MTR बादाम ड्रिंक: #फर्स्टइंप्रेशन (MTR Badam Drink: #FirstImpression)
MTR की बादाम ड्रिंक में असली बादाम हैं जो काफी पॉपुलर हो रहे हैं। इसको टोंड मिल्क, लो फैट और बिना प्रेज़रवेटिव की मदद से तैयार किया गया है।
रेडी- मेड बादाम ड्रिंक को असली बादाम के साथ, MTR लेकर आया है। इस ड्रिंक में बादाम के टुकड़े हैं और यह दो फ्लेवर में उपलब्ध है। पहला, क्लासिक फ्लेवर जिसमें केसर है और दूसरा, चॉकलेट फ्लेवर जिसमें कोको डाला गया है। यह दोनों फ्लेवर स्वादिष्ट हैं और इनमें शुगर भी है। 180 एमएल के 1 कैन में 180 किलो कैलोरी है जो आपको एनर्जी जरुर देगा।
विषय सूची
एमटीआर (MTR) बादाम ड्रिंक से जुड़ी जरुरी बातें
- इन ड्रिंक्स में असली बादाम है जिससे आपको प्रोटीन और कार्बोहाइड्रेट मिलता है।
- इसमें आर्टिफिशियल रंग और फ्लेवर नहीं हैं।
- अधिकतर इसमें टोंड मिल्क है और साथ ही लो फैट है, जो लाभदायक है।
- इसमें प्रज़रवेटिव नहीं डाले गए हैं।
- इसको गाढ़ा बनाने के लिए इसमें माल्टोडेक्सट्रिन (Maltodextrin) डाला जाता है।
एमटीआर (MTR) बादाम ड्रिंक
1. बादाम ड्रिंक (क्लासिक फ्लेवर)
यह फ्लेवर सच में स्वादिष्ट है और इसमें बादाम, केसर और इलयाची का सही मिश्रण है। यह आपको पारंपरिक बादाम ड्रिंक की याद दिला देगी जो घर में बनाई जाती है। यह गाढ़ी है और 180 एमएल के कैन को कहीं भी ले जाना आसान है। यह ड्रिंक ठंडी ज्यादा स्वादिष्ट लगती है। इस स्वादिष्ट बेवरेज को आप साल के किसी भी दिन पी सकते हैं।
MTR बादाम ड्रिंक (क्लासिक फ्लेवर), 180 एमएल
इसको बादाम, केसर और इलायची के साथ बनाया गया है। इसको पीकर आपको पारंपरिक बादाम ड्रिंक की याद आ जाएगी जो घर में बनाई जाती थी।
मात्रा- 180 एमएल, कीमत- 45/- रुपए*
*रिव्यू के समय
2. बादाम ड्रिंक (चॉकलेट फ्लेवर)
कोको से बनी हुई यह ड्रिंक आपको तरो-ताजा जरुर कर देगी जैसे इसने हमें कर दिया है। कोको और बादाम एकदम अलग फ्लेवर हैं और इन दोनों ने साथ आकर एक स्वादिष्ट फ्लेवर दिया है। यह बाकी के फ्लेवर से थोड़ा हटकर है लेकिन हमें यह पसंद आया है। यह ज्यादा मीठा नहीं है और इसमें डीप चॉकलेट फ्लेवर है।
MTR बादाम ड्रिंक (चॉकलेट फ्लेवर)
हर सिप में आपको कोको का स्वाद आएगा जो आपको एनर्जी देगा।
मात्रा- 180 एमएल, कीमत- 45/- रुपए*
*रिव्यू के समय
#फर्स्टइंप्रेशन MTR बादाम ड्रिंक
दोनों फ्लेवर की ड्रिंक को टेस्ट करने के बाद हम यह कह सकते हैं कि हमें दोनों फ्लेवर अच्छे लगे हैं। यह ड्रिंक पोष्टिक आहार से भरपूर है और प्रेज़रवेटिव से दूर है। एमटीआर के द्वारा लाई गई बादाम ड्रिंक एक सेहतमंद ड्रिंक है।
अगर आप हमारे रिव्यू से सेहमत हैं तो लाइक करें और अगर नहीं तो बताएं क्यों। अगर आप कोई प्रोडक्ट रिव्यू करवाना चाहते हैं तो यहां बताएं।
फूड एंड बेवरेज में रोज़ाना कुछ न कुछ नया आता रहता है। हमारे रिव्यू आपको किचन का सामान खरीदनें में मदद करेंगे। हमारे रिव्यू निष्पक्ष हैं और रिव्यू के लिए सभी प्रोडक्ट हमारे द्वारा खरीदें गए हैं। इससे जुड़ी सारी जानकारी आप यहां से पढ़ सकते हैं।