स्लर्प फार्म मिलेट डोसा (पालक): #फर्स्टइंप्रेशन (Slurrp Farm’s Millet Dosa (Spinach): #FirstImpressions)
slurrp-farm-millet-spinach-dosa

स्लर्प फार्म मिलेट डोसा (पालक): #फर्स्टइंप्रेशन (Slurrp Farm’s Millet Dosa (Spinach): #FirstImpressions)

स्लर्प फार्म (Slurrp Farm) अपनी नई रेसिपी के साथ अपने नए प्रोडक्ट को मज़ेदार और सेहतमंद बताते हैं। इस डोसा मिक्स में प्रेज़रवेटिव, आर्टिफिशियल फ्लेवर और रंग नहीं हैं। आइए देखते हैं इसका स्वाद कैसा है।

यह प्राकृतिक सामग्री से बनाया गया है। स्लर्प फार्म (Slurrp Farm) मिलेट डोसा (पालक) ग्लूटेन फ्री है और यह आपके बच्चों की भूख के साथ- साथ उनके पोषण को भी पूरा करेगा। हाल ही में हमने स्लर्प फार्म (Slurrp Farm) मिलेट डोसा (बीटरुट) को ट्राए किया है और इसने वही दिया है जिसका वादा किया गया है। वैसे तो मिलेट डोसा कई फ्लेवर में उपलब्ध है लेकिन हमने बेस्ट टेस्टिंग ऑप्शन का रिव्यू करने का फैसला लिया है उनमें से एक है पालक। स्लर्प फार्म दो मां के द्वारा चलाया जाता है जिसका मकसद है पोष्टिक और स्वादिष्ट खाना देना। इस ब्रांड के द्वारा बच्चों के लिए सेहतमंद स्नैक्स जैसे कि कुकीज़ और डोसा उपलब्ध है। स्लर्प फार्म (Slurrp Farm) मिलेट डोसा (पालक) को लेकर हमारा अनुभव कुछ ऐसा रहा है।

 

स्लर्प फार्म (Slurrp Farm) मिलेट डोसा (पालक) से जुड़ी जरुरी बातें

*पैकेजिंग पर दी गई जानकारी के अनुसार

 

  1. इसमें फोक्सटेल और 4 जरुरी दाल हैं (उड़द, तूर, मूंग और चना)।
  2. इसमें कई मसाले डाले गए हैं जैसे कि जीरा, करी पत्ता, हींग और नमक।
  3. यह प्राकृतिक सामाग्री से बनाया गया है इसमें कोई भी प्रेज़रवेटिव नहीं डाले गए हैं।
  4. इसमें 4 दाल हैं जो प्रोटीन से भरपूर हैं।

 

स्लर्प फार्म (Slurrp Farm) मिलेट डोसा (पालक)

इसमें 4 दाल का इस्तेमाल किया गया है जो बच्चों के लिए सेहतमंद और मज़ेदार है।

मात्रा- 150 ग्राम, कीमत- 84/- रुपए*

*रिव्यू के समय

*ऑनलाइन उपलब्ध नहीं है

 

स्लर्प फार्म (Slurrp Farm) मिलेट डोसा (पालक) बनाने की विधि

*पैकेजिंग पर दी गई जानकारी के अनुसार

स्टेप 1

½ कप डोसा को ½ कप पानी और ½ कप योगट के साथ मिलाएं। इस मिश्रण को तब तक मिलाएं जब तक यह स्मूद स्थिरता पर नहीं पहुंच जाता है।

स्टेप 2

मीडियम गैस पर पैन को तेल या घी डालकर गर्म करें। इसके बाद मिश्रण को पैनपर अच्छे से आकार में डालें और दोनों तरफ से अच्छे से पकाएं।

नोट- यह सुपर अनाज से बनाया गया है इसलिए रिफाइंड आटे के मुकाबले इसको बनने में समय लग सकता है।

स्टेप 3

एक बार डोसा बनने के बाद इसको चटनी या फिर सब्जी के साथ मज़े से खाएं।

 

#फर्स्टइंप्रेशन- स्लर्प फार्म (Slurrp Farm) मिलेट डोसा (पालक)

बच्चों को खाने के असली स्वाद का पता होना चाहिए, उस खाने का नहीं जिसमें चीनी, नमक या फिर फ्लेवर बढ़ाने वाली चीजें डाली गई हैं। स्लर्प फार्म अपने प्रोडक्ट के फ्लेवर को साफ और सिंपल रखते हैं। जो हमें अच्छा लगता है।

हम इसमें यह अच्छा लगा है कि इसकी सामग्री पैकेजिंग पर साफ तरीके से दी गई है जो सेहतमंद है। डोसा मिक्स में फोक्सटेल और 4 तरह की दाल का इस्तेमाल किया गया है। इस डोसा मिक्स में प्रेज़रवेटिव, आर्टिफिशियल फ्लेवर और रंग नहीं हैं।

इसको बनाना बेहद आसान है और यह जल्दी से बन जाता है। इसमें हरा रंग पालक के कारण है।

डोसा सोफ्ट है और हमारे कुछ टेस्ट करने वाले लोगों को यह पराठे की तरह रोल कर खाने में अच्छा लगा है।

फ्लेवर की बात करें तो स्लर्प फार्म (Slurrp Farm) मिलेट डोसा (पालक) स्वादिष्ट है। हमें यह लगा कि पालक के डोसा में कहीं कहीं इतना जीरा था कि वो हमें कड़वा लगने लगा। लेकिन अगर आप बच्चों को चटनी और दही के साथ दे रहे हैं तो ऐसी कोई दिक्कत नहीं आएगी।

slurrp farm dosa while cooking
Slurrp Farm’s Millet Dosa (Spinach)

*अगर आप हमारे रिव्यू से सेहमत हैं तो लाइक करें और अगर नहीं तो बताएं क्यों।

*अगर आप कोई प्रोडक्ट रिव्यू करवाना चाहते हैं तो यहां बताएं।

*फूड एंड बेवरेज में रोज़ाना कुछ न कुछ नया आता रहता है। हमारे रिव्यू आपको किचन का सामान खरीदनें में मदद करेंगे।

*हमारे रिव्यू निष्पक्ष हैं और रिव्यू के लिए सभी प्रोडक्ट हमारे द्वारा खरीदें गए हैं। इससे जुड़ी सारी जानकारी आप यहां से पढ़ सकते हैं।

*इस रिव्यू के लिए किसी भी ब्रांड ने स्पान्सर नहीं किया है। सभी खर्चा हमारे द्वारा किया गया है।

Subscribe to our Newsletter

0 0 votes
Article Rating
Notify of
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments