निसिन कप नूडल्स- पनीर बटर मसाला: #फर्स्टइंप्रेशन (Nissin Cup Noodles – Paneer Butter Masala: #FirstImpressions)
क्या आप वही पुराने मसाला नूडल्स से बोर हो गए हैं? क्या निसिन कप नूडल्स का पनीर बटर मसाला ट्राए करने लायक है? आइए देखते हैं।
गर्म दाल मखनी, क्रिस्पी बटर नान और सिरका के प्याज, यह खाना हर पंजाबी की लिस्ट में टॉप पर होता है। अधिकतर लोग अपनी नूडल्स को मसालेदार होने की उम्मीद करते हैं। निसिन कप नूडल्स- पनीर बटर मसाला ने पंजाबी खाने के फ्लेवर को अपने नूडल्स कप में लाने की कोशिश की है। आइए देखते हैं कि क्या नूडल्स के कप में यह स्वाद मिल पाता है?
विषय सूची
निसिन कप नूडल्स- पनीर बटर मसाला (Nissin Cup Noodles – Paneer Butter Masala) से जुड़ी जरुरी बातें
*पैकेजिंग पर दी गई जानकारी के अनुसार
- इसमें फ्लेवर मिलाए गए हैं।
- इसमें प्राकृतिक रंग भी हैं।
- इसमें गेंहू और सोया है।
- 100 ग्राम से 482 कैलोरी मिलती है।
निसिन कप नूडल्स- पनीर बटर मसाला
इसकी खुशबू बटर मसाला ग्रेवी की तरह है लेकिन फ्लेवर में कमी है।
कीमत- 50/- रुपए*
*कीमत रिव्यू के समय
यह भी पढ़ें- मिश्री रिव्यू- स्वादिष्ट इंस्टेंट नूडल्स किस ब्रांड के है।
#फर्स्टइंप्रेशन निसिन कप नूडल्स- पनीर बटर मसाला
जब हमने निसिन कप नूडल्स- पनीर बटर मसाला का सील खोला वैसे ही हमें मखनी ग्रेवी का एहसास हुआ। पैकेट पर दी गई जानकारी के अनुसार हमने कप नूडल्स को बनाया है। नूडल्स बनाने के बाद रिजल्ट अच्छा रहा है। रेगुलर केक नूडल्स के मुकाबले यह पतले और चिपटे हुए हैं लेकिन यह अच्छे से पके हैं।
अब फ्लेवर की बात करते हैं। दुख की बात है कि नूडल्स में बटर मसाला फ्लेवर नहीं है। नूडल्स में कोई बुरी बात नहीं है लेकिन हमें लगता है कि ‘पनीर बटर मसाला फ्लेवर’ देने का वादा पूरा नहीं हो पाया है।
मखनी के फैन को इस प्रोडक्ट से संतुष्ट नहीं होंगे। इसमें फ्लेवर की झलक है लेकिन असली फ्लेवर कहीं गुम हो गया है।
*अगर आप हमारे रिव्यू से सेहमत हैं तो लाइक करें और अगर नहीं तो बताएं क्यों।
अगर आप कोई प्रोडक्ट रिव्यू करवाना चाहते हैं तो यहां बताएं।*फूड एंड बेवरेज में रोज़ाना कुछ न कुछ नया आता रहता है। हमारे रिव्यू आपको किचन का सामान खरीदनें में मदद करेंगे।
*हमारे रिव्यू निष्पक्ष हैं और रिव्यू के लिए सभी प्रोडक्ट हमारे द्वारा खरीदें गए हैं। इससे जुड़ी सारी जानकारी आप यहां से पढ़ सकते हैं।
*इस रिव्यू के लिए किसी भी ब्रांड ने स्पान्सर नहीं किया है। सभी खर्चा हमारे द्वारा किया गया है।