शान शीर खुरमा मिक्स: #फर्स्टइंप्रेशन (Shan’s Sheer Khurma Mix: #FirstImpressions)
पारंपरिक डिश जैसे कि शीर खुरमा की नकल करना थोड़ा मुश्किल हो सकता है। हमने शान का शीर खुरमा ट्राए किया है यह देखने के लिए कि रेडी-टू-कुक मिक्स कैसा बना है।
शीर खुरमा एक स्वीट- डिश है जो पुडिंग की तरह होती है जिसको ईद के समय बनाया जाता है। इसको आप सेंट्रल और साउथ एशिया की त्योहार की स्पेशल डिश भी कह सकते हैं। यह कई सारे ड्राए फ्रूट से भरपूर होती है। शीर खुरमा को दूध, सेवई, चीनी, किशमिश से बनाया जाता है और इससे पारंपरिक मिक्स बनाया जाता है जिसका फ्लेवर मीठा और नटी होता है। दिवाली 2019 पर हम आपके लिए लड्डू, गुलाब जामुन, कुल्फी, रबड़ी, चॉकलेट केक, वैनिला कुकर केक, बर्फी और चॉकलेट का रिव्यू लेकर आए हैं। शान शीर खुरमा मिक्स एक ऐसा प्रोडक्ट है जो आपको घर की रेसिपी और घर की सुविधा में यह डिश बनाने दावा कर रहा है।
इस साल मिश्री पर हम आपके लिए ऐसे गिफ्ट की लिस्ट लेकर आएं हैं जो सामान्य गिफ्ट से थोड़े हटकर हैं और जिनको आप ज्यादा मात्रा में भी खरीद सकते हैं। हमारी सलाह हमेशा की तरह भरोसेमंद है क्योंकि यह सभी गिफ्ट हमारे द्वारा रिव्यू किए जाते हैं और हमारे अनुभव के आधार पर ही आपको सलाह दी जाती है।
विषय सूची
शान शीर खुरमा से जुड़ी जरुरी बातें
*पैकेजिंग पर दी गई जानकारी के अनुसार
- इसमें पारंपरिक शीर खुरमा डेजर्ट की सारी सामग्री है जैसे कि सेवई, दूध, चीनी और नट्स।
- 150 ग्राम पैकेट में 5 पांच लोग खा सकते हैं (2 चम्मच एक को)।
- इसमें मिल्क सोलिड और नट्स हैं। अगर आपको इनमें से किसी भी चीज़ से एलर्जी है तो इनका सेवन न करें।
- इसको बनाना आसान और सिंपल है।
यह भी पढ़ें- दिवाली 2019 डेजर्ट- बेस्ट इंस्टेंट डेजर्ट मिक्स त्योहार के लिए।
शानी शीर खुरमा मिक्स
हिमालयी रेंज से दुनिया की बेहतरीन सामग्री से बनाया गया यह प्रोसेसड और पैक्ड प्रोडक्ट है।
मात्रा- 150 ग्राम, कीमत- 70/- रुपए*
*रिव्यू के समय
#फर्स्टइंप्रेशन- शान शीर खुरमा मिक्स
इस डिश को बनाने का तरीका बेहद सिंपल है। सबसे पहले आपको दूध को उबालना है, इसके बाद मिक्स को दूध में डालें और 10 मिनट तक दूध को उबालें। यह बात एकदम सच है कि पारंपरिक डिश को बनाने से ज्यादा सुविधाजनक और आसान इस डिश को इस प्रोडक्ट की मदद से बनाना है।
अब स्वाद की बात करते हैं, शान शीर खुरमा सच में बहुत स्वादिष्ट है। इसमें मिठास परफेक्ट है और इसमें ज्यादा मात्रा में ड्राए फ्रूट डाले गए हैं जिस कारण यह त्योहार के लिए परफेक्ट बना जाता है। पैकेजिंग पर आपको तीन तरह से रेसिपी की जानकारी मिलेगी। सिंपल खीर स्टाइल डेजर्ट से लेकर कठिन दूध से बनी डिश तक। हमने सबसे आसान रेसिपी को ट्राए किया है क्योंकि सिंपल रेसिपी को आप सबसे पहले ट्राए करना चाहेंगे। इस डिश को बनाना बेहद सिंपल है और साथ ही इसका स्वाद और फ्लेवर बहुत गहरा और जटिल है।
शान शीर खुरमा एक सुविधाजनक पैकेजिंग में आता है। इस डेजर्ट को आप कम समय में बना सकते हैं। इस पैकेट से आप 1 बड़ी कटोरी खीर बना सकते हैं जो 4 से 5 लोगों के लिए काफी है।
अगर आप हमारे रिव्यू से सेहमत हैं तो लाइक करें और अगर नहीं तो बताएं क्यों। अगर आप कोई प्रोडक्ट रिव्यू करवाना चाहते हैं तो यहां बताएं।
फूड एंड बेवरेज में रोज़ाना कुछ न कुछ नया आता रहता है। हमारे रिव्यू आपको किचन का सामान खरीदनें में मदद करेंगे। हमारे रिव्यू निष्पक्ष हैं और रिव्यू के लिए सभी प्रोडक्ट हमारे द्वारा खरीदें गए हैं। इससे जुड़ी सारी जानकारी आप यहां से पढ़ सकते हैं।