लेज़ स्टैक्स ओरिजिनल क्रिस्प्स: #फर्स्टइंप्रेशन (Lay’s Stax Original Crisps: #FirstImpressions)
लेज़ स्टैक्स क्रिस्प्स बीच से कर्वी हैं जिससे यह डिप के साथ खाने के लिए सुविधाजनक बन जाते है। इस प्रीमियम प्रोडक्ट के और अधिक जानकारी यहां से प्राप्त कर सकते हैं।
लेज़ चिप्स और लेज़ स्टैक्स में क्या आपको अंतर पता है? सामान्य रूप से कहा जाए तो चिप्स को आलू फ्राई/ बैक कर बनाया जाता है। वहीं क्रिस्प्स निर्जलित (dehydrated) पोटेटो फ्लेक्स हैं, जिनको पानी के इस्तेमाल से पुनर्जलीकृत (rehydrated) किया जाता है। फिर आटे को स्टैक्स पोटेटो चिप्स के आकार में बनाया जाता है। इसलिए लेज़ स्टैक्स क्रिस्प्स रेगुलर लेज़ पोटेटो चिप्स से अलग है। हमने लेज़ स्टैक्स ओरिजिनल को इसका फ्लेवर देखने, महसूस करने और स्वाद चखने के लिए चुना है।
विषय सूची
लेज़ स्टैक्स ओरिजिनल क्रिस्प्स (Lay’s Stax Original Crisps) से जुड़ी जरुरी बातें
*पैकेजिंग पर दी गई जानकारी के अनुसार
- यह लेज़ चिप्स ग्लूटेन फ्री हैं।
- एक कनस्तर में 6 सर्विंग्स हैं (1 सर्विंग = 12 क्रिस्प्स)।
- एक सर्विंग में 150 कैलोरी हैं।
- इसमें सोया सामग्री है।
- लेज़ रिब्ड या वेफर-स्टाइल चिप्स के मुकाबले क्रिस्प्स का टैक्शर मोटा और भारी है।
लेज़ स्टैक्स ओरिजिनल क्रिस्प्स, 163 ग्राम
लेज़ स्टैक्स ओरिजिनल पोटेटो क्रिस्प्स फ्लेवर से भरपूर, क्रिस्पी और क्रंची हैं। कुछ नमकीन खाने की इच्छा होने पर आप यह खा सकते हैं।
कीमत- 399/- रुपए*
*कीमत रिव्यू के समय
#फर्स्टइंप्रेशन लेज़ स्टैक्स ओरिजिनल क्रिस्प्स
पोटेटो चिप्स की सबसे अच्छी बात यह होती है कि चिप्स का क्रिस्प, आकार और साइज एक जैसा होता है। इसलिए चिप्स में समानता होती है। हर एक पैक में आपको एक जैसी मात्रा में चिप्स मिलते हैं। ऐसा यहां पर भी है।
बाकी ब्रांड के मुकाबले लेज़ स्टैक्स के क्रिस्प्स मोटे हैं। हमें इसका मोटा टैक्शर अच्छा लगा है जो एक अच्छी बाइट देता है। इसके मोटे होने के कारण क्रिस्प्स के क्रंची होने में कोई कमी नहीं है, पैक में दिए गए हर एक क्रिस्प्स में सही मात्रा में क्रंच है।
हमारे अनुसार, इनको डिप्स (चटनी) के साथ भी मज़े से खाया जा सकता है। लेज़ स्टैक्स क्रिस्प्स बीच से कर्वी हैं जिससे यह डिप के साथ खाने के लिए सुविधाजनक बन जाते है और डिप गिरने का डर भी नहीं होता है। लेज़ स्टैक्स का मोटा टैक्शर चिप और डिप का क्रंची मेल बन जाता है।
यह भी पढ़ें- हमारा स्वादिष्ट क्लासिक सोल्टिड चिप्स रिव्यू भी पढ़ें।
यह एक प्रीमियम प्रोडक्ट है, और हमें लगता है कि इस कीमत पर हर कोई क्रिस्प्स को खरीदना नहीं चाहेगा। जो लोग अपनी डिप को लेकर विशेष हैं उन लोगों के लिए लेज़ स्टैक्स एक अच्छी पसंद है।
*अगर आप हमारे रिव्यू से सेहमत हैं तो लाइक करें और अगर नहीं तो बताएं क्यों।
अगर आप कोई प्रोडक्ट रिव्यू करवाना चाहते हैं तो यहां बताएं।*फूड एंड बेवरेज में रोज़ाना कुछ न कुछ नया आता रहता है। हमारे रिव्यू आपको किचन का सामान खरीदनें में मदद करेंगे।
*हमारे रिव्यू निष्पक्ष हैं और रिव्यू के लिए सभी प्रोडक्ट हमारे द्वारा खरीदें गए हैं। इससे जुड़ी सारी जानकारी आप यहां से पढ़ सकते हैं।
*इस रिव्यू के लिए किसी भी ब्रांड ने स्पान्सर नहीं किया है। सभी खर्चा हमारे द्वारा किया गया है।