दावत राइस सौते सॉस (हॉट गार्लिक): #फर्स्टइंप्रेशन (Daawat Rice Sauté Sauce (Hot Garlic): #FirstImpressions)
कई मसाले एक साथ आकर चावल में अलग स्वाद ला सकते हैं। दावत की हॉट गार्लिक सॉस को लेकर हमारा यह कहना है…
चावल दक्षिण- एशियाई खाने में बहुत पॉपुलर और जरुरी भाग है। चावल से शानदार रेसिपी बनाने के लिए इसमें सही मसालों को डालना जरुरी है। दावत राइस सौते सॉस प्रोडक्ट का मकसद है कि यह ग्राहकों को आसान तरीके से चावल कि डिश बनाने में मदद करें। यह मसालों का मिश्रण है, इस सॉस में कुछ ऐसे मसाले हैं जो एक साथ आकर पारंपरिक रेसिपी बनाने में मदद करते हैं। इस बार फर्स्टइंप्रेशन के लिए हमने दावत राइस सौते सॉस हॉट गार्लिक को चुना है।
विषय सूची
दावत राइस सौते सॉस (हॉट गार्लिक) (Daawat Rice Sauté Sauce Hot Garlic) से जुड़ी जरुरी बातें
*पैकेजिंग पर दी गई जानकारी के अनुसार
- इसमें कई मसाले हैं जो चावल में तुरंत फ्लेवर लेकर आते हैं।
- सॉस को ताज़ा और प्राकृतिक सामग्री से बनाया गया है।
- इसमें प्रेज़रवेटिव नहीं हैं।
- इसमें आर्टिफिशियल रंग और फ्लेवर नहीं हैं।
दावत राइस सौते सॉस (हॉट गार्लिक), 210 ग्राम
यह मसालों का परफेक्ट मिश्रण है जिसमें कोई प्रेज़रवेटिव और आर्टिफिशियल फ्लेवर नहीं हैं।
कीमत- 100/- रुपए*
*कीमत रिव्यू के समय
#फर्स्टइंप्रेशन दावत राइस सौते सॉस (हॉट गार्लिक)
सॉस की खुशबू लहसुन और टमाटर जैसी है। हमने ताज़ा बनाए गए चावल में 4 चम्मच सॉस डाली है और पैकेजिंग पर दी गई जानकारी के अनुसार 3-4 मिनट तक अच्छे से मिलाया है। पके हुए चावल सूखते जा रहे थे।
टेस्ट करने पर हमें लगा कि फ्लेवर की कमी है। चावल भी सूखे थे। हमने 2 चम्मच और गर्लिक सॉस डाली यह देखने के लिए कि यह मदद करता है या नहीं। इस बार यह कुछ बेहतर लगा लेकिन सूखा अभी भी है। इस बार इसका स्वाद बेहतर है और मसालेदार भी है लेकिन फाइनल डिश में गार्लिक के अलावा और कोई स्वाद नहीं है जो काफी नहीं है।
दावत राइस सौते सॉस (दम बिरयानी) के मुकाबले हमें यह कम पसंद आया है। दम बिरयानी में खुद ही इतना दम था कि यह सिंपल प्लेट को स्वाद से भरपूर और दिलचस्प बना दें। किसी डिश में इसको शामिल करने से पहले हमें लगता है इसमें अभी बहुत कुछ और चाहिए।
क्विक टिप- सिर्फ सॉस को चावल में मिलाने से शायद बेस्ट टेस्ट ना आए, इसलिए सौते सब्जियां या चिकन को फ्लेवर बढ़ाने के लिए चावल में मिला सकते हैं।
*अगर आप हमारे रिव्यू से सेहमत हैं तो लाइक करें और अगर नहीं तो बताएं क्यों।
अगर आप कोई प्रोडक्ट रिव्यू करवाना चाहते हैं तो यहां बताएं।*फूड एंड बेवरेज में रोज़ाना कुछ न कुछ नया आता रहता है। हमारे रिव्यू आपको किचन का सामान खरीदनें में मदद करेंगे।
*हमारे रिव्यू निष्पक्ष हैं और रिव्यू के लिए सभी प्रोडक्ट हमारे द्वारा खरीदें गए हैं। इससे जुड़ी सारी जानकारी आप यहां से पढ़ सकते हैं।
*इस रिव्यू के लिए किसी भी ब्रांड ने स्पान्सर नहीं किया है। सभी खर्चा हमारे द्वारा किया गया है।