मैगी पास्ता (मसाला पेनी): #फर्स्टइंप्रेशन (Maggi Pazzta (Masala Penne): #FirstImpressions)
मैगी नूडल्स की जगह इस बार हम आपके लिए मैगी पास्ता लेकर आए हैं। मैगी पास्ता कई सारे फ्लेवर में उपलब्ध है। इन सभी में से पास्ता मसाला पेनी फ्लेवर सबसे ज्यादा पॉपुलर है इसलिए इस बार हमने इसको अपने फर्स्टइंप्रेशन के लिए चुना है।
जब भी इंस्टेंट नूडल्स की बात आती है जो सबसे पहले मैगी नूडल्स का नाम ही याद आता है। मैगी ब्रांड बहुत पॉपुलर है और इंस्टेंट नूडल्स की दौड़ में यह काफी लंबे समय से है। इस ब्रांड को चाहनेवाले इतने सच्चे और ज्यादा हैं कि लोग बाकी नूडल्स की बराबरी मैगी नूडल्स के स्वाद से करते हैं कि इसका स्वाद मैगी नूडल्स के स्वाद जैसा है या नहीं। हाल ही के कुछ सालों में मैगी ब्रांड कई नए प्रोडक्ट के साथ आई है जैसे कि कुकिंग मसाला और रेडी-टू-कुक पास्ता। मैगी पास्ता अब कई सारे फ्लेवर में उपलब्ध है। पास्ता मसाला पेनी, लोगों के बीच बहुत पॉपुलर है इसलिए इस बार हमने इसको अपने फर्स्टइंप्रेशन के लिए चुना है।
विषय सूची
मैगी पास्ता (मसाला पेनी ) (Maggi Pazzta Masala Penne) से जुड़ी जरुरी बातें
*पैकेजिंग पर दी गई जानकारी के अनुसार
- दो आसान स्टेप्स में बना सकते हैं।
- इसको बनाने में 5 मिनट का समय लगता है।
- यह इटली स्टाइल पास्ता है जिसको क्वालिटी सामग्री से बनाया गया है।
- एक पैकेट को एक बार खा सकते हैं।
- इसकी शेल्फ लाइफ 9 महीने की है।
मैगी पास्ता मसाला पेनी, 65 ग्राम
यह एक स्वादिष्ट रेसिपी है जो देसी- मसाला फ्लेवर देती है।
कीमत- 25/- रुपए*
*कीमत रिव्यू के समय
#फर्स्टइंप्रेशन मैगी पास्ता मसाला पेनी
यह अपने नाम पास्ता मसाला पेनी के अनुसार देसी- स्टाइल मसालेदार पेनी पास्ता है। मैगी से प्यार करने वाले लोगों के लिए यह पार्टी की तरह है और इस बार आपको मैगी नूडल्स की जगह पास्ता मिलता है।
ऐसे फ्लेवर और हो सकते हैं लेकिन यहां पर ही मैगी मसाला और पास्ता मसाला पेनी में समानता दिखाई देती है।
पास्ता मसाला पेनी 100% सूजी (रवा) से बनाया गया है और रिफाइंड आटे से नहीं बनाया गया है।
पकने के बाद यह स्वादिष्ट लगता है और यह अच्छे से पका है। हालांकि जानकारी में दिए गए समय से ज्यादा समय लगा है। हमने पानी को 15 मिनट तक उबाला है जिससे पेनी अच्छे से पक जाए। इससे पानी को भाप बनने का समय भी मिल जाता है।
मसाला टेस्टमेकर असली हीरो है। इसमें सही मात्रा में भारतीय मसाले हैं जिससे देशी मोड़ मिलता है। पास्ता मसाला पेनी बहुत मसालेदार नहीं है इसलिए जिन लोगों को अपने खाने में लाल मिर्च पसंद नहीं है उन लोगों को यह ज्यादा पसंद आ सकता है।
अगर आप हमारे रिव्यू से सेहमत हैं तो लाइक करें और अगर नहीं तो बताएं क्यों। अगर आप कोई प्रोडक्ट रिव्यू करवाना चाहते हैं तो यहां बताएं।
फूड एंड बेवरेज में रोज़ाना कुछ न कुछ नया आता रहता है। हमारे रिव्यू आपको किचन का सामान खरीदनें में मदद करेंगे। हमारे रिव्यू निष्पक्ष हैं और रिव्यू के लिए सभी प्रोडक्ट हमारे द्वारा खरीदें गए हैं। इससे जुड़ी सारी जानकारी आप यहां से पढ़ सकते हैं।