हाइड एंड सीक चोको रोल्स: #फर्स्टइंप्रेशन (Hide And Seek Choco Rolls: #FirstImpressions)
पारले के हाइड एंड सीक चोको रोल्स का नाम सुनते ही मुंह में पानी आ जाती है। इसमें चॉकलेट क्रीम भरी हुई है। इनको गेंहू के आटा से बनाकर बैक किया गया है।
इसमें कोई शक नहीं है कि पारले के हाइड एंड सीक चॉकलेट चिप को बहुत लोगों के द्वारा पसंद किया जाता है। इसके साथ ही प्रीमियम रेंज में चॉकलेट से भरी कुकीज़ बहुत पॉपुलर हो रही हैं। इसके बारे में ज्यादा जानने के लिए हमने लेटेस्ट पारले हाइड एंड सीक चोको रोल्स को अपने फर्स्टइंप्रेशन के लिए चुना है। आइए इससे जुड़ी अधिक जानकारी नीचे से प्राप्त करते हैं।
विषय सूची
हाइड एंड सीक चोको रोल्स से जुड़ी जरुरी बातें
- बाकी सभी चॉकलेट चिप की तरह, यह भी कोको क्रीम से भरा हुआ है।
- यह गेंहू के आटे से बने हुए है और इनको बैक किया गया है।
- एक बिस्किट का वजन 12.3 ग्राम है और इसमें 3.8 ग्राम शुगर होती है। जो पूरे वजन का 1/3 हिस्सा है।
- इसमें अलग से फ्लेवर डाले गए हैं और साथ ही आर्टिफिशियल फ्लेवर भी डाले गए हैं जैसे कि वैनीला।
पारले हाइड एंड सीक चोको रोल्स, 120 ग्राम
यह कोको क्रीम से भर हुए हैं, जिनको देखते ही मुंह में पानी आ जाता है।
कीमत- 50/- रुपए*
*रिव्यू के समय
फर्स्टइंप्रेशन हाइड एंड सीक चोको रोल्स
हर बाइट में आपको कोको का स्वाद आएगा। इसमें जो क्रीम भरी गई है वो बहुत सोफ्ट है। इसका क्रंच लाजवाब है, साथ ही इसको हल्के मीठे के साथ मिलाया गया है। इसको खाकर आपको यह परफेक्ट के करीब लगेगा। इस प्रोडक्ट की क्वालिटी और पैकेजिंग अच्छी लगेगी। आखिर में, यह स्वादिष्ट बिस्किट जो चॉक्लेट से भरा हुआ है आपके टी टाइम को खुशनुमा बना देगा।
अगर आप हमारे रिव्यू से सेहमत हैं तो लाइक करें और अगर नहीं तो बताएं क्यों। अगर आप कोई प्रोडक्ट रिव्यू करवाना चाहते हैं तो यहां बताएं।
फूड एंड बेवरेज में रोज़ाना कुछ न कुछ नया आता रहता है। हमारे रिव्यू आपको किचन का सामान खरीदनें में मदद करेंगे। हमारे रिव्यू निष्पक्ष हैं और रिव्यू के लिए सभी प्रोडक्ट हमारे द्वारा खरीदें गए हैं। इससे जुड़ी सारी जानकारी आप यहां से पढ़ सकते हैं।