प्लेस ऑफ ओरिजन के द्वारा स्नैक्स: #फर्स्टइंप्रेशन (Snacks By Place Of Origin: #FirstImpressions)
place-of-origin-snacks

प्लेस ऑफ ओरिजन के द्वारा स्नैक्स: #फर्स्टइंप्रेशन (Snacks By Place Of Origin: #FirstImpressions)

प्लेस ऑफ ओरिजन के द्वारा स्नैक्स लाए गए हैं। हमें यह स्नैक्स दिल्ली-एनसीआर के प्रीमियम स्टोर में 65 ग्राम के दोबारा पैक हो जाने वाले पैकेजिंग में मिले हैं। हालांकि इसके कई सारे फ्लेवर उपलब्ध हैं लेकिन हमने 3 फ्लेवर को अपने #फर्स्टइंप्रेशन में शामिल किया है।

ऑनलाइन और पॉपुलर फूड स्टार्ट- अप जिसका नाम प्लेस ऑफ ओरिजन है, पूरे देश में फूड बेचने के लिए जाना जाता है। साथ ही यह पारंपरिक, रिजनल स्नैक्स और स्वीट के लिए भी कॉफी पॉपुलर है। इस ब्रांड की पैक्ड स्नैक्स की काफी सारे प्रोडक्ट हैं। हमें यह स्नैक्स दिल्ली-एनसीआर के प्रीमियम स्टोर में 65 ग्राम के दोबारा पैक हो जाने वाले पैकेजिंग में मिले हैं। हालांकि इसके कई सारे फ्लेवर उपलब्ध हैं लेकिन हमने 3 फ्लेवर को अपने #फर्स्टइंप्रेशन में शामिल किया है। हमने कोलाहपूरी काजू भादंग, यह स्नैक्स महाराष्ट का है, बुरहानपुरी गठिया, यह स्नैक्स मध्यप्रदेश की है और आखिर में जामनगर ड्राए- फ्रूट चिवड़ा, यह स्नैक्स गुजरात के फेवरेट स्नैक्स को अपने रिव्यू में शामिल किया है।

प्लेस ऑफ ओरिजन के द्वारा स्नैक्स से जुड़ी जरुरी बातें

  1. सभी फ्लेवर में अलग- अलग सामग्री डाली गई है। सभी फ्लेवर में उनके स्पेशल जगह की सामग्री डाली गई हैं। उनके क्षेत्र का स्वाद देने के लिए ऐसा किया गया है।
  2. इन सभी स्नैक्स को पारंपरिक भारतीय मसालों से बनाया गया है जैसे कि हल्दी, दालचीनी, जीरा और लाल मिर्च। इन मसालों से स्नैक्स में पारंपरिक स्वाद आता है।

संबंधित आर्टिकल
बेस्ट पार्टी स्नैक्स- मिश्री के द्वारा फ्राइड एंड टेस्टिड।
#फर्स्टइंप्रेशन- हल्दीराम टी टाइम खरी।
#फर्स्टइंप्रेशन- टू यम स्नैक्स, बेक्ड, फ्राइड नहीं।
मिश्री रिव्यू- बेस्ट डाइजेस्टिव बिस्किट।

प्लेस ऑफ ओरिजन के फ्लेवर

1. बुरहानपुरी गठिया

यह मध्यप्रदेश का स्नैक्स है जिसको बेसन के आटे, फ्रेश मसालों से बनाया गया है और अजवायन के दानों से सजाया गया है। इसका टैक्शर फल्फी है और इसमें काली मिर्च का भी स्वाद आता है।

प्लेस ऑफ ओरिजन बुरहानपुरी गठिया

पफ टैक्शर वाले स्नैक्स जिनमें अजवायन के दाने डाले गए हैं।

2. जामनगर ड्राए- फ्रूट चिवड़ा

इस प्रोडक्ट में परफेक्ट स्वीट और नमकीन होने का दावा करता है जैसे चिवड़ा होता है। इसमें काले अंगूर, किशमिश, काजू डाले गए हैं जो इस स्नैक्स को स्वादिष्ट होने के साथ- साथ सेहतमंद भी बनाते हैं।

प्लेस ऑफ ओरिजन जामनगर ड्राए- फ्रूट चिवड़ा

यह स्वीट और नमकीन स्नैक्स हैं जो ड्राए फ्रूट से भरपूर हैं।

3. कोलाहपूरी काजू भादंग

मराठी स्नैक्स में यह सबसे पॉपुलर है। यह क्रंची स्नैक्स काजू, लहसुन और मूंगफली से भरपूर है। इस स्नैक्स को कोल्हापुर में मास्टर शेफ अंबा भदांग नमकीन की दुकान में लिमिटिड एडिशन में बनाया जाता है।

प्लेस ऑफ ओरिजन कोलाहपूरी काजू भादंग

इस स्नैक्स को कोल्हापुर में मास्टर शेफ अंबा भदांग नमकीन की दुकान में लिमिटिड एडिशन में बनाया जाता है।

#फर्स्टइंप्रेशन- प्लेस ऑफ ओरिजन के द्वारा स्नैक्स

इस ब्रांड के द्वारा टेस्ट के साथ- साथ सेहत देने का भी दावा किया गया है। लेकिन यह आपको कैसे पता चलेगी कि जो वादा यह कर रहे हैं वो निभा रहे हैं या नहीं? मिश्री पर हमने इन सभी फ्लेवर के स्नैक्स को खरीदा है और टेस्ट किया है और इनको टेस्ट करने के बाद हमारा रिव्यू कुछ यह है-

प्लेस ऑफ ओरिजन बुरहानपुरी गठिया- यह क्रंची हैं जैसा वादा किया गया है। यह स्वादिष्ट हैं, टीम में मिर्च खाने वाले लोगों को यह बहुत पसंद आया है। इसमें लहसुन का अलग स्वाद है और मूंगफली, काजू और लहसुन को सही मात्रा में डाला गया है। इन स्नैक्स को पफ्ड चावल से बनाया गया है इसलिए यह स्नैक्स भारी नहीं हैं और इनकी क्रंचीनेस बरकरार है।

प्लेस ऑफ ओरिजन जामनगर ड्राए- फ्रूट चिवड़ा- तीनों फ्लेवर में से यह स्नैक्स हमारा फेवरेट है। यह खाने में क्रंची और मजेदार है। और साथ ही यह हल्का और क्रिस्पी भी है। गेंहू के दाने छोटे हैं इसलिए यह बाकी मौजूद चिवड़ा नमकीन से हटकर है।

प्लेस ऑफ ओरिजन बुरहानपुरी गठिया- गठिया, मध्यप्रदेश की पॉपुलर स्पाइसी डिश है जिसको बेसन से बनाया जाता है। इसका स्वाद असली गठिया की तरह स्पाइसी है। यह सोफ्ट, क्रंची है और बारिश वाले दिन में एक कप चाय के साथ यह और भी स्वादिष्ट लगेंगे।

प्लेस ऑफ ओरिजन के सभी फ्लेवर हमें पसंद आएं हैं। बुरहानपुरी गठिया फ्लेवर सच में बहुत स्पाइसी है इसलिए इसको खाने से पहले अपने साथ एक गिलास पानी जरुर लेकर बैठें।

अगर आप हमारे रिव्यू से सेहमत हैं तो लाइक करें और अगर नहीं तो बताएं क्यों। अगर आप कोई प्रोडक्ट रिव्यू करवाना चाहते हैं तो यहां बताएं।

फूड एंड बेवरेज में रोज़ाना कुछ न कुछ नया आता रहता है। हमारे रिव्यू आपको किचन का सामान खरीदनें में मदद करेंगे। हमारे रिव्यू निष्पक्ष हैं और रिव्यू के लिए सभी प्रोडक्ट हमारे द्वारा खरीदें गए हैं। इससे जुड़ी सारी जानकारी आप यहां से पढ़ सकते हैं।

Subscribe to our Newsletter

0 0 votes
Article Rating
Notify of
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments