वीक्फील्ड (Weikfield) कुकर केक मिक्स (चॉकलेट): #फर्स्टइंप्रेशन (Weikfield’s Cooker Cake Mix (Chocolate): #FirstImpressions)
cooker-cake-min

वीक्फील्ड (Weikfield) कुकर केक मिक्स (चॉकलेट): #फर्स्टइंप्रेशन (Weikfield’s Cooker Cake Mix (Chocolate): #FirstImpressions)

वीक्फील्ड (Weikfield) आपके लिए ऐसा प्रोडक्ट लेकर आया है जिससे आप बिना अंडे और ओवन की मदद से घर में ही केक बना सकते हैं। यह कितना सच है? आइए हमारे #फर्स्टइंप्रेशन की मदद से पता लगाते हैं।

कोई भी चीज आपको केक खाने से नहीं रोक सकती है। कोई त्योहार हो या फिर न हो, ओवन हो या न हो, चॉकलेट केक ऐसी चीज है जिसको खाने से आपका दिन मज़ेदार बन सकता है। केक में घंटो समय लगाने से अच्छा है कि आप कम समय में कुकर केक बना लें। वीक्फील्ड और पिल्सबरी कुछ ऐसी ब्रांड हैं जो आपको घर में ही कुकर में केक बानने की सुविधा देती है। केक मिक्स से त्योहार के समय आप केक बना सकते हैं और यह कम समय में बन जाता है। दिवाली 2019 पर हम आपके लिए लड्डूगुलाब जामुनकुल्फी, रबड़ी, वैनिला केक, खुरमा, बर्फी और चॉकलेट का रिव्यू लेकर आए हैं।

इस साल मिश्री पर हम आपके लिए ऐसे गिफ्ट की लिस्ट लेकर आएं हैं जो सामान्य गिफ्ट से थोड़े हटकर हैं और जिनको आप ज्यादा मात्रा में भी खरीद सकते हैं। हमारी सलाह हमेशा की तरह भरोसेमंद है क्योंकि यह सभी गिफ्ट हमारे द्वारा रिव्यू किए जाते हैं और हमारे अनुभव के आधार पर ही आपको सलाह दी जाती है।

वीक्फील्ड कुकर केक मिक्स (चॉकलेट), वीक्फील्ड की केक प्री- मिक्स की बड़ी रैंज में से है जिसके साथ बिना अंडे वाले केक के ऑप्शन भी हैं। जिस केक मिक्स का रिव्यू किया गया है वो बिना अंडे वाला केक मिक्स है। जिससे आप बिना अंडे और बिना ओवन के घर में ही केक बना सकते हैं। आइए देखते हैं कि क्या इस प्रोडक्ट में परफेक्ट केक वाली क्वालिटी है?

वीक्फील्ड (Weikfield) कुकर केक मिक्स (चॉकलेट) से जुड़ी जरुरी बातें

*पैकेजिंग पर दी गई जानकारी के अनुसार।

  1. इसमें कोको पाउडर, गेंहू का आटा और खाने में इस्तेमाल किए जाने वाला वेजिटेबल ऑयल इस्तेमाल किया गया है।
  2. इसमें प्राकृतिक और आर्टिफिशियल फ्लेवर (चॉकलेट और वैनिला) इस्तेमाल किए गए हैं।
  3. इसमें दूध और गर्म प्रोडक्ट इस्तेमाल किए गए हैं इसलिए ग्लूटेन से गुजर रहे लोगों को इसका सेवन नहीं करना चाहिए।
  4. यह बिना अंडे का केक मिक्स है।

यह भी पढ़ें- दिवाली 2019 डेजर्ट- बेस्ट इंस्टेंट डेजर्ट मिक्स त्योहार के लिए।

वीक्फील्ड (Weikfield) कुकर केक मिक्स (चॉकलेट)

यह 100% शाकाहारी केक मिक्स है जिसको आसानी से घर में ही कुकर में बनाया जा सकता है।

मात्रा- 175 ग्राम, कीमत- 90.25 रुपए*

*रिव्यू के समय

वीक्फील्ड (Weikfield) कुकर केक मिक्स (चॉकलेट) को बनाने के लिए सामग्री

कुकर केक को बनाने के लिए पैकेजिंग पर जानकारी दी गई है। केक को आप 4 आसान स्टेप्स की मदद से बना सकते हैं लेकिन उससे पहले इसे बनाने के लिए आपको क्या- क्या चाहिए उसकी जानकारी प्राप्त कर लेते हैं।

  • प्रेशर कुकर (कम से कम 3 लीटर)
  • 1 चम्मच तेल
  • 100 एमएल दूध

वीक्फील्ड (Weikfield) कुकर केक मिक्स (चॉकलेट) को बनाने की विधि

  1. बर्तन को कुकर में रखें और कुकर में 3 सीएम तक पानी डालें।
  2. कुकर को गर्म करना शुरु करें और बर्तन पर तेल और गेंहू का आटा डालें।
  3. तेल, दूध और केक पाउडर को अलग बर्तन में मिक्स करें और 3 मिनट कर मिलाएं जबतक स्मूद स्थिरता नहीं आ जाती है।
  4. अब कुकर में रखने में वाले बर्तन में जो घोल बनाया है उसको बर्तन में डालें और कुकर को बिना सीटे के 30 मिनट कर गैस पर रख दें।
  5. अब कुकर को खोलें और भाप को बाहर निकलने दें। अब केक बैक हो चुका है और इसे बाहर निकाल लें।

#फर्स्टइंप्रेशन वीक्फील्ड (Weikfield) कुकर केक मिक्स (चॉकलेट)

वीक्फील्ड (Weikfield) कुकर केक मिक्स (चॉकलेट) हमें अच्छा लगा है। इसकी कीमत सामान्य है और पैकेजिंग पर केक बनाने की जानकारी साफ- साफ दी हुई है साथ ही इसको बनाने में ज्यादा सामग्री की जरुरत भी नहीं है। तेल और दूध सबकी किचन में आसानी से मिल जाता है। और केक मिक्स से केक को कम समय में और आसान तरीके से बनाकर केक खाने का अच्छा ऑप्शन है।

हमने पैकेजिंग पर दी गई जानकारी के अनुसार केक को बनाया और यह बहुत अच्छे से बनकर आया जिसका स्वाद भी अच्छा है। इसमें नमी है और यह सोफ्ट भी है। वीक्फील्ड (Weikfield) कुकर केक मिक्स (चॉकलेट) बहुत अच्छे से बैक हुआ है। आप केक को आसानी से काट सकते हैं और यह बिखरता भी नहीं जिससे केक की बर्बादी नहीं होती है।

वीक्फील्ड कुकर केक मिक्स (चॉकलेट) का सबसे अच्छा इस्तेमाल किसी और डेजर्ट के बेस के रुप में हो सकता है। सिर्फ इस केक को खाने से बच्चों को यह कम मीठा लगेगा। अगर आप इस केक की मदद से ट्राइफल पुडिंग, केक काटकर इसमें विप्ड क्रीम डालें या फिर इसको पिसी हुई चीनी के साथ इसको किसी टोपिंग पर छिड़कना हो तो यह बहुत अच्छा काम करेगा।

अगर आप हमारे रिव्यू से सेहमत हैं तो लाइक करें और अगर नहीं तो बताएं क्यों। अगर आप कोई प्रोडक्ट रिव्यू करवाना चाहते हैं तो यहां बताएं।

फूड एंड बेवरेज में रोज़ाना कुछ न कुछ नया आता रहता है। हमारे रिव्यू आपको किचन का सामान खरीदनें में मदद करेंगे। हमारे रिव्यू निष्पक्ष हैं और रिव्यू के लिए सभी प्रोडक्ट हमारे द्वारा खरीदें गए हैं। इससे जुड़ी सारी जानकारी आप यहां से पढ़ सकते हैं।

Subscribe to our Newsletter

0 0 votes
Article Rating
Notify of
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments