मोम्स (M.O.M) इंस्टेंट पोहा: #फर्स्टइंप्रेशन (Meal Of The Moment (M.O.M) Instant Poha: #FirstImpressions)
M.O.M’s Instant Poha-mishry

मोम्स (M.O.M) इंस्टेंट पोहा: #फर्स्टइंप्रेशन (Meal Of The Moment (M.O.M) Instant Poha: #FirstImpressions)

मोम्स (M.O.M) इंस्टेंट पोहा को कुछ मिनटों में बना सकते हैं जो जल्दी से स्नैक्स बनाने का अच्छा ऑप्शन है। यहां पर हम मोम्स (M.O.M) इंस्टेंट पोहा का #फर्स्टइंप्रेशन लेकर आए हैं।

दिन के पहले खाने में अगर सेहतमंद पोहा मिल जाए तो क्या बात है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए मील ऑफ दी मोमेंट (मोम) इंस्टेंट पोहा लेकर आया है। यह रेडी-टू-ईट प्रोडक्ट में नई एंट्री है। इससे पहले मोम ब्रांड इंस्टेंट वेज बिरयानी और इंस्टेंट सांभर राइस भी लेकर आई है। यह उन लोगों के लिए अच्छा ऑप्शन है जो लोग जल्दी में रहते हैं जिसके बावजूद वो लोग क्षेत्रीय डिश का मज़ा ले सकते हैं। यह रेडी-टू-ईट पोहा उन लोगों के लिए सुविधाजक है जो लोग इस डिश को बनाने के लिए अपना समय नहीं दे सकते हैं। मोम्स (M.O.M) इंस्टेंट पोहा को कुछ मिनटों में बना सकते हैं जो जल्दी से स्नैक्स खाने का यह अच्छा ऑप्शन है। लेकिन क्या हम इंस्टेंट मील पर इसके स्वाद और क्वालिटी को लेकर भरोसा कर सकते हैं? इस रिव्यू से आप हमारा मोम इंस्टेंट पोहा खाने के अनुभव के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

मोम्स (M.O.M) इंस्टेंट पोहा से जुड़ी जरुरी बातें

* पैकेजिंग पर दी गई जानकारी के अनुसार

  1. इसको टूटे हुए चावल से बनाया जाता है और इसमें नट्स भी हैं।
  2. इसमें कई असली मसालों को मिक्स है।
  3. इसको बनने में लगभग 4 मिनट लगते हैं।
  4. इसमें किसी प्रकार के प्रेज़रवेटिव नहीं हैं।

मोम्स (M.O.M) इंस्टेंट पोहा

इस रेसिपी को टूटे हुए चावल और असली मसालों से बनाया गया है जो इसमें देसी फ्लेवर लेकर आतें हैं।

मात्रा- 80 ग्राम टब, कीमत- 40 x 3 रुपए*

*रिव्यू के समय

मोम (M.O.M) इंस्टेंट पोहा बनाने की विधि

*पैकेजिंग पर दी गई जानकारी के अनुसार

  1. पैकेट को काटें और बर्तन में सारी सामग्री निकाल लें।
  2. इंडिकेशन लेवल तक पानी डालें और अच्छे से मिक्स करें।
  3. ढक्कन को 4 मिनट तक बंद करें।
  4. इसके बाद अच्छे से मिक्स करें और मज़े से खाएं।
मोम इंस्टेंट पोहा बोक्स एक चम्मच, भुजिया का पैकेट और सूखे पोहे के मिक्स के साथ आता है।

#फर्स्टइंप्रेशन मोम्स (M.O.M) इंस्टेंट पोहा

मोम इंस्टेंट पोहा बनाना आसान है और यह जल्दी से पक जाता है। लेकिन मोम्स इंस्टेंट पोहा का स्वाद ही है जिस बात का आपको खास ध्यान रखना है।

हमने पैकेजिंग पर दी गई जानकारी को फोलो कर पोहा बनाया है। जब हमने पोहा बनाया तो यह अच्छे से पक गया, इसमें जो चावल हैं वो अलग- अलग और फल्फी हैं इसके साथ ही यह फ्रेश खुशबू लेकर आता है।

मोम्स इंस्टेंट पोहा का फ्रेश स्वाद है और पकने पर इसमें से खुशबू भी आ रही थी।

मोम इंस्टेंट पोहा के चावल सोफ्ट हैं, छोटे प्याज और मूंगफली पोहे में अच्छा टैक्शर लेकर आते हैं। सरसों के बीज और कढ़ी पत्ता के फ्लेवर को आप अनदेखा नहीं कर सकते हैं।

मोम्स इंस्टेंट पोहा में भुजिया को मिलाने के बाद इसका स्वाद बढ़ गया है।

इस प्रोडक्ट के साथ भुजिया का पैकेट अलग से आता है। भुजिया गीली और तेल वाली नहीं लगती है। यह क्रंची है और अपने आप में भी स्वादिष्ट है। मोम इंस्टेंट पोहा के ऊपर डालने के बाद यह पोहा खाने में और भी स्वादिष्ट लगता है।

अगर आप हमारे रिव्यू से सेहमत हैं तो लाइक करें और अगर नहीं तो बताएं क्यों। अगर आप कोई प्रोडक्ट रिव्यू करवाना चाहते हैं तो यहां बताएं।

फूड एंड बेवरेज में रोज़ाना कुछ न कुछ नया आता रहता है। हमारे रिव्यू आपको किचन का सामान खरीदनें में मदद करेंगे। हमारे रिव्यू निष्पक्ष हैं और रिव्यू के लिए सभी प्रोडक्ट हमारे द्वारा खरीदें गए हैं। इससे जुड़ी सारी जानकारी आप यहां से पढ़ सकते हैं।

Subscribe to our Newsletter

0 0 votes
Article Rating
Notify of
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments