नेस्ले a+ भुना जीरा रायता: #फर्स्टइंप्रेशन (Nestle a+ Bhuna Jeera Raita: #FirstImpressions)
हमने नेस्ले का a+ भुना जीरा रायता टेस्ट किया है और हमने यह पाया कि यह क्रीमी और फ्रैश खुशबू के साथ है। जब आपके पास घर में रायता बनाने का समय नहीं है तो आप नेस्ले रायता खा सकते हैं।
दही, सब्जी और मसालो से बना हुआ रायता सभी को पसंद आता है। नेस्ले का a+ भुना जीरा रायता लो फैट डिश है जो आपके डायजेशन में भी मदद करता है। इसके पैकेट पर लिखा हुआ है कि इसको बिरयानी या वडा के साथ खाना चाहिए। रायता सबसे आम डिश है जिसको आप छोड़ नही सकते हैं। इसलिए हमने नेस्ले का रायता टेस्ट किया है। टेस्ट करने के बाद हम आपके लिए अपना फर्स्टइंप्रेशन लेकर आएं हैं।
विषय सूची
नेस्ले a+ भुना जीरा रायता से जुड़ी जरुरी बातें
- दही और जीरे के साथ मिलकर यह रायता लो फैट के लिए सही ऑप्शन है। इसके साथ ही आपको एक अच्छा स्वाद मिलता है।
- एक बार खाने से आपको 123 किलो कैलोरी मिलती है।
- इसमें फ्लेवर स्किम्ड दूध है।
- एक पैक को आप दो बार खा सकते हैं।
हमने नेस्ले का a+ भुना जीरा रायता टेस्ट किया है और हमने यह पाया कि यह क्रीमी और फ्रैश खुशबू के साथ है।
मात्रा- 380 ग्राम, कीमत- 65/- रुपए*
*रिव्यू के समय
#फर्स्टइंप्रेशन- नेस्ले a+ भुना जीरा रायता
जब आपके पास घर में रायता बनाने का समय नहीं है तो आप नेस्ले रायता को ऑप्शन में रख सकते हैं। यह क्रीमी होने के साथ- साथ थोड़ा गाढ़ा भी है। इसलिए हमने इसमें थोड़ा पानी मिला दिया। और ऐसा करना हमें गलत नहीं लगा।
नेस्ले a+ भुना जीरा रायता बिरयानी, रोटी और बाकी सभी खाने के साथ खाया जा सकता है।
स्वाद की बात की जाए तो वो परफेक्ट है। इसमें जीरा अहम है लेकिन जीरा बाकी मसालो को दबा नहीं रहा है। इसमें फ्रैश खुशबू है और साथ ही हल्की मिठास भी है। इसको घर में बनी चाट और आलू टिक्की के साथ खाया जा सकता है।
अगर आप हमारे रिव्यू से सेहमत हैं तो लाइक करें और अगर नहीं तो बताएं क्यों। अगर आप कोई प्रोडक्ट रिव्यू करवाना चाहते हैं तो यहां बताएं।
फूड एंड बेवरेज में रोज़ाना कुछ न कुछ नया आता रहता है। हमारे रिव्यू आपको किचन का सामान खरीदनें में मदद करेंगे। हमारे रिव्यू निष्पक्ष हैं और रिव्यू के लिए सभी प्रोडक्ट हमारे द्वारा खरीदें गए हैं। इससे जुड़ी सारी जानकारी आप यहां से पढ़ सकते हैं।