पेपर बोट मिल्कशेक: #फर्स्टइंप्रेशन (Paperboat Milkshakes: Multiple Variants Review: #FirstImpressions)
Paperboat-Milkshakes

पेपर बोट मिल्कशेक: #फर्स्टइंप्रेशन (Paperboat Milkshakes: Multiple Variants Review: #FirstImpressions)

पेपर बोट ड्रिंक्स सभी के बीच पॉपुलर हैं। इसलिए हमने आपके लिए पेपर बोट मिल्कशेक का रिव्यू किया है जिसकी पूरी जानकारी आप यहां से प्राप्त कर सकते हैं।

पेपर बोट एक पॉपुलर ब्रांड है जो कई अलग अलग तरह के बेवरेज बनाता है। यह ब्रांड कई भारतीय पारंपरिक स्वाद को अपने पेपर बोट ड्रिंक्स में लेकर आते हैं जैसे कि आम पन्ना, आमरस, काला खट्टा और जलजीरा। पेपर बोट के द्वारा पारंपरिक स्वाद को ध्यान में रखकर नई ड्रिंक लाई गई है। मिल्कशेक घर में बनाई जाने वाली एक आम ड्रिंक है। यह बाहर सड़को पर और अब टेट्रा पैक में आसानी से मिल जाती है। पेपर बोट मिल्कशेक के अलग अलग फ्लेवर लेकर आया है- वैनीला, स्ट्रॉबेरी और चॉकलेट। इन सभी फ्लेवर को हमने चखा है जिसके बाद इस रिव्यू को लेकर आए हैं।

पेपर बोट मिल्कशेक से जुड़ी जरुरी बातें

  1. इन सभी पेपर बोट ड्रिंक्स के मिल्कशेक में विटामिन डी और केल्शियम की मात्रा भरपूर है। यह दोनों चीज़े हड्डियों को मजबूत करने और शरीर की मांसपेशियों का विकास करने में मदद करते हैं।
  2. इसमें कोई प्रिजरवेटिव या फिर रंग नहीं मिला हुआ है जिससे यह एक सेहतमंद ड्रिंक बन जाती है।
  3. एक पैक जूस पीने से पूरे दिन का 50% केल्शियम मिल जाता है। इसलिए पूरे दिन में दो से ज्यादा जूस न पीएं।
  4. जूस को खोलते ही इसको पीना है। यह रिसाइकल पैकेजिंग में आता है जो हेल्दी के साथ साथ ईको फ्रेंडली भी है।

पेपर बोट मिल्कशेक के तीन फ्लेवर

पेपर बोट के द्वारा तीन नए मिल्कशेक के फ्लेवर लाए गए हैं- वैनीला, स्ट्रॉबेरी और चॉकलेट। इनके रिव्यू की जानकारी नीचे से प्राप्त कर सकते हैं।

1. पेपर बोट वैनीला मिल्कशेक

वैनीला फ्लेवर एक ऐसा फ्लेवर है जो हर किसी को पसंद आता है। इसी फ्लेवर का इस्तेमाल पेपर बोट ने अपने मिल्कशेक में किया है। इसकी खुशबू और स्वाद आपका दिन बना देगी।

paperboat vanilla-mishry

आप इसको कही भी और कभी भी पी सकते हैं। यह फ्लेवर आपकी मीठा पीने की इच्छा को पूरा करेगा।

2. पेपर बोट स्ट्रॉबेरी मिल्कशेक

स्ट्रॉबेरी फ्लेवर ड्रिंक का स्वाद और इसका रंग दोनों ही अपनी तरफ आकर्षित करते हैं। ऐसा ही पेपर बोट स्ट्रॉबेरी मिल्कशेक के साथ है। यह भी आपको कुछ वैसा ही अनुभव देगा।

paperboat strawberry-mishry

स्ट्रॉबेरी फ्लेवर ड्रिंक एक अच्छा ऑप्शन है।

3. पेपर बोट चॉकलेट मिल्कशेक

पहले के ज़माने में चॉकलेट से बनी ड्रिंक सिर्फ ऊंचे स्तर के लोग पीया करते थे। लेकिन अब ऐसा कुछ नहीं है क्योंकि अब पेपर बोट चॉकलेट मिल्कशेक ड्रिंक का मज़ा हर कोई आसानी से ले सकता है।

paperboat chocolate-mishry

चॉकलेट फ्लेवर की हर खाने की चीज़ सभी लोगों को पसंद होती है। उसी का फायदा उठाते हुए पेपर बोट अपने मिल्कशेक में चॉकलेट का फ्लवेर लेकर आया है।

अगर आप हमारे रिव्यू से सेहमत हैं तो लाइक करें और अगर नहीं तो बताएं क्यों। अगर आप कोई प्रोडक्ट रिव्यू करवाना चाहते हैं तो यहां बताएं।

फूड एंड बेवरेज में रोज़ाना कुछ न कुछ नया आता रहता है। हमारे रिव्यू आपको किचन का सामान खरीदनें में मदद करेंगे। हमारे रिव्यू निष्पक्ष हैं और रिव्यू के लिए सभी प्रोडक्ट हमारे द्वारा खरीदें गए हैं। इससे जुड़ी सारी जानकारी आप यहां से पढ़ सकते हैं।

Subscribe to our Newsletter

0 0 votes
Article Rating
Notify of
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments