मोम्स (M.O.M) इंस्टेंट वेज बिरयानी: #फर्स्टइंप्रेशन (Meal Of The Moment (MOM) Instant Veg Biryani: #FirstImpressions)
M.O.M (Meal Of The Moment) के द्वारा इंस्टेंट वेज बिरयानी लाई गई है जो शाकाहारी लोगों की क्विक और फ्लेवर से भरपूर बिरयानी खाने की इच्छा पूरी हो सकती है। इस इंस्टेंट रेसिपी के बारे में हमारा यह कहना है…
बिरयानी किसको पसंद है? इस सवाल के जवाब पर सबके हाथ खड़े हो जाएंगे। इस बार बिरयानी का वेज टाइप मार्किट में आया है। मिश्री पर हम यह मानते हैं कि हर किसी को क्वालिटी फ्लेवर को चखने का पूरा हक है। जिन शाकाहारी लोगों को बिरयानी का वेज टाइप खाना है वो लोग अब वेज बिरयानी खा सकते हैं। यहां पर हम नई ब्रांड मोम (M.O.M) के द्वारा लाया गया नया प्रोडक्ट ट्राए करने वाले हैं। यह नई ब्रांड होम स्टाइल भारतीय डिश को लेकर आई है जैसे कि सांभर राइस, चाइनीस फ्राइड राइस, मसाला उपमा और इंस्टेंट पोहा। मोम वेज बिरयानी 8 मिनट में रेडी-टू-ईट फूड है। आपको बस इसमें गर्म पानी मिलाना है। इस प्रोडक्ट में प्रेज़रवेटिव और आर्टिफिशियल फ्लेवर नहीं मिलाए गए हैं। क्या यह प्रोडक्ट सच में अच्छा है? आइए पता लगाते हैं।
विषय सूची
मोम (M.O.M) इंस्टेंट वेज बिरयानी से जुड़ी जरुरी बातें
- इसमें चावल, घी और बाकी के फ्लेवर लाने वाली चीज़े डाली गई हैं।
- इसमें खुशबूदार केसर के बासमती चावल इस्तेमाल किए गए हैं।
- इसमें प्रेज़रवेटिव नहीं मिलाए गए हैं।
- इसमें आर्टिफिशियल फ्लेवर नहीं मिलाए गए हैं।
- यह घर, ऑफिस और ट्रेवल के लिए सही है।
- एक पैकेट में 300 कैलोरी है।
मोम (M.O.M) इंस्टेंट वेज बिरयानी 73 ग्राम (एक) (3 का पैक)
इसमें खुशबूदार केसर के बासमती चावल इस्तेमाल किए गए हैं। जब आप कुछ क्विक और टेस्टी ढूंढ रहे हैं तो मोम्स (M.O.M) इंस्टेंट वेज बिरयानी बेस्ट है।
मात्रा- 73 ग्राम (एक) (3 का पैक), कीमत- 60/- रुपए x 3*
रिव्यू के समय*
मोम (M.O.M) इंस्टेंट वेज बिरयानी बनाने की विधि
- सबसे पहले पाउच को काटें और कटोरी में सामग्री निकाल लें।
- इंडिकेशन लेवल तक पानी डालें और अच्छे से मिक्स करें।
- ढक्कन को 8 मिनट तक बंद कर दें (पैकेजिंग पर दी गई जानकारी के अनुसार)
- अच्छे से मिक्स करें और अपनी बिरयानी को मज़े से खाएं।
#फर्स्टइंप्रेशन- मोम (M.O.M) इंस्टेंट वेज बिरयानी
टब (पैकेजिंग) पर दी गई जानकारी के अनुसार हमने मोम वेज बिरयानी को बनाया है। इसमें जो चावल हैं वो बाकी अनाज के साथ अच्छे से और फल्फी तरीके से उभर कर बाहर आए हैं और साथ ही खुशबू भी लेकर आएं हैं।
फ्लेवर के अनुसार इसको वेज ‘बिरयानी’ के अलावा इसको अच्छे से बना हुआ स्वादिष्ट मिक्सड पुलाव कह सकते हैं। इसका स्वाद अच्छा है और इसमें आर्टिफिशियल, प्रोसेसड फूड जैसा टेस्ट नहीं है। और यह एक अच्छी बात है। इसको गर्म करने के बाद प्लेट में रखकर खाने पर ऐसा लगता है कि इसको अभी- अभी किचन से फ्रेश बनाकर लाएं हैं।
एक इंसान के लिए इसकी मात्रा सही है। यह डिश दही के साथ और भी अच्छी लगती है। हमने इसकी सामग्री की लिस्ट पसंद आई है वो है- इसमें प्रेज़रवेटिव और आर्टिफिशियल फ्लेवर का इस्तेमाल नहीं किया गया है।
अगर आप हमारे रिव्यू से सेहमत हैं तो लाइक करें और अगर नहीं तो बताएं क्यों। अगर आप कोई प्रोडक्ट रिव्यू करवाना चाहते हैं तो यहां बताएं।
फूड एंड बेवरेज में रोज़ाना कुछ न कुछ नया आता रहता है। हमारे रिव्यू आपको किचन का सामान खरीदनें में मदद करेंगे। हमारे रिव्यू निष्पक्ष हैं और रिव्यू के लिए सभी प्रोडक्ट हमारे द्वारा खरीदें गए हैं। इससे जुड़ी सारी जानकारी आप यहां से पढ़ सकते हैं।