हल्दीराम टी टाइम खरी: #फर्स्टइंप्रेशन (Haldiram’s Tea Time Khari: #FirstImpressions)
हल्दीराम टी टाइम खरी के 5 देशी फ्लेवर लांच किए गए हैं। हमने इनको टेस्ट किया है और इसका रिव्यू लेकर आएं हैं जिसको आप यहां से देख सकते हैं।
भारत में हर दूसरा इंसान चाय के साथ खरी खाना पसंद करता है। इसमें सही मात्रा में क्रंच है जो चाय के साथ लाजवाब लगता है। इसी स्वाद को लेकर हल्दीराम ने पांच नए फ्लेवर लांच किए हैं- ओरिजनल, मसाला, जीरा, मेथी और मल्टीग्रेन।
भारत में चाय के साथ स्नैक्स खाना बहुत पॉपुलर है। चाय के साथ खरी मिल जाए तो क्या बात है। अच्छी खरी वही है जिसमें सही मात्रा में क्रंच और हल्का स्वाद होता है और स्ट्रोंग चाय के फ्लेवर के साथ अच्छे से मिक्स होनी चाहिए। हल्दीराम पारंपरिक मिठाई के लिए पॉपुलर है। इससे पहले हमने दो खरी के फ्लेवर का रिव्यू किया है। इस बार हमने हल्दीराम खरी का एक और फ्लेवर जोड़ दिया है। लेकिन इस फ्लेवर का स्वाद कैसा है?
विषय सूची
हल्दीराम टी टाइम खरी से जुड़ी जरुरी बातें
- हर पैकेट में 12 क्रिस्पी पफ आते हैं।
- एक पफ में 100 कैलोरी होती है।
- इनमें शुगर नहीं होती है।
- इनमें वीट ग्लूटेन, सोया और तिल होता है।
हल्दीराम टी टाइम खरी के प्रकार
हल्दीराम क्रिस्पी पफ के वैसे तो पांच फ्लेवर हैं लेकिन हमें दो ही मिले और इन्हीं को लेकर हमने रिव्यू किया है-
1. हल्दीराम टी टाइम खरी- मिल्ड मसाला क्रिस्पी पफ
इस फ्लेवर में सभी मसाले हैं जो आपको स्वादिष्ट लगेंगे। इसका पैकेट 200 ग्राम का है जो 60/- रुपए का मिलेगा।
हल्दीराम टी टाइम खरी- मिल्ड मसाला क्रिस्पी पफ
इसमें कई तरह के मसालो का फ्लेवर है और साथ ही यह क्रिस्पी भी हैं।
मात्रा- 200 ग्राम, कीमत- 60/- रुपए*
*कीमत रिव्यू के समय
मिश्री टेस्ट- मिल्ड मसाला क्रिस्पी पफ
पफ वैसे ही क्रिस्पी हैं जैसा इन्हें होना चाहिए। साथ ही इनका साइज भी एकदम सही है जिनको चाय के साथ मज़े के साथ खाया जा सकता है। अगर आपको यह बारिश के मौसम में खाने हैं तो इनका स्वाद दो गुना हो जाएगा।
2. हल्दीराम टी टीइम खरी- मल्टी ग्रेन क्रिस्पी पफ
यह मल्टी ग्रेन से बना हुआ है और इसमें आपको ओट्स, मक्का, रागी, चना दाल औ जौ के गुण मिलेंगे। हल्दीराम के मल्टी ग्रेन आपके चाय के समय को स्वाद से भर देंगे।
हल्दीराम टी टीइम खरी- मल्टी ग्रेन क्रिस्पी पफ
यह मल्टीग्रेन आटे से बनाई गई है जिसमें ओट्स, मक्का, रागी, चना दाल और जौ शामिल हैं। हल्दीराम का यह सेहतमंद ऑप्शन है।
मात्रा- 200 ग्राम, कीमत- 70/- रुपए*
*कीमत रिव्यू के समय
मिश्री टेस्ट- मल्टी ग्रेन क्रिस्पी पफ
अगर देखा जाए तो यह प्लेन फ्लेवर है। इसके साथ ही यह मसाला ओट्स के मुकाबले थोड़े कम क्रंची भी हैं। इसको खाने के बाद आपको पहले वाले पफ जो लोकल मार्किट में मिलते हैं उनकी याद आ जाएगी। यह भी आपके टी टाइम को अच्छा बना सकते हैं। और खाते समय आपको पफ के शुरुआती दिनों की याद आ जाएगी।
3. हल्दीराम टी टाइन खरी- मिल्ड अजवायन क्रिस्पी पफ
हल्दीराम टी टाइन खरी- मिल्ड अजवायन क्रिस्पी पफ
इसमें रिफाइंड गेंहू का आटा, हाइड्रोडेनेटेड वेजिटेबल ऑयल, रिफाइंड कोटनसीड ऑयल, अजवायन, नमक और ग्लूटेन पाउडर है। यह आपके टी टाइम में हल्के स्नैक्स के तौर पर शामिल हो सकता है।
कीमत- 60/- रुपए*
*कीमत रिव्यू के समय
मिश्री टेस्ट- मिल्ड अजवायन क्रिस्पी पफ्स
टी टाइम अकसर कुकीज़, बिस्किट, नमकीन और स्वादिष्ट खरी के होने से ही पूरा होता है। हमने हल्दीराम टी टाइम खरी- मिल्ड अजवायन क्रिस्पी पफ्स ट्राई की है। इसकी अच्छी बात यह है कि यह हल्की, हवादार, क्रिस्पी और स्वादिष्ट हैं। इसमें वो सब कुछ है जो आप खरी से उम्मीद करते हैं। हम चाह रहे थे कि अजवायन का फ्लेवर और आता तो हमें ज्यादा अच्छा लगता। यह खरी मिल्ड मसाला जितनी क्रिस्पी नहीं है। अजवायन के फ्लेवर के मुकाबले पफ ज्यादा मोटे हैं जिसका बैलेंस सही से नहीं है। इसको आप अपने टी टाइम में शामिल कर सकते हैं लेकिन खरी के ऑप्शन इससे ज्यादा अच्छे उपलब्ध हैं।
हल्दीराम टी टाइम खरी फ्लेवर को चमकदार रंगों के पैकेट में लांच किया गया है। सुपर मार्किट में यह आपका ध्यान जरुर खींच लेंगे। इनको ट्राए करने का यह मौसम एकदम सही है।
*अगर आप हमारे रिव्यू से सेहमत हैं तो लाइक करें और अगर नहीं तो बताएं क्यों।
अगर आप कोई प्रोडक्ट रिव्यू करवाना चाहते हैं तो यहां बताएं।
*फूड एंड बेवरेज में रोज़ाना कुछ न कुछ नया आता रहता है। हमारे रिव्यू आपको किचन का सामान खरीदनें में मदद करेंगे।
*हमारे रिव्यू निष्पक्ष हैं और रिव्यू के लिए सभी प्रोडक्ट हमारे द्वारा खरीदें गए हैं। इससे जुड़ी सारी जानकारी आप यहां से पढ़ सकते हैं।
*इस रिव्यू के लिए किसी भी ब्रांड ने स्पान्सर नहीं किया है। सभी खर्चा हमारे द्वारा किया गया है।