नेस्प्लस मल्टीग्रेन ब्रेकफास्ट सीरियल्स: #फर्स्टइंप्रेशन (Nesplus Multigrain Breakfast Cereals: #FirstImpressions)
नेस्ले के द्वारा अलग- अलग फ्लेवर के साथ ब्रेकफास्ट लाए गए हैं। जैसे कि ग्रेनोला, फ्लेक्स आदि। इनमें से हमने 5 फ्लेवर को टेस्ट किया है और यह रिव्यू तैयार किया है।
खाने में सबसे जरुरी ब्रेकफास्ट होता है क्योंकि यह आपके दिन को एनर्जी से शुरुआत करने में मदद करता है। नेस्ले, ब्रेकफास्ट फूड लेकर आया जिसका नाम है नेस्प्लस जिसमें मल्टीग्रेन के गुण हैं। लेकिन क्या यह सिर्फ कहने की बाते हैं? यह तो टेस्ट करने के बाद ही पता चलेगा। हमने नेस्प्लस मल्टीग्रन सीरियल्स के 5 फल्वेर को ट्राए किया है और यह रिव्यू तैयार किया है।
विषय सूची
नेस्प्लस मल्टीग्रेन ब्रेकफास्ट सीरियल्स से जुड़ी जुरुरी बातें
- हड्डियों को मजबूत करने के लिए इसमें कैल्शियम और विटामिन डी भरपूर मात्रा में है।
- इसमें विटामिन बी के साथ फोल्कि एसिड भी है।
- इसमें मल्टीग्रेन की खूबी है जैसे कि गेंहू, ओट्स, बाजरा और ज्वार।
- इसमें आर्टिफिशियल रंग नहीं है।
- इसमें आर्टिफिशियल फ्लेवर भी नहीं है।
- यह फाइबर से भरपूर है जिस कारण आपका पेट लंबे समय के लिए भरा रहेगा।
वीडियो- नेस्ले नेस्प्लस ब्रेकफास्ट सीरियल्स
नेस्प्लस मल्टीग्रेन ब्रेकफास्ट सीरियल्स
1. चोको- बसर्ट मल्टीग्रेन फिलो
यह फ्लेवर हमें सबसे अच्छा लगा है। इन सीरियल्स के बीच में चॉकलेट है और गर्म दूध में डालने के बाद भी इसकी क्रंचीनेस बरकरार रहती है। हमें यह ठंडे दूध में ज्यादा स्वादिष्ट लगा। इसका फ्लेवर और क्रंच बैलेंस है और दूध में घुलने के बाद यह और भी स्वादिष्ट लगने लगते हैं।
चोको- बसर्ट मल्टीग्रेन फिलो, 500 ग्राम
यह ऐसा सीरियल्स है कड़वे- मीठे और चोको क्रीम से भरपूर है।
मात्रा- 500 ग्राम, कीमत- 240/- रुपए*
*रिव्यू के समय
2. स्ट्रॉबेरी- बसर्ट मल्टीग्रेन फिलो
चॉकलेट फ्लेवर की तरह ही इस फ्लेवर में भी सीरियल्स स्ट्रॉबेरी से भरपूर हैं। यह चॉकलेट फ्लेवर से ज्यादा मीठा है लेकिन इसका स्वाद उतना ही अच्छा है। यह फ्लेवर एकदम सही है और यह ज्यादा मीठा भी नहीं है।
स्ट्रॉबेरी- बसर्ट मल्टीग्रेन फिलो, 500 ग्राम
यह सीरियल्स स्टॉबेरी के स्वाद से भरपूर हैं।
मात्रा- 500 ग्राम, कीमत- 290/- रुपए*
*रिव्यू के समय
3. चोको क्रंच मल्टीग्रेन कोकज
इसका कड़वा- मीठा स्वाद है और साथ ही कैरेमल का भी टेस्ट है जिससे यह दूध में डालने के बाद भी चॉकलेटी और क्रंची रहता है। यह सुपर क्रंची है और गर्म दूध के साथ स्वादिष्ट लगता है।
चोको क्रंच मल्टीग्रेन कोकज, 350 ग्राम
इसमें कोको और गेंहू का स्वाद है।
मात्रा- 350 ग्राम, कीमत- 155 रुपए
रिव्यू के समय
4. नट्टी हनी महल्टीग्रेन ग्रेनोला
मल्टीग्रेन की खूबी के अलावा नेस्प्लस के इस फ्लेवर में बादाम और किशमिश के साथ शहद का भी स्वाद है। इसकी खास बात यह है कि इसको योगट और दूध दोनों के साथ खाया जा सकता है। यह हमारा पसंदीदा फ्लेवर नहीं है लेकिन यह उन लोगों को पसंद आएगा जिनको योगट और ग्रेनोला को मिड डे स्नैक्स की तरह खाना पसंद है।
नट्टी हनी महल्टीग्रेन ग्रेनोला, 475 ग्राम
इसमें मल्टीग्रेन की खूबी के साथ- साथ बादाम, किशमिश और शहद का भी स्वाद है।
मात्रा- 475 ग्राम, कीमत- 278/- रुपए*
*रिव्यू के समय
5. चॉकलेट कैरेमल मल्टीग्रेन ग्रेनोला
इस ब्रेकफास्ट सीरियल्स में कैरेमल और कड़वे- मीठे कोको का स्वाद है। यह दूध और योगट के साथ स्वादिष्ट लगता है। ठंडे दूध में कुछ फल डालकर भी यह अच्छा लगेगा।
चॉकलेट कैरेमल मल्टीग्रेन ग्रेनोला, 115 ग्राम
इसमें ग्रेनोला की अच्छाई और चॉकलेट का स्वाद है।
मात्रा- 115 ग्राम, कीमत- 75/- रुपए*
*रिव्यू के समय
#फर्स्टइंप्रेशन- नेस्प्लस मल्टीग्रेन ब्रेकफास्ट सीरियल्स
नेस्प्लस के कई सारे ब्रेकफास्ट सीरियल्स हैं। हमें स्ट्रॉबेरी और चॉकलेट फ्लेवर सबसे अच्छा लगा है। यह क्रंची और स्वादिष्ट हैं।
अगर आप हमारे रिव्यू से सेहमत हैं तो लाइक करें और अगर नहीं तो बताएं क्यों। अगर आप कोई प्रोडक्ट रिव्यू करवाना चाहते हैं तो यहां बताएं।
फूड एंड बेवरेज में रोज़ाना कुछ न कुछ नया आता रहता है। हमारे रिव्यू आपको किचन का सामान खरीदनें में मदद करेंगे। हमारे रिव्यू निष्पक्ष हैं और रिव्यू के लिए सभी प्रोडक्ट हमारे द्वारा खरीदें गए हैं। इससे जुड़ी सारी जानकारी आप यहां से पढ़ सकते हैं।