हल्दीराम मिठास ड्राई फ्रूट पंजीरी लड्डू: #फर्स्टइंप्रेशन (Haldiram’s Mithaas Dry Fruit Panjeeri Ladooos: #FirstImpressions)
हल्दीराम मिठास ड्राई फ्रूट पंजीरी लड्डू (Haldiram’s Mithaas Dry Fruit Panjeeri Ladooos) को ड्राई फ्रूट और अदरक पाउडर के इस्तेमाल से बनाया गया है। इस बार हमने हल्दीराम स्वीट्स में पंजीरी लड्डू का रिव्यू किया है। हमने इस सर्दी की मिठाई को टेस्ट किया है और हमारा अनुभव कुछ ऐसा रहा।
भारत के उत्तरी भाग में पंजीरी को सर्दी का ताकतवर मारक (winter antidote) माना जाता है साथ ही यह पोषण पूरा करने में भी मदद करता है। पारंपरिक तौर से इसको आटा, चीनी, घी और खूब सारे ड्राई फ्रूट और हर्ब की मदद से बनाया जाता है। इस बार हमने हल्दीराम स्वीट्स में पंजीरी लड्डू का रिव्यू किया है। इसको सर्दियों के मौसम की क्लासिक इम्यूनिटी बढ़ाने वाला डेजर्ट माना जाता है। हल्दीराम मिठास ड्राई फ्रूट पंजीरी लड्डू (Haldiram’s Mithaas Dry Fruit Panjeeri Ladooos) को ड्राई फ्रूट और अदरक पाउडर के इस्तेमाल से बनाया गया है। हमने इस सर्दी की मिठाई को टेस्ट किया है और हमारा अनुभव कुछ ऐसा रहा है।
विषय सूची
हल्दीराम मिठास ड्राई फ्रूट पंजीरी लड्डू (Haldiram’s Mithaas Dry Fruit Panjeeri Ladooos) से जुड़ी जरुरी बातें
*पैकेजिंग पर दी गई जानकारी के अनुसार
- यह अनाज की बनी हुई मिठाई है।
- इसके 400 ग्राम पैक में 12 लड्डू आते हैं।
- यह 100% शाकाहारी है।
- इसमें कोई भी आर्टिफिशियल रंग या प्रेज़रवेटिव नहीं है।
हल्दीराम मिठास ड्राई फ्रूट पंजीरी लड्डू, 400 ग्राम
इन मीठे लड्डू को ड्राई फ्रूट और अदरक पाउडर के मिश्रण से बनाया गया है।
कीमत- 225/- रुपए*
*कीमत रिव्यू के समय
#फर्स्टइंप्रेशन- हल्दीराम मिठास ड्राई फ्रूट पंजीरी लड्डू
हाल ही में हमने हल्दीराम बेसन लड्डू का भी रिव्यू किया है, हमारा अनुभव इस प्रोडक्ट को लेकर काफी अच्छा रहा है। हमें लगा कि यह प्रोडक्ट ग्राहकों को स्वाद और किफायती दाम देने में सफल रहा है।
वहीं हल्दीराम पंजीरी लड्डू ने हमें निराश किया है।
यहां तक की इसको देखने से भी यह उतना अच्छा नहीं लग रहा है। लड्डू चिपचिपे (dull and dense) हैं और मुश्किल से ही कोई ड्राई फ्रूट दिखाई देता है।
टैक्शर की बात करें तो खाद्य तेल और हाइड्रोजनेटिड वेजिटेबल फैट का इस्तेमाल करने के बाद भी लड्डू सूखे है।
वहीं स्वाद की बात करें तो, हल्दीराम पंजीरी लड्डू का स्वाद सामान्य लड्डू जैसा है। पंजीरी लड्डू के लिए जो क्लासिक मिश्रण होता है जैसे कि ड्राई फ्रूट और घी, जिसको सर्दियों में खाने का अलग मजा होता है वो बिल्कुल भी नहीं था।
हम इस प्रोडक्ट को खरीदने की सलाह नहीं देते हैं और आशा करते हैं कि हल्दीराम इस प्रोडक्ट को जल्दी ही सुधारेगा। जिससे कि पूरे देश के लोगों को क्वालिटी प्रोडक्ट मिल सके।
अगर आप हमारे रिव्यू से सेहमत हैं तो लाइक करें और अगर नहीं तो बताएं क्यों। अगर आप कोई प्रोडक्ट रिव्यू करवाना चाहते हैं तो यहां बताएं।
फूड एंड बेवरेज में रोज़ाना कुछ न कुछ नया आता रहता है। हमारे रिव्यू आपको किचन का सामान खरीदनें में मदद करेंगे। हमारे रिव्यू निष्पक्ष हैं और रिव्यू के लिए सभी प्रोडक्ट हमारे द्वारा खरीदें गए हैं। इससे जुड़ी सारी जानकारी आप यहां से पढ़ सकते हैं।