हेल्दी क्रेविंग कम्पनी ज्वार पफ्स: #फर्स्टइंप्रेशन (Jowar Puffs By The Healthy Cravings Co: #FirstImpressions)
हमने हेल्दी क्रेविंग कम्पनी के तीन फ्लेवर के ज्वार पफ्स ट्राए किए हैं। आइए देखते हैं कि क्या यह हमारे हेल्दी स्नैक्स लिस्ट में शामिल हो सकते हैं।
मार्किट में सेहतमंद ऑप्शन होने के बाद आप रिफाइंड आटा भूल जाएंगे। हाल ही के समय में ज्वार, बाजरा, रागी काफी पॉपुलर हो गए हैं। यह सभी फाइबर से भरपूर होते हैं और इनके फायदे भी कई सारे हैं। इनको डाइट में शामिल करना फायदेमंद हो सकता है। इनको आप रोटी, इडली, पैनकेक और डोसा बनाने के आटे में इस्तेमाल कर सकते हैं।
हमने हेल्दी क्रेविंग कम्पनी के तीन फ्लेवर के ज्वार पफ्स ट्राए किए हैं। यह पफ्स ज्वार से बने हुए हैं और मैदा के मुकाबले यह ज्यादा सेहतमंद स्नैक्स होने का दावा करते हैं। इन पफ्स को लेकर हमारा यह कहना है।
विषय सूची
हेल्दी क्रेविंग कम्पनी ज्वार पफ्स (Jowar Puffs By The Healthy Cravings Co) से जुड़ी जरुरी बातें
*पैकेजिंग पर दी गई जानकारी के अनुसार
- यह शाकाहारी प्रोडक्ट है।
- यह ग्लूटेन फ्री है।
- इनको रोस्ट किया गया है, फ्राई नहीं।
- इनमें हाई डायट्री फाइबर है।
- यह एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर हैं।
हेल्दी क्रेविंग कम्पनी ज्वार पफ्स- फ्लेवर
1. हेल्दी क्रेविंग कम्पनी ज्वार पफ्स- चेद्दार चीज़
हेल्दी क्रेविंग कम्पनी ज्वार पफ्स- चेद्दार चीज़
अगर आपको चीज़ पसंद है तो आपके लिए यह फ्लेवर परफेक्ट है।
मात्रा- 25 ग्राम, कीमत- 30/- रुपए*
*कीमत रिव्यू के समय
2. हेल्दी क्रेविंग कम्पनी ज्वार पफ्स- इंडियन स्पाइसिस
हेल्दी क्रेविंग कम्पनी ज्वार पफ्स- इंडियन स्पाइसिस
जीरा का फ्लेवर इसमें भारतीय स्वाद लेकर आने में मदद करता है।
मात्रा- 25 ग्राम, कीमत- 30/- रुपए*
*कीमत रिव्यू के समय
3. हेल्दी क्रेविंग कम्पनी ज्वार पफ्स- हर्ब एंड सम ड्राइड टोमेटो
हेल्दी क्रेविंग कम्पनी ज्वार पफ्स- हर्ब एंड सम ड्राइड टोमेटो
यह स्वादिष्ट और मसालेदार है जिसको हम दोबारा खाना चाहेंगे।
मात्रा- 25 ग्राम, कीमत- 30/- रुपए*
*कीमत रिव्यू के समय
#फर्स्टइंप्रेशन हेल्दी क्रेविंग कम्पनी ज्वार पफ्स
यह कई सारे फ्लेवर में उपलब्ध है- ज्वार पफ्स आपको किराना स्टोर में मिलने वाले पफ की याद दिलाते हैं, हालांकि यह ज्यादा सेहतमंद हैं।
यह सेहतमंद कैसे हैं? इनमें बेस के तौर पर ज्वार और चावल का इस्तेमाल किया गया है और मैदा का इस्तेमाल नहीं किया गया है। हेल्दी क्रेविंग कम्पनी- ज्वार पफ्स बनाने के लिए राइस ब्रान ऑयल का इस्तेमाल किया गया है जो वेजिटेबल ऑयल/ ताड़ का तेल (palm oil) के इस्तेमाल से बनाए गए स्नैक्स के मुकाबले बेहतर और सेहतमंद ऑप्शन है।
इन तीनों फ्लेवर में से हमें हर्ब एंड सनड्राइड टोमेटो फ्लेवर ज्यादा पसंद आया है। अगर आपको मसालेदार स्नैक्स पसंद है तो आपको इंडियन मसाला फ्लेवर भी पसंद आ सकता है। सभी फ्लेवर के स्नैक्स क्रंची और हल्के हैं। कैलोरी की बात करें तो यह खराब नहीं हैं। अगर आपको कुछ क्रंची, नमकीन और स्वादिष्ट स्नैक्स खाने का मन है तो यह एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है।
यह छोटा पैक है जो कंट्रोल मात्रा में स्नैक्स देता है और यह लाइट स्नैक्स ट्रेवल फ्रेंडली भी हैं।
*अगर आप हमारे रिव्यू से सेहमत हैं तो लाइक करें और अगर नहीं तो बताएं क्यों।
अगर आप कोई प्रोडक्ट रिव्यू करवाना चाहते हैं तो यहां बताएं।*फूड एंड बेवरेज में रोज़ाना कुछ न कुछ नया आता रहता है। हमारे रिव्यू आपको किचन का सामान खरीदनें में मदद करेंगे।
*हमारे रिव्यू निष्पक्ष हैं और रिव्यू के लिए सभी प्रोडक्ट हमारे द्वारा खरीदें गए हैं। इससे जुड़ी सारी जानकारी आप यहां से पढ़ सकते हैं।
*इस रिव्यू के लिए किसी भी ब्रांड ने स्पान्सर नहीं किया है। सभी खर्चा हमारे द्वारा किया गया है।