मसाला मोंक अम्मीजी होम मेड चाय मसाला: #फर्स्टइंप्रेशन (Masala Monk’s Ammiji’s Homemade Chai Masala For Digestion: #FirstImpressions)
मसाला मोंक के द्वारा लाया गया अम्मीजी होम मेड चाय मसाला प्राकृतिक सामग्री से भरपूर है जो डायजेशन के लिए लाभदायक है। इस बार #फर्स्टइंप्रेशन के लिए हमने इसको चुना है।
कई सदियों से चाय सबसे ज्यादा पॉपुलर बेवरेज है और पूरी दुनिया में इसको पीया जाता है। एक कप चाय से पूरा शरीर जाग जाता है और थकान भरे दिन के बाद चाय ही आपका साथ देती है। चाय को कई तरीके से मज़े से पीया जाता है। हमारी भारतीय चाय को कई सारे मसालों के इस्तेमाल से बनाया जाता है। अदरक से लेकर तुलसी, इलायची और लौंग को चाय में इस्तेमाल किया जाता है। इससे आपकी मसाला चाय फ्लेवर से भरपूर और खुशबूदार बन जाती है। अब मार्किट में रेडी-टू-यूज चाय मसाला उपलब्ध है जिनको आप सीधे घर में लाकर चाय में इस्तेमाल कर सकते हैं। उनमें से एक है मसाला मोंक के द्वारा अम्मीजी होम मेड चाय मसाला। इसमें डाली गई सामाग्री डायजेशन में मदद करती है। अम्मीजी होम मेड चाय मसाला को आपके बेवरेज में गर्मी और मसाला लाने के लिए बनाया गया है। हम आपके लिए होम मेड चाय मसाला का फर्स्टइंप्रेशन लेकर आएं हैं।
विषय सूची
मसाला मोंक अम्मीजी होम मेड चाय मसाला (Masala Monk’s Ammiji’s Homemade Chai Masala) से जुड़ी जरुरी बातें
*पैकेजिंग पर दी गई जानकारी के अनुसार
- इसको अदरक, सौंफ और पीपली के मिश्रण से बनाया गया है।
- क्वालिटी सामग्री के साथ होम मेड है।
- पाचन शक्ति में होने वाली परेशानी के लिए बनाया गया है।
- इसकी शेल्फ लाइफ 12 महीने की है।
अम्मीजी होम मेड चाय मसाला- डायजेशन
इसको कई चीजों के मिश्रण से बनाया गया है जो डायजेशन में मदद करती है। अम्मीजी होम मेड चाय मसाला आपकी सुबह की चाय में मिल सकती है।
कीमत- 699/- रुपए*
*कीमत रिव्यू के समय
अम्मीजी होम मेड चाय मसाला कैसे इस्तेमाल करें
*पैकेजिंग पर दी गई जानकारी के अनुसार
अपनी रोजाना की सुबह की चाय बनाएं और एक चुटकी अम्मीजी होम मेड चाय मसाला मिलाएं।
#फर्स्टइंप्रेशन- मसाला मोंक अम्मीजी होम मेड चाय मसाला
चाय मसाला दो काम कर सकते हैं- पहला, यह आपकी चाय के फ्लेवर को आसमान पर पहुंचा सकते हैं, दूसरा, यह आपकी चाय का स्वाद बिगाढ़ सकते हैं। खुशी की बात यह है कि अम्मीजी होम मेड चाय मसाला के साथ ऐसा नहीं है।
संबंधित आर्टिकल
ग्रीन टी की वराइटी – ग्रीन टी के पॉपुलर फ्लेवर।
मिश्री रिव्यू- बेस्ट एवरीडे ग्रीन टी फॉर बिगिनर्स।
हमें अम्मीजी होम मेड चाय मसाला की कई सारी चीजें पसंद आई हैं। आइए देखते हैं-
टैक्शर- हमें यह अच्छा लगा कि कैसे अम्मीजी होम मेड चाय मसाला पिसा हुआ है। यह बिल्कुल पाउडर नहीं है जैसे कई चाय मसाला होते हैं। यह घर जैसा एहसास देती है जैसा कि ब्रांड ने वादा किया है। आपको इसमें सौंफ, पिपली और दालचीनी के टुकड़े मिलेंगे। (पैकेजिंग पर सिर्फ अदरक, पिपली और सौंफ के बारे में बताया है लेकिन हम कई और मसालों को टेस्ट कर पा रहे थे )
खुशबू- सौंफ की खुशबू सबसे ज्यादा है इसमें हालांकि तीखी पिपली की खुशबू भी अम्मीजी होम मेड चाय मसाला में ताज़ा खुशबू है।
स्वाद- अब बात करते हैं अम्मीजी होम मेड चाय मसाला के स्वाद की। इसके टैक्शर और खुशबू के देखने के बाद अब स्वाद को देखने की बारी है। हमने अम्मीजी होम मेड चाय मसाला को 10 दिन तक ट्राए किया है। इसको हमने सामान्य दूध वाली चाय में डाला है। कुछ दिन हमने चाय पत्ति और चीनी डालने के समय में एक चुटकी अम्मीजी होम मेड चाय मसाला को डाला है। कुछ दिन हमने मसाला को चाय ऊबलने के बाद डाला है। दोनों ही तरीके में हमें स्वादिष्ट मसाला चाय मिली है। अम्मीजी होम मेड चाय मसाला, चाय में गर्मी और फ्लेवर लेकर आती है। और ठंडी के दिनों में आपको इससे सही मात्रा में गर्मी मिल सकती है।
बेस्ट चाय मसाला वही होती है जो आपकी सामान्य चाय में अच्छे से घुल जाए जो कुछ दिनों बाद आपको चाय मसाला के बिना चाय अच्छी ही ना लगे। अम्मीजी होम मेड चाय मसाला ऐसी ही है। इसके साथ आपको सुबह की चाय और भी अच्छी लगने लगेगी।
अगर आप हमारे रिव्यू से सेहमत हैं तो लाइक करें और अगर नहीं तो बताएं क्यों। अगर आप कोई प्रोडक्ट रिव्यू करवाना चाहते हैं तो यहां बताएं।
फूड एंड बेवरेज में रोज़ाना कुछ न कुछ नया आता रहता है। हमारे रिव्यू आपको किचन का सामान खरीदनें में मदद करेंगे। हमारे रिव्यू निष्पक्ष हैं और रिव्यू के लिए सभी प्रोडक्ट हमारे द्वारा खरीदें गए हैं। इससे जुड़ी सारी जानकारी आप यहां से पढ़ सकते हैं।