एमटीआर रेडी टू ईट पनीर बटर मसाला: #फर्स्टइंप्रेशन (MTR’s Ready To Eat Paneer Butter Masala: #FirstImpressions)
एमटीआर, रेडी टू ईट पनीर बटर मसाला लेकर आया है जिसमें प्रेज़रवेटिव नहीं हैं। पनीर बटर मसाले की असली रेसिपी की तरह इसमें जड़ी- बूटी और मसाले डाले गए हैं। हमारा फर्स्टइंप्रेशन कैसा रहा आप यहां से जान सकते हैं।
पनीर बटर मसाला का नाम सुनते ही सबके मुंह में पानी आ जाता है। इसका स्वाद स्वीट एंड स्पाइसी होता है जो सभी को पसंद आता है। एमटीआर, रेडी टू ईट पनीर बटर मसाले का पैकेट लेकर आया है जो आपको क्रीमी, स्वीट, स्पाइसी और फ्रैश स्वाद देने का दावा करता है वो भी सिर्फ 5 मिनट में। पनीर बटर मसाले के पैकेट को बनाने में आपको 5 से 7 मिनट लगेंगे जैसा कि अधिकतर रेडी- टू- ईट फूड के साथ होता है। इसको कहीं भी ले जाना आसान है और इसमें पनीर के टुकड़े भी हैं। हमने एमटीआर के इस प्रोडक्ट को खरीदा और इसको टेस्ट किया है।
विषय सूची
एमटीआर रेडी टू ईट पनीर बटर मसाला से जुड़ी जरुरी बातें
- इसमें किसी भी तरह के प्रेज़रवेटिव नहीं हैं।
- इसमें 0% हाइड्रोजनेटेड फैट और ट्रांस फैट है।
- इसमें कोई आर्टिफिशियल कलर नहीं डाले गए हैं।
- सभी मसालों को सही मात्रा में डाला गया है।
एमटीआर रेडी टू ईट पनीर बटर मसाला कैसे बनाएंं
इसके पैकेट पर आपको तीन अलग- अलग तरह से एमटीआर बटर मसाला बनाने की रेसिपी बताई गई है।
- पहले तरीके में, पैकेट खोलने से पहले उसको उबले हुए पानी में 5 मिनट तक रखें उसके बाद पैकेट को आराम से खोलकर बर्तन में डाल लें।
- दूसरे तरीके में, पैकेट को काट लें और माइक्रोवेव बर्तन में रख दें और माइक्रोवेव में 2 मिनट के लिए रख दें। हमने देखा कि यह 90 सेकेंड में पूरी तरह से गर्म हो जाता है।
- तीसरे तरीके में, पैकेट को खोलकर पतीले में डाल लें और मीडियम गैस पर 5 मिनट तक इसे पकाएं और गर्म- गर्म खाएं।
एमटीआर मिक्स- पनीर बटर मसाला
इसमें स्वीट और स्पाइसी का परफेक्ट स्वाद है औ साथ ही इसमें पनीर के टुकड़े भी हैं।
#फर्स्टइंप्रेशन एमटीआर रेडी टू ईट पनीर बटर मसाला
इसकी पैकेजिंग बहुत अच्छी है और इसमें लगा फोइल (पन्नी) इसमें से करी को गिरने नहीं देता है। ऐसा इसलिए भी जरुरी है क्योंकि ट्रेवल करते समय लोग चाहेंगे कि इसे आसानी से कही भी बिना गिरे ले जा सकें।
हमने इसको टेस्ट किया है और हमें इसका स्वाद स्ट्रोंग और स्पाइसी लगा। इसकी ग्रेवी गाढ़ी और क्रीमी है। इसमें डाले गए पनीर को चबाया जा सकता है लेकिन हम चाह रहे थे कि पनीर थोड़ा और सोफ्ट होता। इसकी मात्रा 1 व्यक्ति के लिए सही है, या फिर दो के लिए- अगर वो ज्यादा भूखे न हुए।
अगर आप हमारे रिव्यू से सेहमत हैं तो लाइक करें और अगर नहीं तो बताएं क्यों। अगर आप कोई प्रोडक्ट रिव्यू करवाना चाहते हैं तो यहां बताएं।
फूड एंड बेवरेज में रोज़ाना कुछ न कुछ नया आता रहता है। हमारे रिव्यू आपको किचन का सामान खरीदनें में मदद करेंगे। हमारे रिव्यू निष्पक्ष हैं और रिव्यू के लिए सभी प्रोडक्ट हमारे द्वारा खरीदें गए हैं। इससे जुड़ी सारी जानकारी आप यहां से पढ़ सकते हैं।