स्नैक्स पिट मूरी इंडियन मसाला: #फर्स्टइंप्रेशन (Snack Pit Muri Indian Masala: #FirstImpressions)
pit muri indian masala-mishry

स्नैक्स पिट मूरी इंडियन मसाला: #फर्स्टइंप्रेशन (Snack Pit Muri Indian Masala: #FirstImpressions)

रेडी-टू-ईट प्रोडक्ट जो पारंपरिक भारतीय स्नैक्स लेकर आ रहे हैं उनके लिए असली रेसिपी से आगे निकलना मुश्किल है। आइए देखते हैं पिट मूरी इंडियन मसाला ने हमें खुश किया है या नहीं।

यह स्ट्रीट फूड क्लासिक है जिसमें पफ्ड चावल, मूंगफली, ताज़ा प्याज, टमाटर और हरी मिर्च डाली जाती है और इसमें मसाले भी डालें जाते हैं। जिसके बाद सड़क किनारे मिलने वाली झाल मूरी कई सारे ताज़ा फ्लेवर और मसाले के साथ तैयार हो जाती है। इसको आप मार्किट में ताज़ा बना हुआ खा सकते हैं या फिर घर में शुरुआत से आसान सामग्री की मदद से बना सकते हैं। स्नैक्स पिट मूरी इंडियन मसाला रेडी-टू-मेड रेसिपी है जिसका मकसद चटपटा मूरी देने का है और जो पारंपरिक स्ट्रीट फूड खाने का अनुभव देगी। इसकी पैकेजिंग त्रिकोण है जो सड़क किनारे विक्रेता देते थे। आइए देखते हैं क्या यह रेडी-टू-ईट प्रोडक्ट वही स्वाद दे पाता है।

स्नैक्स पिट मूरी इंडियन मसाला (Snack Pit Muri Indian Masala) से जुड़ी जरुरी बातें

*पैकेजिंग पर दी गई जानकारी के अनुसार

  1. यह शाकाहारी प्रोडक्ट है।
  2. इसमें पफ्ड चावल के साथ धनिया और मिर्च पाउडर भी है।
  3. इसमें मूंगफली है।
  4. इसकी शेल्फ लाइफ 6 महीने की है।
snack-pit-muri-mishry

स्नैक्स पिट मूरी इंडियन मसाला, 6 का पैक (330 ग्राम)

यह एक भारतीय स्नैक्स है जिसको पफ्ड चावल और मसालों से बनाया गया है। स्नैक्स पिट मूरी इंडियन मसाला परफेक्ट स्नैक्स है जब आपको कुछ चटपटा खाने का मन है।

कीमत- 120/- रुपए*

*कीमत रिव्यू के समय

#फर्स्टइंप्रेशन स्नैक्स पिट मूरी इंडियन मसाला

स्नैक्स पिट मूरी इंडियन मसाला चटपटा स्नैक्स है जो दो लोगों के लिए काफी है। इसके अलावा यह सस्ता और स्वादिष्ट भी है।

स्नैक्स पिट मूरी इंडियन मसाला क्रंची है और इसके साथ ही इसमें मसालेदार मूरी (पफ्ड चावल), सेव और मूंगफली भी है जो मसालेदार है।

snack-pit-muri-mishry
मिश्री रिव्यू- स्नैक्स पिट मूरी इंडियन मसाला उस समय के लिए है जब आप घर में हैं और आपको स्ट्रीट फूड स्नैक्स खाने का मन है।

मूरी (पफ्ड चावल) को सेहतमंद स्नैक्स माना जाता है और स्नैक्स पिट मूरी इंडियन मसाला हलका है और इसमें कैलोरी भी कम है। जितनी कैलोरी आलू के चिप्स में होती है उतनी अगर स्नैक्स पिट मूरी इंडियन मसाला में है तो इसे सेहतमंद स्नैक्स नहीं कहा जाएगा।

आपको बता दें कि सामग्री लिस्ट के अनुसार इसमें ताड़ का तेल (palm oil) या फिर सिंथेटिक फ्लेवर का इस्तेमाल नहीं किया गया है। आजकल मार्किट में मौजूद बाकी के पैक्ड स्नैक्स से यह बेहतर है।

स्नैक्स पिट मूरी इंडियन मसाला उस समय के लिए है जब आप घर में हैं और आपको स्ट्रीट फूड स्नैक्स खाने का मन है।

इसके अलावा स्नैक्स पिट मूरी इंडियन मसाला बहुमुखी भी है। इसका मतलब है कि इसको कई तरह से खा सकते हैं। इसमें आप ताज़ा सामग्री जैसे कि प्याज, टमाटर, हरी मिर्च, धनिया और थोड़ा सा सरसों का तेल डाल सकते हैं जिससे होममेड झाल मूरी तैयार है।

अगर आप हमारे रिव्यू से सेहमत हैं तो लाइक करें और अगर नहीं तो बताएं क्यों। अगर आप कोई प्रोडक्ट रिव्यू करवाना चाहते हैं तो यहां बताएं।

फूड एंड बेवरेज में रोज़ाना कुछ न कुछ नया आता रहता है। हमारे रिव्यू आपको किचन का सामान खरीदनें में मदद करेंगे। हमारे रिव्यू निष्पक्ष हैं और रिव्यू के लिए सभी प्रोडक्ट हमारे द्वारा खरीदें गए हैं। इससे जुड़ी सारी जानकारी आप यहां से पढ़ सकते हैं।

Subscribe to our Newsletter

0 0 votes
Article Rating
Notify of
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments