुशबू आती है। इसको टेस्ट करने से आपको ताज़ा फ्लेवर मिलेंगे क्योंकि इसमें आर्टिफिशियल रंग और प्रेज़रवेटिव नहीं डाले गए हैं। इसमें कड़वाहट नहीं है जो कभी- कभी ग्रीन टी की याद दिलाती है (ऐसा ज्यादा उबालने से भी हो सकता है)।

Sprig’s 100% Green Tea With Tulsi
इसमें कड़वाहट नहीं है जो कभी- कभी ग्रीन टी की याद दिलाती है।

स्प्रिग 100% ग्रीन टी विद तुलसी में तुलसी का फ्लेवर है, शुरु से लेकर आखिर तक आपको तुलसी का फ्लेवर मिलेगा। इसको पीकर लगता है कि तुलसी की ताज़ा पत्तियों की खुशबू ले रहे हैं और इनको टेस्ट भी कर रहे हैं। हमने इसको बिना शहद या नींबू के ट्राए किया है, यह जैसी है वैसे ही इसको टेस्ट किया है।

Sprig’s 100% Green Tea With Tulsi
हमने इसको बिना शहद या नींबू के ट्राए किया है।

हमने इसको गर्म पानी से बनाया है। हालांकि पैकेजिंग पर दी गई जानकारी में कहा गया है कि आप इसको ठंडे पानी में भी बना सकते हैं जैसे कि आइस्ड टी (iced tea)।

कीमत की बात करें तो यह थोड़ी महंगी है। लेकिन आपको 8/- रुपए (एक पाउच) में सुविधा और क्वालिटी मिलती है। जरुरी नहीं है कि स्प्रिग 100% ग्रीन टी विद तुलसी सभी को पसंद आए।

स्प्रिग 100% ग्रीन टी विद तुलसी से एक गर्म कप चाय मिलती है। अगर आपको सर्दी के मौसम में नई तरह की ग्रीन टी को टेस्ट करना है तो यह एक अच्छा ऑप्शन है। वो लोग इसको ट्राए कर सकते हैं जो अकसर व्यस्त रहते हैं।

अगर आप हमारे रिव्यू से सेहमत हैं तो लाइक करें और अगर नहीं तो बताएं क्यों। अगर आप कोई प्रोडक्ट रिव्यू करवाना चाहते हैं तो यहां बताएं।

फूड एंड बेवरेज में रोज़ाना कुछ न कुछ नया आता रहता है। हमारे रिव्यू आपको किचन का सामान खरीदनें में मदद करेंगे। हमारे रिव्यू निष्पक्ष हैं और रिव्यू के लिए सभी प्रोडक्ट हमारे द्वारा खरीदें गए हैं। इससे जुड़ी सारी जानकारी आप यहां से पढ़ सकते हैं।

Subscribe to our Newsletter

0 0 votes
Article Rating
Notify of
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments