हर्षीस फ्लेवर्ड मिल्कशेप: #फर्स्टइंप्रेशन (Hershey’s Flavored Milkshakes: #FirstImpressions)
हर्षीस के रेडी टू ड्रिंक मिल्कशेक कई फ्लेवर में उपलब्ध हैं। हमने इसके दो सबसे पॉपुलर फ्लेवर- बादाम और स्ट्रॉबेरी को टेस्ट किया है और यह रिव्यू तैयार किया है।
जब भी चॉकलेट के ब्रांड की बात होती है तब हर्षीस का नाम जरुर आता है, यह लोगों के बीच काफी पॉपुलर है। एमएंडएम और किसिस, हर्षीस के दो ऐसे प्रोडक्ट हैं जो दुनिया भर में पॉपुलर हैं। बाकी सभी प्रोडक्ट के अलावा अब यह ब्रांड फ्लेवर्ड मिल्कशेक की कैटेगरी में भी शामिल हो गया है। साथ ही मिल्कशेक की मार्किट भी बढ़ रही है। बच्चों या फिर जिन लोगों को दूध जैसा पोषण चाहिए वो इसका टेट्रा पैक ले सकते हैं। वैसे तो हर्षीस के कई फ्लेवर हैं, लेकिन हमने दो पॉपुलर फ्लेवर- बादाम और स्ट्रॉबेरी को रिव्यू के लिए चुना है।
विषय सूची
हर्षीस फ्लेवर्ड मिल्कशेप से जुड़ी जरुरी बातें
- इसमें फ्लवेर और प्राकृतिक जैसे स्वाद वाले पदार्थ मिले हैं।
- इसका कुल ट्रांस फैट 0.1% वजन से ज्यादा नहीं होता है।
- इसका कुल सैचुरेटिड फैट 0.5% वजन से ज्यादा नहीं होता है।
- हर 200 एमएल मिल्कशेक में 158.6 किलो कैलोरी होती है।
फर्स्टइंप्रेशन- हर्षीस फ्लेवर्ड मिल्कशेप
हर्षीस के मिल्कशेक कई फ्लेवर में होते हैं लेकिन हमने बादाम और स्ट्रॉबेरी फ्लेवर को ट्राए किया है।
1. बादाम
बादाम और दूध, दोनोें में ही अपने अपने प्राकृतिक फ्लेवर होते हैं। इन दोनों को मिलाना एक अलग बात है। इसका स्वाद अच्छा है और साथ ही इसमें बादाम का फ्लवेर भी है। यह फ्लेवर छोटे बच्चों से ज्यादा टीनएजर को पसंद आएगा।
हर्षीस मिल्कशेक- बादाम फ्लेवर, 200एमएल
इसमें मिठास की एकदम सही मात्रा है जो इस ड्रिंक को अच्छा बनाती है।
2. स्ट्रॉबेरी
स्ट्रॉबेरी फ्लवेर हर चीज़ में अच्छा होता है चाहे वो आईसक्रीम हो या फिर मिल्कशेक। इस ड्रिंक में कैल्शियम और विटामिटन डी है जो सबकी जरुरत को पूरा करता है। हमें स्ट्रॉबेरी फ्लेवर बादाम फ्लेवर से ज्यादा अच्छा लगा है। दोनों ही मीठे हैं लेकिन स्ट्रॉबेरी मिल्कशेक में स्ट्रॉबेरी फ्लेवर अच्छे से मिल गया है और एक अच्छा स्वाद दे रहा है। यह ड्रिंक स्ट्रॉबेरी पसंद करने वालो लोगों को अच्छी लगेगी।
हर्षीस मिल्कशेक- स्ट्रॉबेरी फ्लेवर, 200 एमएल
यह ड्रिंक स्टॉबेरी फ्लेवर के साथ विटामिन डी और कैल्शियम भी देता है।
अगर आप हमारे रिव्यू से सेहमत हैं तो लाइक करें और अगर नहीं तो बताएं क्यों। अगर आप कोई प्रोडक्ट रिव्यू करवाना चाहते हैं तो यहां बताएं।
फूड एंड बेवरेज में रोज़ाना कुछ न कुछ नया आता रहता है। हमारे रिव्यू आपको किचन का सामान खरीदनें में मदद करेंगे। हमारे रिव्यू निष्पक्ष हैं और रिव्यू के लिए सभी प्रोडक्ट हमारे द्वारा खरीदें गए हैं। इससे जुड़ी सारी जानकारी आप यहां से पढ़ सकते हैं।