क्रिटी क्रैनबेरी ऑर्गेनिक ग्रीन टी: #फर्स्टइंप्रेशन (Kritea’s Cranberry Organic Green Tea: #FirstImpressions)
क्रिटी क्रैनबेरी ऑर्गेनिक ग्रीन टी को प्रमाणित ऑर्गेनिका प्रोडक्ट और प्राकृतिक फ्रूटी क्रैनबेरी से बनाया गया है।
मिश्री में हमें फ्रेश आइडिया और न्यू प्रोडक्ट किचन के लिए लाना बेहद पसंद है। आज का रिव्यू उन लोगों को खास पसंद आने वाला है जो लोग ग्रीन टी पीते हैं और जो फ्लेवर के साथ ग्रीन टी को पीना पसंद करेंगे। अगर आपकी शिकायत यह है कि आपकी ग्रीन टी बेस्वाद और बिना फ्लेवर की है तो क्या पता आज आपकी यह शिकायत भी दूर हो जाए। क्रिटी एक ऐसी ब्रांड है जो ‘फ्लेवर ऑफ नेचर’ लेकर आई है। यह ऑर्गेनिक ग्रीन टी ब्रांड प्रमाणित ऑर्गेनिक सामग्री के साथ ग्रीन टी लेकर आई है। हमने इसको टेस्ट किया है और यह रिव्यू तैयार किया है।
विषय सूची
क्रिटी क्रैनबेरी ऑर्गेनिक ग्रीन टी से जुड़ी जरुरी बातें
- एक पैक में 25 टी बैग्स आते हैं।
- एक टी बैग में 1.8 ग्राम ग्रीन टी है।
- टी बैग्स में स्टेपल पिन नहीं है जो एक अच्छी बात है।
- यह ग्रीन टी प्रमाणित ऑर्गेनिक सामग्री से बनाई गई है।
- पैक पर इंडिया ऑर्गेनिक, यूएसडीए ऑर्गेनिक और जैविक भारत के द्वारा ऑर्गेनिक सर्टिफिकेट लगाया गया है।
- इसमें प्राकृतिक क्रैनबेरी फ्लेवर है।
क्रिटी क्रैनबेरी ऑर्गेनिक ग्रीन टी (25 टी बैग्स)
क्रैनबेरी से बनाई गई यह सेहतमंद बेवरेज एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर है।
मात्रा- 25 टी बैग्स, कीमत- 160/- रुपए*
*रिव्यू के समय
क्रिटी क्रैनबेरी ऑर्गेनिक ग्रीन टी बनाने की विधि
क्रिटी क्रैनबेरी ऑर्गेनिक ग्रीन टी बनाने के लिए आपको कुछ स्टेप्स को फोलो करना है (यह स्टेप्स पैकेजिंग पर दिए हुए हैं)।
- टी बैग को कप में रखें।
- कप में गर्म पानी डालें (75℃ to 85℃ के बीच)
- दो मिनट के लिए छोड़ दें और आपकी ग्रीन टी तैयार है।
संबंधित आर्टिकल
मिश्री रिव्यू- बेस्ट एवरीडे ग्रीन टी फॉर बिगिनर्स।
#फर्स्टइंप्रेशन- क्रिटी क्रैनबेरी ऑर्गेनिक ग्रीन टी
सबसे पहली चीज जो आप क्रिटी क्रैनबेरी ऑर्गेनिक ग्रीन टी में नोटिस करेंगे वो है- जैसे ही आप ग्रीन टी का पैकेट खोलेंगे वैसे ही कमरे में फ्रेश क्रैनबेरी की खुशबू आ जाएगी। यह सच में बेहद खुशबूदार है। जब भी आप ग्रीन टी पीएंगे आपको क्रैनबेरी की महक जरुर आएगी।
चाय का स्वाद फ्रेश है और इसमें ग्रीन टी और क्रैनबेरी, दोनों का ही अच्छा बैलेंस है। यह दोनों एक दूसरे को दबाते नहीं हैं। और साथ ही आप यह बात बिल्कुल भी नहीं भूल पाते हैं कि आप क्रैनबेरी फ्लेवर वाली ग्रीन टी पी रहे हैं। ग्रीन टी की पत्तियां फ्रेश और हरी हैं। ग्रीन टी बैग्स में हमें ग्रीन टी की पत्तियां ज्यादा मिली और पत्तियों का पाउडर कम मिला है, जो एक अच्छी चीज है।
इस चाय में प्रमाणित ऑर्गेनिक सामग्री है और इनके पास इस बात का दावा करने के लिए तीन सर्टिफिकेट भी हैं। हमारे प्रोडक्ट लेबल को पारदर्शी बनाने के लिए हम हर जरुरी स्टेप्स लेते हैं।
हमने इस बात को नोटिस अपने बेस्ट ग्रीन टी बैग्स रिव्यू में किया है अभी भी कुछ ब्रांड टी बैग्स में स्टेपल पिन का इस्तेमाल करते हैं। इस बात से हमें खुशी हुई है कि क्रिटी क्रैनबेरी ऑर्गेनिक ग्रीन टी अपने टी बैग्स में स्टेपल पिन का इस्तेमाल नहीं करते हैं।
सर्दी का मौसम करीब आ रहा है और अगर आप रोजाना ग्रीन टी पीना चाहते हैं तो क्रिटी क्रैनबेरी ऑर्गेनिक ग्रीन टी को अपने टी टाइम में शामिल करना एक अच्छा ऑप्शन है। क्रैनबेरी और हल्की मिठास वाली चाय पीने के बाद आप अपनी चाय में शहद या फिर कुछ और मीठा करने वाली चीजों को छोड़ देंगे। इससे आपकी ग्रीन टी और भी सेहतमंद बन जाएगी।
अगर आप हमारे रिव्यू से सेहमत हैं तो लाइक करें और अगर नहीं तो बताएं क्यों। अगर आप कोई प्रोडक्ट रिव्यू करवाना चाहते हैं तो यहां बताएं।
फूड एंड बेवरेज में रोज़ाना कुछ न कुछ नया आता रहता है। हमारे रिव्यू आपको किचन का सामान खरीदनें में मदद करेंगे। हमारे रिव्यू निष्पक्ष हैं और रिव्यू के लिए सभी प्रोडक्ट हमारे द्वारा खरीदें गए हैं। इससे जुड़ी सारी जानकारी आप यहां से पढ़ सकते हैं।