फिटजार्स कैलिफोर्निया आलमंड बटर: #फर्स्टइंप्रेशन (Fitjars California Almond Butter: #FirstImpressions)
बिना मीठे और बिना नमकीन, आलमंड बटर जो 100% प्राकृतिक है बाकी स्प्रेड के मुकाबले ज्यादा सेहतमंद हो सकता है। लेकिन क्या इसका स्वाद बाकी मीठे प्रोडक्ट से अच्छा है?
यह बटर कैलिफोर्निया के बादाम से बनाया गया है। फिटजार्स कैलिफोर्निया आलमंड बटर सेहतमंद होने का दावा करता है जो आपकी डाइट में शामिल हो सकता है। यह सेहतमंद फैट से भरपूर है और बादाम दिल की सेहत के लिए फायदेमंद होता है। लेकिन कुछ सेहतमंद प्रोडक्ट ऐसे होते हैं जिनका स्वाद जैसा हम चाहते हैं वैसा होता नहीं है। इसलिए, मिश्री पर हम सभी प्रोडक्ट को खुद ट्राए एंड टेस्ट करते हैं और इसके बाद ही आपको सलाद देते हैं। इस बार हम अपनी रिव्यू किचन में फिटजार्स कैलिफोर्निया आलमंड बटर लेकर आएं हैं। हमारा अनुभव कुछ ऐसा रहा है।
विषय सूची
फिटजार्स कैलिफोर्निया आलमंड बटर (Fitjars California Almond Butter) से जुड़ी जरुरी बातें
*पैकेजिंग पर दी गई जानकारी के अनुसार
- यह 100% प्राकृतिक प्रोडक्ट है।
- यह डायट्री फाइबर का अच्छा आधार है।
- यह ग्लूटेन और लैक्टोज फ्री है।
- इस प्रोडक्ट को हाथों से बनाया गया है, इसलिए इसका स्वाद हर बोतल में अलग- अलग हो सकता है।
- इसमें डाले गए बादाम को ध्यान से चुना गया है जिससे आपको टॉप क्वालिटी स्वाद मिल सके।
फिटजार्स कैलिफोर्निया आलमंड बटर 200 ग्राम
यह 100% प्राकृतिक प्रोडक्ट है। इसमें चीनी और प्रेज़रवेटिव नहीं डाले गए हैं। फिटजार्स कैलिफोर्निया आलमंड बटर सेहतमंद खाने के लिए परफेक्ट है। इसके साफ फ्लेवर हमें पसंद आएं हैं।
कीमत- 397/- रुपए*
*कीमत रिव्यू के समय
#फर्स्टइंप्रेशन फिटजार्स कैलिफोर्निया आलमंड बटर
आजकल बादाम बटर काफी पॉपुलर हो रहा है। बादाम के फायदे कई सारे हैं, इससे आपको प्रोटीन और सेहतमंद फैट मिलता है। डाइट में बादाम को शामिल करना लाभदायक हो सकता है। हालांकि मार्किट में मौजूद कई ऐसे बटर हैं जिनमें अस्वस्थ सामग्री होती है जैसे कि चीनी, तीड़ का तेल (palm oil) और प्रेज़रवेटिव जो प्रोडक्ट की शेल्फ लाइफ बढ़ाने का काम करते हैं। लेकिन इससे सुपरफूड, बादाम के फायदे कम हो जाते हैं।
फिटजार्स कैलिफोर्निया आलमंड बटर में बादाम पाए जाते हैं। यह 100% प्राकृतिक है और इसमें चीनी नहीं डाली गई है।
स्वाद की बात करें तो फिटजार्स कैलिफोर्निया आलमंड बटर बहुत स्वादिष्ट है। यह मीठा नहीं है और इससे आपको सिर्फ बादाम का फ्लेवर मिलता है।
स्थिरता की बात करें तो, बटर को ब्रेड में फैलाना आसान है। यह ज्यादा पतला नहीं है और ज्यादा गाढ़ा भी नहीं है।
प्राकृतिक आलमंड बटर को आप स्मूदी या फिर बाकी बैक्ड चीजों में डाल सकते हैं। इसकी मुलायम स्थिरता है। मार्किट में उपलब्ध बाकी बादाम बटर के मुकाबले फिटजार्स कैलिफोर्निया आलमंड बटर की स्थिरता मुलायम है और यह खुरदुरा नहीं है। अगर आप बादाम का फ्लेवर और इसकी अच्छाई खाने में लाना चाहते हैं तो फिटजार्स कैलिफोर्निया आलमंड बटर एक अच्छा ऑप्शन है। हमारी तरफ से 100% प्राकृतिक बटर परफेक्ट है।
अगर आप हमारे रिव्यू से सेहमत हैं तो लाइक करें और अगर नहीं तो बताएं क्यों। अगर आप कोई प्रोडक्ट रिव्यू करवाना चाहते हैं तो यहां बताएं।
फूड एंड बेवरेज में रोज़ाना कुछ न कुछ नया आता रहता है। हमारे रिव्यू आपको किचन का सामान खरीदनें में मदद करेंगे। हमारे रिव्यू निष्पक्ष हैं और रिव्यू के लिए सभी प्रोडक्ट हमारे द्वारा खरीदें गए हैं। इससे जुड़ी सारी जानकारी आप यहां से पढ़ सकते हैं।