बाए नेचर डिलिशियसली क्रंची कोकोनट चिप्स: #फर्स्टइंप्रेशन (By Nature’s Deliciously Crunchy Coconut Chips: #FirstImpressions)
बाए नेचर की तरफ से डिलिशियसली क्रंची कोकनट चिप्स दो फ्लेवर में उपलब्ध हैं- क्लासिक और चॉकलेट। क्या यह सच में स्वादिष्ट और सेहतमंद है? आइए पता लगाते हैं।
इस स्नैक्स को पूरी तरह से बेक किया गया है इसलिए आप इनको बिना किसी शिकायत के खा सकते हैं। इन चिप्स को नारियल, चीनी और नमक के साथ बनाया गया है जो आपकी सेहतमंद डाइट में शामिल होने के लिए तैयार है। वहीं कंपनी का दावा है कि एक बारे खाने से आपको इन चिप्स की आदत लग जाएगी। लेकिन यह हम बिना चखे और टेस्ट किए बिना नहीं कह सकते हैं। इसलिए हमने इन चिप्स को चखा है और यह रिव्यू तैयार किया है।
विषय सूची
क्या चीज इसको सेहतमंद बनाती है?
ऐसी कई बातें जिनसे यह पता चलता है कि इन चिप्स को खाना सेहतमंद है। इसके बारे में जानने के लिए आप नीचे दी गई जानकारी पढ़ सकते हैं।
- यह नारियल से बनी हुई चिप्स ग्लूटेन फ्री है।
- इन चिप्स को फ्राई नहीं किया है बल्कि बेक किया गया है। इसलिए इसमें तेल नहीं है और 0% कोलेस्ट्रॉल है।
- इसमें जीरो ट्रांस फैट है।
- कंपनी दावा करती है कि यह असली नारियल से बनी हुई चिप्स हैं। इनमें कोई फ्लेवर और प्रेज़रवेटिव नहीं डाले गए हैं।
- यह चिप्स दोबारा बंद हो जाने वाली पैकेजिंग में आती हैं जिससे यह फ्रेश और खाने लायक रहती हैं। इनकी शेल्फ लाइफ 12 महीने की है।
कोकोनट चिप्स फ्रॉम बाए नेचर (क्लासिक), 120 ग्राम
यह ग्लूटेन फ्री क्रंची चिप्स हैं जो आपकी भूख को शांत कर देगी।
मात्रा- 120 ग्राम, कीमत- 130/- रुपए*
*रिव्यू के समय
#फर्स्टइंप्रेशन- बाए नेचर डिलिशियसली क्रंची कोकोनट चिप्स
कोकोनट चिप्स के दो अलग- अलग फ्लेवर हैं- क्लासिक और चॉकलेट। और इनमें से हमने क्लासिक फ्लेवर को टेस्ट किया है।
अगर आपको नारियल पसंद है तो आपको डिलिशियसली क्रंची कोकोनट चिप्स बाए नेचर पसंद आ सकती हैं। यह चिप्स क्रंची है जिनमें फ्लेवर है और आप अपने आपको खाने से रोक नहीं पाएंगे। यह वेफर्स की तरह पतली नहीं हैं जिसके कारण आप इसकी एक्सट्रा बाइट ले सकते हैं। और यह अपने फ्लेवर के मुकाबले बहुत अच्छे से काम करती है। हमें चिप्स फ्रेश लगे और फेक्ट्री में बने हुए नहीं लगे। कोकोनट चिप्स में कैलोरी की मात्रा ज्यादा होती है जिसको आप रोजाना नहीं खाना चाहेंगे। हमारा मानना है कि आप इनको आइसक्रीम के ऊपर क्रंची टोपिंग की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं।
अगर आप हमारे रिव्यू से सेहमत हैं तो लाइक करें और अगर नहीं तो बताएं क्यों। अगर आप कोई प्रोडक्ट रिव्यू करवाना चाहते हैं तो यहां बताएं।
फूड एंड बेवरेज में रोज़ाना कुछ न कुछ नया आता रहता है। हमारे रिव्यू आपको किचन का सामान खरीदनें में मदद करेंगे। हमारे रिव्यू निष्पक्ष हैं और रिव्यू के लिए सभी प्रोडक्ट हमारे द्वारा खरीदें गए हैं। इससे जुड़ी सारी जानकारी आप यहां से पढ़ सकते हैं।