ब्रिटानिया प्योर मैजिक चोकोलश: #फर्स्टइंप्रेशन (Britannia’s Pure Magic Chocolush: #FirstImpressions)
चॉकलेट से भरा बिस्किट आपके चॉकलेट खाने के अनुभव को यादगार बना देता है। इस आर्टिकल से आप ब्रिटानिया प्योर मैजिक चोकोलश कुकीज़ के बारे में पढ़ सकते हैं।
लिक्विड चॉकलेट को बीच में डालकर ब्रिटानिया प्योर मैजिक चोकोलश कुकीज़ को तैयार किया गया है जिससे आपको हर बाइट में स्वीट चोको का स्वाद मिलेगा। ऐसा प्रोडक्ट की पैकेजिंग पर लिखा हुआ है। इसी कैटेगरी में दो ब्रांड काफी पॉपुलर हैं। सनफीस्ट डार्क फैंटसी चोको फिल्स और पारले प्लैटीना मिलानो चोको डिलाइट इस दौड़ में शामिल हैं। इसलिए हमने ब्रिटानिया प्योर मैजिक चोकोलश का रिव्यू करने का फैसला किया है।
विषय सूची
ब्रिटानिया प्योर मैजिक चोकोलश से जुड़ी जरुरी बातें
- 75 ग्राम के एक पैकेट में 6 कुकीज़ हैं जिसमें 1 कुकी 12.5 ग्राम की है और हर कुकी अलग- अलग पैकेट में आती है।
- कुकीज़ में प्राकृतिक फूड कलरिंग मौजूद है।
- कुकीज़ में आर्टिफिशियल फ्लेवर के लिए पदार्थ मिलाएं गए हैं (चॉकलेट और वैनीली)।
- एक कुकी में करीब 65.87 किलो कैलोरी है।
ब्रिटानिया प्योर मैजिक- चोकोलश, 75 ग्राम
कुकी में लिक्विड चॉकलेट डाली गई है जो आपको अच्छी चॉकलेट कुकीज़ खाने का पल देगी।
#फर्स्टइंप्रेशन- ब्रिटानिया प्योर मैजिक चोकोलश
यह बाहर से क्रिस्पी और अंदर से क्रीमी है- ब्रिटानिया प्योर मैजिक चोकोलश सही में बाकी ब्रांड के मुकाबले में लड़ने के लायक है। यह अपने दावेदार पारले डार्क फैंटसी- पिछले फेस-ऑफ रिव्यू के विजेता के सामने प्रतियोगिता में सामना कर सकता है।
इससे जुड़े कई सारे कारण हैं-
कुकीज़ क्रिस्प और मलाइदार है। यह बिखरी हुई नहीं है और हर बाइट में अच्छा स्वाद आता है।
क्या आपने कभी यह बात नोटिस की है कि कैसे कुछ कुकीज़ में कुकी ज्यादा होती है और फिलिंग कम होती है? या फिर कैसे कुकीज़ में सीमित जगह में फिलिंग को डाला जाता है और क्रीम कम होती है? खुशी की बात यह है कि इनमें से कोई भी बात हमें ब्रिटानिया प्योर मैजिक चोकोलश में देखने को नहीं मिली। इसमें क्रीम कौने- कौने तक भरी हुई है जिससे हर बाइट में चॉकलेट का स्वाद आता है।
इसकी फिलिंग सोफ्ट है। यह ज्यादा पतली भी नहीं है और ज्यादा गाढ़ी भी नहीं है।
इसकी कीमत और वजन अपने दावेदारों जैसा ही है, ब्रिटानिया प्योर मैजिक चोकोलश सच में एक विजेता है।
अगर आप हमारे रिव्यू से सेहमत हैं तो लाइक करें और अगर नहीं तो बताएं क्यों। अगर आप कोई प्रोडक्ट रिव्यू करवाना चाहते हैं तो यहां बताएं।
फूड एंड बेवरेज में रोज़ाना कुछ न कुछ नया आता रहता है। हमारे रिव्यू आपको किचन का सामान खरीदनें में मदद करेंगे। हमारे रिव्यू निष्पक्ष हैं और रिव्यू के लिए सभी प्रोडक्ट हमारे द्वारा खरीदें गए हैं। इससे जुड़ी सारी जानकारी आप यहां से पढ़ सकते हैं।