चिंग्स सीक्रेट मनचाओ इंस्टेंट सूप: #फर्स्टइंप्रेशन (Ching’s Secret Manchow Instant Soup: #FirstImpressions)
मनचाओ सूप को भारत में उत्तपन्न किया गया है और इसकी प्रेरणा चाइनीज खाने से ली गई है। लाजवाब स्वाद होने के कारण इसका नाम घरेलू है।
भारत में मनचाओ सूप ने अपनी प्रतिष्ठा बनाई हुई है। आसानी से बनने, गर्म और मसालेदार फ्लेवर के कारण मनचाओ सूप पॉपुलर है। इस डार्क ब्राउन सूप को सब्जियों और सोया सॉस, काली मिर्च के फ्लेवर से बनाया गया है। मनाओ सूप मेघालय से उत्पन्न हुआ है। इसको बनाना आसान है, सभी फ्लेवर को बैलेंस में लाना मुश्किल हो सकता है। चिंग्स सीक्रेट पूर्व-एशियाई डिश का जाना- माना विक्रेता है और इसका मनचाओ इंस्टेंट सूप असली स्वाद देने का दावा करता है। जल्दी से बनने वाले इंस्टेंट सूप को हमने फर्स्टइंप्रेशन के लिए चुना है।
विषय सूची
चिंग्स सीक्रेट मनचाओ इंस्टेंट सूप (Ching’s Secret Manchow Instant Soup) से जुड़ी जरुरी बातें
*पैकेजिंग पर दी गई जानकारी के अनुसार
- एक सर्विंग 165 ग्राम सूप के बराबर है।
- यह पूरी तरह से ट्रांस- फैट फ्री है।
- इसमें प्रामणित प्राकृतिक रंग हैं।
- एक सर्विंग से 47.2 किलो कैलोरी प्राप्त होती है।
- इस प्रोडक्ट में सैचुरेटिड फैट कम है।
- इसमें असली फ्लेवर हैं जैसे कि सोया सॉस पाउडर, मिर्च पाउडर और काली मिर्च पाउडर।
चिंग्स सीक्रेट मनचाओ इंस्टेंट सूप (20 का पैक)
यह 100% शाकाहारी प्रोडक्ट है जिसको असली चीजों से बनाया गया है यहां तक की मसाले भी असली हैं।
कीमत- 10/- रुपए* (1 पैक की कीमत)
*कीमत रिव्यू के समय
सूप बनाने की विधि
*पैकेजिंग पर दी गई जानकारी के अनुसार
- सबसे पहले सारी सामग्री को कटोरी में निकाल लें।
- 150 एमएस उबलता पानी डालें और सामग्री को अच्छे से मिलाएं।
- पैक में दी गई सामग्री को उबालना नहीं है।
#फर्स्टइंप्रेशन चिंग्स सीक्रेट मनचाओ इंस्टेंट सूप
चिंग्स सीक्रेट का यह सूप थोड़ा बेस्वाद है। सूप में बहुत सारी सब्जियां हैं, हालांकि इनसे स्वाद बढ़ता नहीं है। इसकी मात्रा और सूरत सही है लेकिन इसका स्वाद सूप को नीचे लेकर आ जाता है।
असल में मनचाओ सूप हॉट और स्पाइसी होने के साथ- साथ इसमें खूब सारी सब्जियां और काली मिर्च, लहसुन भी डाला जाता है। इस सूप को पीने के बाद आपको लगता है कि आप गर्म पानी पी रहे हैं जिसमें सब्जियां डाली गई हैं।
पैक पर दी गई जानकारी के अनुसार हमने सूप बनाया है।
*अगर आप हमारे रिव्यू से सेहमत हैं तो लाइक करें और अगर नहीं तो बताएं क्यों।
अगर आप कोई प्रोडक्ट रिव्यू करवाना चाहते हैं तो यहां बताएं।*फूड एंड बेवरेज में रोज़ाना कुछ न कुछ नया आता रहता है। हमारे रिव्यू आपको किचन का सामान खरीदनें में मदद करेंगे।
*हमारे रिव्यू निष्पक्ष हैं और रिव्यू के लिए सभी प्रोडक्ट हमारे द्वारा खरीदें गए हैं। इससे जुड़ी सारी जानकारी आप यहां से पढ़ सकते हैं।
*इस रिव्यू के लिए किसी भी ब्रांड ने स्पान्सर नहीं किया है। सभी खर्चा हमारे द्वारा किया गया है।