मैगी चिकन नूडल्स: #फर्स्टइंप्रेशन (Maggi’s Chicken Noodles: #FirstImpressions)
maggi-chicken-noodles-mishry

मैगी चिकन नूडल्स: #फर्स्टइंप्रेशन (Maggi’s Chicken Noodles: #FirstImpressions)

सभी मैगी में से सिर्फ मैगी चिकन नूडल्स नॉन- वेजिटेरियन प्रोडक्ट है। इसके सभी प्रकार काफी लंबे समय से मार्किट में हैं और लोगों को यह बेहद पसंद आते हैं।

मैगी, मिनट नूडल्स की एक अंतरराष्ट्रीय ब्रांड है जिसको इसके स्वाद और अलग- अलग प्रकार के लिए जाना जाता है। कैसा होता अगर मैगी का ऐसा प्रकार होता जो मैगी पसंद करने वालों के लिए और साथ ही उन लोगों के लिए भी जो नॉन- वेजिटेरियन ऑप्शन ढूंढ रहे हैं। ऐसा मैगी का प्रकार है। मैगी चिकन नूडल्स की सामग्री में चिकन के टुकडें है जो आपकी नॉन- वेजिटेरियन की भूख को शांत कर सकता है। यहां से आप मैगी चिकन नूडल्स खाने के हमारे अनुभव के बारे में पढ़ सकते हैं।

मैगी चिकन नूडल्स (Maggi’s 2 min Chicken Noodles) से जुड़ी जरुरी बातें

*पैकेजिंग पर दी गई जानकारी के अनुसार

  1. इसको क्वालिटी सामग्री से बनाया गया है।
  2. इसमें चिकन के टुकड़े हैं।
  3. इससे आपकी पूरे दिन की 15% आयरन की जरुरत पूरी होती है।
  4. एक पैकेट 71 ग्राम के बराबर है।

मैगी चिकन नूडल्स, 71 ग्राम

मैगी के नए प्रकार में आयरन और कैल्शियम है जिसको खाने के बाद आपको और खाने का मन करेगा।

कीमत- 15/- रुपए*

*कीमत रिव्यू के समय

मैगी चिकन नूडल्स बनाने की विधि

  1. नूडल्स केक को दो हिस्सों में तोड़ दें।
  2. नूडल्स को 210 एमएल उबलते हुए पानी में डालें।
  3. खुले पैन में 2 मिनट के लिए पकाएं और समय- समय मैगी को हिलाते रहें।

#फर्स्टइंप्रेशन मैगी चिकन नूडल्स (Maggi’s 2 min Chicken Noodles)

सभी मैगी में से सिर्फ मैगी चिकन नूडल्स नॉन- वेजिटेरियन प्रोडक्ट है। इसके सभी प्रकार काफी लंबे समय से मार्किट में हैं और लोगों को यह बेहद पसंद आते हैं।

हमने मैगी चिकन नूडल्स को दी गई जानकारी के अनुसार बनाया है और बिना किसी एक्स्ट्रा टोपिंग के इसको टेस्ट किया है। पैकेट पर दी गई तस्वीर में मैगी पर फ्राइड अंडा डालकर खाने की सलाह दी गई है। लेकिन हमने इसको बिना किसी एक्स्ट्रा टोपिंग के टेस्ट किया है जिससे हम चिकन मैगी खाने का अनुभव ले पाएं।

क्लासिक मैगी फ्लेवर अलग है, क्या मैगी चिकन नूडल्स का स्वाद रेगुलर मैगी की तरह है या यह ब्रांड के नाम की तरह सफल है? इसका जवाब है, हां। मैगी चिकन नूडल्स में चिकन का फ्लेवर है जो बहुत स्वादिष्ट है। लेकिन आपको इसमें कई सारे चिकन के टुकड़े नहीं मिलेंगे। इसमें आपको छोटे- छोटे टुकड़े इधर- उधर मिल जाएंगे लेकिन इसके चिकन के फ्लेवर को आप नज़रअंदाज नहीं कर सकते हैं।

बाकी मैगी के प्रकार की तरह इसमें भी हमें ज्यादा नमक नहीं मिला और इसमें मसाले बैंलेस तरीके से डाले गए हैं। मैगी चिकन नूडल्स आगे बनने वाले जायके की अच्छी तस्वीर देता है। आप इसमें बचा हुआ चिकन टिक्का या तंदूरी चिकन डालकर इसको मीट के स्वाद से भरपूर बना सकते हैं। जिस दिन आपका फ्रिज खाली होगा उस दिन मैगी चिकन नूडल्स आपका काम पूरा कर सकती है।

अगर आप हमारे रिव्यू से सेहमत हैं तो लाइक करें और अगर नहीं तो बताएं क्यों। अगर आप कोई प्रोडक्ट रिव्यू करवाना चाहते हैं तो यहां बताएं।

फूड एंड बेवरेज में रोज़ाना कुछ न कुछ नया आता रहता है। हमारे रिव्यू आपको किचन का सामान खरीदनें में मदद करेंगे। हमारे रिव्यू निष्पक्ष हैं और रिव्यू के लिए सभी प्रोडक्ट हमारे द्वारा खरीदें गए हैं। इससे जुड़ी सारी जानकारी आप यहां से पढ़ सकते हैं।

Subscribe to our Newsletter

1 1 vote
Article Rating
Notify of
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments