पिल्सबरी कुकर केक, चॉकलेट (बिना अंडे का): #फर्स्टइंप्रेशन (Pillsbury Cooker Chocolate Cake (Eggless): #FirstImpressions)
पिल्सबरी कुकर केक बनाना बेहद सिंपल है। इसको आप घर की सुविधा में बिना ओवन की मदद से केक बना सकते हैं।
यह 100% शाकाहारी केक मिक्स है जिसको घर की सुविधा में बिना ओवन की मदद से बनाया जा सकता है। पिल्सबरी कुकर केक जो बिना अंडे का है आपको बिना ओवन के, घर की सुविधा के साथ स्वादिष्ट केक दे सकता है। ठंड के मौसम से साथ- साथ त्योहार का भी मौसम आ रहा है जिसमें आप घर में ही कई सारी चीज़े बना सकते हैं। केक मिक्स से त्योहार के समय आप केक बना सकते हैं और यह कम समय में बन जाता है। दिवाली 2019 पर हम आपके लिए लड्डू, गुलाब जामुन, कुल्फी, रबड़ी, चॉकलेट केक, वैनिला केक, खुरमा, बर्फी और चॉकलेट का रिव्यू लेकर आए हैं।
इस साल मिश्री पर हम आपके लिए ऐसे गिफ्ट की लिस्ट लेकर आएं हैं जो सामान्य गिफ्ट से थोड़े हटकर हैं और जिनको आप ज्यादा मात्रा में भी खरीद सकते हैं। हमारी सलाह हमेशा की तरह भरोसेमंद है क्योंकि यह सभी गिफ्ट हमारे द्वारा रिव्यू किए जाते हैं और हमारे अनुभव के आधार पर ही आपको सलाह दी जाती है।
पिल्सबरी कुकर केक आपके लिए बिना अंडे का मिक्स लेकर आया है। यह बहुत सिंपल है और आपके लिए डीआईवाई (DIY) केक किट लेकर आया है जिससे आप घर में ही डेजर्ट बना सकते हैं। हमने चॉकलेट फ्लेवर को ट्राए किया है और इसको लेकर हमारा अनुभव कुछ ऐसा रहा है।
विषय सूची
पिल्सबरी कुकर केक, चॉकलेट (बिना अंडे का) से जुड़ी जरुरी बातें
*पैकेजिंग पर दी गई जानकारी के अनुसार
- यह 100% शाकाहारी केक है।
- इसमें गेंहू और दूध के प्रोडक्ट हैं।
- इसमें वेजिटेबल ऑयल है और अनुमित फूड रंग भी हैं।
- इसमें कोको सोलिड और प्राकृतिक फ्लेवर (चॉकलेट, वैनीला) वाली चीज़े डाली गई हैं।
पिल्सबरी कुकर केक, चॉकलेट (बिना अंडे का)
इस बिना अंडे वाले केक मिक्स से आप घर में ही बिना ओवन से केक बना सकते हैं।
मात्रा- 150 ग्राम, कीमत- 95/- रुपए*
*रिव्यू के समय
यह भी पढ़ें- दिवाली 2019 डेजर्ट- बेस्ट इंस्टेंट डेजर्ट मिक्स त्योहार के लिए।
पिल्सबरी कुकर केक बनाने की विधि
*पैकेजिंग पर दी गई जानकारी के अनुसार
- पैकेट में से सामग्री को बर्तन में निकाल लें और अच्छे से मिक्स करें ताकि कोई गांठ न रहे जाए।
- इसके बाद जिस बर्तन में आप केक का मिक्स डालेंगे उस पर तेल लगाएं और मिक्स को इसमें डालें।
- अब कुकर (कम से कम 3 लीटर का कुकर) में पानी डालें और बर्तन को कुकर में रख दें।
- कुकर को 30- 40 मिनट तक मीडियम गैस पर बिना सीटें के रखें।
- इसके बाद कुकर को ठंडा होने दें और केक को अपनी पसंद के अनुसार सजाएं और खाएं।
#फर्स्टइंप्रेशन पिल्सबरी कुकर केक, चॉकलेट (बिना अंडे का)
पिल्सबरी कुकर केक मिक्स को बनाने की विधि बेहद सिंपल है और डेजर्ट घर की सुविधा में बिना ओवन की मदद से बन जाता है। यह केक 30 मिनट में बन जाता है जैसा पैकेजिंग पर बताया गया है।
यह सिंपल होने के साथ- साथ स्वादिष्ट भी है। यह सोफ्ट, नमी वाला चॉकलेट केक बनता है जो सजाने के बाद और भी अच्छा और स्वादिष्ट बन जाता है।
पिल्सबरी कुकर केक मिक्स दो पाउच के साथ आता है। एक पाउच में कैस्टर शुगर है और दूसरे में सजावट के लिए रंग बिरंगी चीज़े हैं जो पैकेजिंग पर दिखाई गई है। यह बहुत मदगार हैं। यह केक में एक्स्ट्रा फ्लेवर लाने के साथ-साथ डेजर्ट को पूरा करने में मदद करती है।
हमें पिल्सबरी कुकर केक मिक्स का फ्लेवर, सुविधा और पूरा अनुभव बहुत अच्छा लगा है। ठंड के समय में आप इसको अपनी किचन की खाने की चीजों में शामिल कर सकते हैं और बच्चों के लिए जल्दी से स्नैक्स बना सकते हैं।
अगर आप हमारे रिव्यू से सेहमत हैं तो लाइक करें और अगर नहीं तो बताएं क्यों। अगर आप कोई प्रोडक्ट रिव्यू करवाना चाहते हैं तो यहां बताएं।
फूड एंड बेवरेज में रोज़ाना कुछ न कुछ नया आता रहता है। हमारे रिव्यू आपको किचन का सामान खरीदनें में मदद करेंगे। हमारे रिव्यू निष्पक्ष हैं और रिव्यू के लिए सभी प्रोडक्ट हमारे द्वारा खरीदें गए हैं। इससे जुड़ी सारी जानकारी आप यहां से पढ़ सकते हैं।