निसिन कप नूडल्स- स्पाइस्ड चिकन (स्पाइसी चंकी चिकन): #फर्स्टइंप्रेशन (Nissin Cup Noodles – Spiced Chicken (Spicy Chunky Chicken): #FirstImpressions)
नूडल्स में चिकन फ्लेवर का स्वाद बहुत कम ही अच्छे से मैच होने में सफल होता है। क्या निसिन कप नूडल्स- स्पाइस्ड चिकन फ्लेवर लाने में कामयाब है? आइए पता लगाते हैं।
अपना फेवरेट शो देखते समय फ्लेवर से भरपूर नूडल्स खाने का मज़ा ही कुछ और है। ट्रेवल करते समय इस्टेंट नूडल्स सबसे अच्छे साथी होते हैं क्योंकि ज़ाहिर सी बात है कि यह सुविधाजनक होते हैं। अकेले रहने वाले इंसान की किचन में आपको आसानी से इंस्टेंट कप नूडल्स मिल सकते हैं क्योंकि इनको बनाना बेहद आसान है और स्वाद के मामले में इंस्टेंट नूडल्स आपको निराश नहीं करते हैं। साथ ही यह पॉकेट फ्रेंडली भी होते हैं।
निसिन कप नूडल्स कई प्रकार में उपलब्ध हैं जिन फ्लेवर को देखकर मुंह में पानी आ जाता है। (निसिन कप नूडल्स- पनीर बटर मसाला का रिव्यू यहां से पढ़ें।) हमने निसिन कप नूडल्स- स्पाइस्ड चिकन ट्राए किया है और इस फ्लेवर को लेकर हमारा यह कहना है।
संबंधित आर्टिकल- रेडी-टू-ईट फूड में क्या नया है?
विषय सूची
निसिन कप नूडल्स- स्पाइस्ड चिकन (स्पाइसी चंकी चिकन) (Nissin Cup Noodles – Spiced Chicken Spicy Chunky Chicken) से जुड़ी जरुरी बातें
*पैकेजिंग पर दी गई जानकारी के अनुसार
- 3 मिनट में बन जाती है।
- 100 ग्राम में 452 किलो कैलोरी हैं।
- डीहाइड्रेटेड चिकन और सब्जियों के टुकड़े हैं।
निसिन कप नूडल्स- स्पाइस्ड चिकन (स्पाइसी चंकी चिकन)
चिकन लवर्स के लिए यह स्पाइस्ड चिकन नूडल्स परफेक्ट ऑप्शन है।
कीमत- 45/- रुपए*
*कीमत रिव्यू के समय
#फर्स्टइंप्रेशन निसिन कप नूडल्स- स्पाइस्ड चिकन (स्पाइसी चंकी चिकन)
निसिन कप नूडल्स- स्पाइस्ड चिकन (स्पाइसी चंकी चिकन) सुविधाजनक पैकेजिंग में आती है और साथ में प्लास्टिक का कांटा (चम्मच) भी है। पैक पर दी गई जानकारी के अनुसार हमने नूडल्स बनाई है।
पैकेट खोलते ही हमें करी पत्ता की खुशबू आ रही थी। हम खुश हैं कि करी पत्ता की खुशबू ने नूडल्स के फ्लेवर को दबाया नहीं है। अगर ऐसा होता तो आपको नूडल्स में साउथ इंडियन खाने जैसा स्वाद आता।
जानकारी के अनुसार गर्म पानी मिलाने पर नूडल्स बहुत अच्छे से पके हैं। डीहाइड्रेटेड चिकन और सब्जियों के टुकड़े मोटे और हाइड्रेटेड हैं और इनका स्वाद भी अच्छा है। सब्जियां जैसे कि गाजर और बीन्स ने खाने में अच्छा टैक्शर जोड़ा है।
निसिन कप नूडल्स- स्पाइस्ड चिकन को पूरी तरह से देखा जाए तो हम इसकी सलाह देंगे क्योंकि इसमें करी पत्ता का स्वाद और चिकन की खुशबू बहुत अच्छी है।
*अगर आप हमारे रिव्यू से सेहमत हैं तो लाइक करें और अगर नहीं तो बताएं क्यों।
अगर आप कोई प्रोडक्ट रिव्यू करवाना चाहते हैं तो यहां बताएं।*फूड एंड बेवरेज में रोज़ाना कुछ न कुछ नया आता रहता है। हमारे रिव्यू आपको किचन का सामान खरीदनें में मदद करेंगे।
*हमारे रिव्यू निष्पक्ष हैं और रिव्यू के लिए सभी प्रोडक्ट हमारे द्वारा खरीदें गए हैं। इससे जुड़ी सारी जानकारी आप यहां से पढ़ सकते हैं।
*इस रिव्यू के लिए किसी भी ब्रांड ने स्पान्सर नहीं किया है। सभी खर्चा हमारे द्वारा किया गया है।