बेस्ट सैंडविच मेकर खरीदने के लिए गाइड – मिश्री (Nov 2024)
भारत में सर्वश्रेष्ठ सैंडविच मेकर

बेस्ट सैंडविच मेकर खरीदने के लिए गाइड (Nov 2024)

अगर आप सैंडविच मेकर खरीदने की सोच रहे हैं तो यहां से आप भारत में बेस्ट सैंडविच मेकर से जुड़ी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

क्या ब्रेकफास्ट में अकसर आप टोस्ट, सैंडविच, ब्रेड खाना पसंद करते हैं? तो यह बाइंग गाइड आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है।

सैंडविच मेकर से सैंडविच जल्दी और आसानी से बनाने में मदद करता है। सैंडविच मेकर एक जरूरी अप्लायंस है। इस छोटे अप्लायंस की मदद से आप सैंडविच आसानी और जल्दी से ब्रेकफास्ट बना सकते हैं। बेस्ट सैंडविच मेकर से आप नए और स्वादिष्ट तरीके से सैंडविच बना सकते हैं।

लेकिन सोचने वाली बात यह है कि क्या आपने सैंडविच मेकर खरीदने से पहले अपना कीमती समय दिया है। इसे खरीदने से पहले आपको कुछ जरूरी बातों के बारे में पता होना जरूरी है। सैंडविच मेकर से जुड़ी अधिक दिलचस्प बातें इस आर्टिकल से प्राप्त कर सकते हैं।

भारत में बेस्ट सैंडविच मेकर 2022

  1. सुविधाजनक और विश्वसनीय: बजाज सैंडविच मेकर
  2. ग्रिल सैंडविच मेकर: नोवा सैंडविच मेकर
  3. 3 इन 1 सैंडविच मेकर: वंडरशेफ सैंडविच मेकर

भारत में सर्वश्रेष्ठ सैंडविच मेकर 2022

अगर आप सैंडविच मेकर खरीदने की सोच रहे हैं तो यहां से आप भारत में उपलब्ध टॉप 10 सैंडविच मेकर से जुड़ी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। यहां से आप हर ब्रांड के सैंडविच मेकर की कीमत, खूबियां और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

नंबर प्रोडक्ट का नाम अमेज़न पर खरीदें
1. बजाज सैंडविच मेकर खरीदें
2. प्रेस्टीज सैंडविच मेकर खरीदें
3. नोवा सैंडविच मेकर खरीदें
4. फिलिप्स सैंडविच मेकर खरीदें
5. हैवेल्स सैंडविच मेकर खरीदें
6. सेलो सैंडविच मेकर खरीदें
7. पिजन सैंडविच मेकर खरीदें
8. मर्फी रिचर्ड्स सैंडविच मेकर खरीदें
9. वंडरशेफ ग्रिल सैंडविच मेकर खरीदें
10. वंडरशेफ 2 इन 1 सैंडविच मेकर खरीदें

10 बेस्ट सैंडविच मेकर ऑनलाइन खरीदें

अगर आप सैंडविच मेकर की तलाश में हैं तो यहां से आप भारत के टॉप 10 सैंडविच मेकर से जुड़ी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

1. बजाज मेजेस्टी ग्रिल सैंडविच

वेबसाइट के अनुसार, बजाज ब्रांड अपने प्रोडक्ट में नए- नए बदलाव लाती जा रही है जिससे लोगों की जरुरतें पूरी की जा सकें। यह हमेशा ग्राहकों की सभी उम्मीदों को पूरा करने की कोशिश में लगे रहते हैं। बजाज मेजेस्टी एसडब्लूएक्स400 700-वाट ग्रिल सैंडविच टोस्टर में नॉन- स्टिक कोटिंग है यह फिसलता नहीं है। इस छोटे सैंडविच मेकर का डिजाइन आकर्षक है। यह 700 वाट बिजली लेता है और बहुत कम समय में सैंडविच बना देता है। सैंडविच मेकर की तली फिसली नहीं है जिससे सैंडविच बनाते समय सैंडविच मेकर अपनी जगह से हिलता नहीं है।

सैंडविच मेकर को नॉन- स्टिक मैटेरियल से बनाया गया है जिस कारण इसको साफ करना आसान है। इसमें ब्रेड के टुकड़े फसते नहीं हैं। इसके हैंडल गर्म नहीं होते हैं। आप हैंडल को बिना अपने आपको नुकसान पहुंचाए आसानी से पकड़ सकते हैं। इसमें दो इंडिकेटर हैं जो ऑन और ऑफ का बताते हैं। यह प्रोडक्ट 1 साल की गारंटी के साथ आता है।

बजाज सैंडविच मेकर
बजाज सैंडविच मेकर

प्रोडक्ट की जानकारी:

  • छोटा
  • कीमत- 1,350/-
  • आकर्षक डिजाइन
  • 700 वाट बिजली
  • फिसलता नहीं है
  • नॉन- स्टिक कोटिंग
  • हैंडल सही जगह पर है
  • हैंडल गर्म नहीं होता है
  • दो इंडिकेटर
  • 1 साल की गारंटी

2. प्रेस्टीज सैंडविच टोस्टर

वेबसाइट के अनुसार, प्रेस्टीज ब्रांड किचन अप्लाइंसेस में सबसे जानी- मानी ब्रांड है। ग्राहकों के द्वारा इस ब्रांड के प्रोडक्ट सुरक्षा, नए और टिकाऊ होने के कारण इस्तेमाल किया जाता है। किचन अप्लाइंसेस के अलावा यह कई और प्रोडक्ट बनाते हैं। प्रेस्टीज पीएसएमएफबी 800 वाट सैंडविच टोस्टर का साइज छोटा है और इसे इस्तेमाल करना आसान है। प्रेस्टीज के सैंडविच मेकर इस्तेमाल करना आसान है और इसे घर में छोटे बच्चे भी आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं। यह सिर्फ 800 वाट बिजली लेता है जो कम है। यह अपनी नॉन- स्टिक प्लेट की मदद से जल्दी से सैंडविच बना लेता है और सैंडविच जलने नहीं देता है।

यह सैंडविच मेकर साइज में छोटा है और कम जगह लेने के कारण इसे कहीं भी रख सकते हैं। इसका डिजाइन अच्छा है जो आपकी किचन को सुंदर बनाने में मदद करता है। इसमें इंडिकेटर भी है जो पावर ऑन और ऑफ के बारे में बताता है। यह बाहर से काले रंग में अच्छा दिखता है और यह प्रोडक्ट 1 साल की गारंटी के साथ आता है।

प्रेस्टीज सैंडविच मेकर
प्रेस्टीज सैंडविच मेकर

प्रोडक्ट की जानकारी:

  • इस्तेमाल करने में आसान
  • कीमत- 1,099/-
  • 800 वाट बिजली
  • नॉन- स्टिक कोटिड प्लेट्स
  • छोटा
  • आकर्षक डिजाइन
  • पावर इंडिकेटर
  • बाहर से काले रंग का

3. नोवा पाणिनी सैंडविच ग्रिल मेकर

वेबसाइट के अनुसार, नोवा ब्रांड किचन के लिए अच्छी क्वालिटी के प्रोडक्ट बनाती है। अपने प्रोडक्ट के कारण नोवा को पूरी दुनिया में जाना जाता है। यह ब्रांड किचन, घर के लिए अप्लाइंसेस और इलेक्ट्रॉनिक सामान आदि बनाती है। नोवा एनजीएस 2449 1000 वॉट पाणिनी सैंडविच ग्रिल मेकर में इंडिकेटर हैं और इसकी बॉडी गर्म नहीं होती है।

नोवा का सैंडविच मेकर 1000 वाट बिजली लेता है। सैंडविच मेकर की बॉडी गर्म नहीं होती है इसलिए सैंडविच बनते समय आप इसको आसानी से छू सकते हैं। इसका साइज छोटा है इसलिए आप सैंडविच मेकर को कहीं भी रख सकते हैं। ग्रिल करने के लिए प्लेट्स नॉन- स्टिक हैं जिससे सैंडविच चिपकता नहीं है। यह पतला है और काले रंग में है जिससे से आकर्षक लगता है। इंडिकेटर होने के कारण यह ऑन और ऑफ का बताता है। इसको आसानी से साफ किया जा सकता है। यह प्रोडक्ट 1 साल की गारंटी के साथ आता है।

नोवा सैंडविच मेकर
नोवा सैंडविच मेकर

प्रोडक्ट की जानकारी:

  • 1000 वाट बिजली
  • कीमत- 3,399/-
  • बॉडी गर्म नहीं होती है।
  • छोटा
  • नॉन- स्टिक प्लेट्स
  • पतला
  • काले रंग में उपलब्ध
  • इंडिकेटर
  • साफ करने में आसान
  • 1 साल की गारंटी

4. फिलिप्स सैंडविच मेकर

वेबसाइट के अनुसार, फिलिप्स ब्रांड अपने ग्राहकों की सेहत पर ध्यान देती है। सेहत को ध्यान में रखते हुए प्रोडक्ट बनाए जाते हैं। फिलिप्स एचडी 2393 820-वाट सैंडविच मेकर में कॉर्ड वाइन्डर के साथ कट और सील प्लेट है। फिलिप्स सैंडविच मेकर 820 वाट की बिजली लेता है और अच्छे से सैंडविच टोस्ट करता है। इसमें कट एंड सील प्लेट्स हैं जो सैंडविच को 2 हिस्सों में बांट देता है और इसमें डाली गई सारी सामग्री अच्छे से सील हो जाती है। यह ज्यादा तापमान पर काम करता है जिससे सैंडविच अच्छे से पक जाते हैं।

जगह बचाने के लिए इसको टेढ़ा रख सकते हैं। सैंडविच मेकर में लॉक भी है। प्लेट्स नॉन- स्टिक से बनी हुई हैं जो सैंडविच चिपकने नहीं देती हैं। इसके साथ तार बांधने वाला है, जरूरत ना होने पर तार बांधकर रख सकते हैं। इसका हैंडल गर्म नहीं होता है जिससे हैंडल पकड़ने से हाथ जलता नहीं है। सैंडविच मेकर का स्टैंड रबड़ से बना हुआ है जिससे यह फिसलता नहीं है और एक जगह पर रहता है। इसमें इंडिकेटर भी है।

फिलिप्स सैंडविच मेकर
फिलिप्स सैंडविच मेकर

प्रोडक्ट की जानकारी:

  • 820 वाट बिजली
  • कीमत- 1,880/-
  • कट एंड सील प्लेट्स
  • ज्यादा तापमान
  • कम जगह
  • लॉक
  • नॉन- स्टिक प्लेट्स
  • तार बांधने के लिए
  • फिसलता नहीं है
  • इंडिकेटर

5. हैवेल्स सैंडविच मेकर

वेबसाइट के अनुसार, हैवेल्स इलेक्ट्रिक सामान बनाती है जो पूरी दुनिया में इस्तेमाल किए जाते हैं। यह कई प्रोडक्ट बनाती है जैसे कि पंखें, लाइट, अप्लाइंसेस, गिज़र, कूलर आदि। हैवेल्स बिग फिल 900-वॉट 2 स्लाइस सैंडविच मेकर नॉन स्टिक प्लेस्ट के साथ आता है जिससे सैंडविच चिपकता नहीं है।

इस सैंडविच मेकर में नॉन- स्टिक प्लेट्स हैं जिससे सैंडविच चिपकता नहीं है। इसके साथ ही बिना तेल और बटर के इस्तेमाल से सेहतमंद सैंडविच बना सकते हैं। इसका डिजाइन अच्छा है और स्टेनलेस स्टील कवर होने के कारण यह दिखने में सुंदर लगता है। इसमें दो इंडिकेटर हैं जिससे यह पता चलता है कि सैंडविच बन गया है। सैंडविच बनने पर भी इसका हैंडल गर्म नहीं होता है जिससे हाथ नहीं जलते हैं। सैंडविच प्लेट्स एक जगह फिक्स हैं और इन्हें अलग नहीं कर सकते हैं। यह प्रोडक्ट 2 साल की गारंटी के साथ आता है।

हैवेल्स सैंडविच मेकर
हैवेल्स सैंडविच मेकर

प्रोडक्ट की जानकारी:

  • नॉन- स्टिक प्लेट्स
  • एक्सट्रा फिलिंग के लिए जगह
  • स्टेनलेस स्टील कवर
  • इंडिकेटर
  • गर्म नहीं होता है
  • हैंडल ठंडा रहता है
  • फिक्स सैंडविच प्लेट्स
  • 2 साल की गारंटी

6. सेलो टोस्टर और ग्रिल सैंडविच मेकर

वेबसाइट के अनुसार, सेलो घर के प्रोडक्ट एक्सपोर्ट करने वाली जानी- मानी कंपनी है। यह ब्रांड अपने ग्राहकों को करीब 60 साल से ज्यादा के समय से खुश रखती आ रही है। यह ब्रांड हॉट पॉट, किचन अप्लाइंसेस, चिल्लर और कूलर आदि बनाती है। सेलो सुपर क्लब 800-वाट टोस्टर और ग्रिल सैंडविच मेकर में इंडिकेटर हैं जो ऑन- ऑफ के बारे में बताते हैं। यह सैंडविच मेकर टोस्ट और ग्रिल कर सकता है। यह 800 वाट बिजली लेता है।

इसका डिजाइन बहुत ध्यान से बनाया गया है और सेहत और पारंपरिक कुकिंग ध्यान में रखी गई है। ग्रिल प्लेट फिट की गई है जो नॉन- स्टिक है। इसमें सैंडविच पकाते समय कम से कम तेल इस्तेमाल किया जाता है। इसमें दो इंडिकेटर हैं जो सैंडविच बनने पर बताते हैं। सैंडिवच बनाते समय इसे लॉक करना होता है। इसे हल्की साबुन से आसानी से साफ किया जा सकता है। यह प्रोडक्ट 1 साल की गारंटी के साथ आता है।

सेलो सैंडविच मेकर
सेलो सैंडविच मेकर

प्रोडक्ट की जानकारी:

  • एक से ज्यादा काम हो सकते हैं।
  • 800 वाट बिजली
  • नॉन- स्टिक ग्रिल प्लेट्स
  • इंडिकेटर
  • हैंडल लॉक
  • 1 साल की गारंटी

7. पिजन सैंडविच मेकर

वेबसाइट के अनुसार, स्टोवक्राफ्ट लिमिटेड किचन अप्लाइंसेस की एक आईएसओ प्रमाणित कंपनी है। यह लाजवाब किचन अप्लाइंसेस बनाकर किचन को सुंदर बनाते हैं। पिजन 12283 750-वाट सैंडविच टोस्टर गर्म नहीं होता है और इससे करंट भी नहीं लगता है। यह सैंडविच मेकर कम समय में सेहतमंद सैंडविच बनाता है। यह 750 वाट बिजली लेता है। इसकी नॉन- स्टिक प्लेट्स हैं जिस कारण सैंडविच चिपकता नहीं है। इसका साइज छोटा है जिस कारण इसको कहीं भी आसानी से रखा जा सकता है। इसमें इंडिकेटर भी है जिससे सैंडविच बनने का पता चलता है।

सैंडविच मेकर की बॉडी गर्म नहीं होती है और करंट भी नहीं लगता है। इसको सुविधा के लिए बनाया गया है और यह आसानी से साफ हो जाता है। सैंडविच मेकर का स्टैंड रबड़ से बना हुआ है जिससे यह इस्तेमाल करते समय फिसलता नहीं है। यह प्रोडक्ट 1 साल की गारंटी के साथ आता है।

पिजन सैंडविच मेकर
पिजन सैंडविच मेकर

प्रोडक्ट की जानकारी:

  • 750 वाट बिजली
  • कीमत- 1,150/-
  • नॉन- स्टिक कोटिंग
  • छोटा
  • इंडिकेटर
  • गर्म नहीं होता है।
  • शॉक प्रूफ
  • साफ करने में आसान
  • फिसलता नहीं है।
  • 1 साल की गारंटी

8. मर्फी रिचर्ड्स सैंडविच मेकर

यह सैंडविच मेकर बिजली बचाने में मदद करता है और सिर्फ 750 वाट बिजली लेता है। इसमें तेल टपकने वाली खूबी है जिसमें सैंडविच नीचे से नमी वाली नहीं रहता है। इसमें इंडिकेटर भी है जो सैंडविच बनने पर संकेत देता है। मर्फी रिचर्ड्स एसएम 3006 750-वाट सैंडविच मेकर में तेल टपकने वाली खूबी है जिससे सैंडविच नीचे से नमी वाला नहीं बनता है।

सैंडविच मेकर के साथ तार बांधने वाला आता है। सैंडविच मेकर ना इस्तेमाल करने पर अच्छे से बांधकर रख सकते हैं। सैंडविच मेकर की बॉडी हमेशा ठंडी रहती है। इसकी प्लेट्स नॉन- स्टिक हैं जिससे प्लेट्स पर सैंडविच चिपकता नहीं है और इसे साफ करना भी आसान है। यह प्रोडक्ट 2 साल की गारंटी के साथ आता है।

मर्फी रिचर्ड्स सैंडविच मेकर
मर्फी रिचर्ड्स सैंडविच मेकर

प्रोडक्ट की जानकारी:

  • बिजली बचाता है।
  • कीमत- 1,670/-
  • 750 वाट बिजली
  • तेल टपकने की खूबी (जिससे सैंडविच नीचे से नमी वाला नहीं होता है)
  • इंडिकेटर
  • तार बांधने वाला
  • ठंडा रहता है
  • नॉन- स्टिक प्लेट्स
  • 2 साल की गारंटी

9. वंडरशेफ प्रेटो सैंडविच मेकर

वंडरशेफ अपने ग्राहकों को कई तरह के कुकवेयर और किचन अप्लाइंसेस देता है जिससे लोग नई- नई रेसिपी आसानी से बना सकते हैं। इसके साथ रेसिपी की किताब भी आती है। वंडरशेफ प्रेटो 700-वाट सैंडविच मेकर का साइज छोटा है और इसकी बॉडी ठंडी रहती है।

यह सैंडविच मेकर छोटा है और सिर्फ 700 वाट बिजली को इस्तेमाल करता है। कुकिंग प्लेट्स नॉन- स्टिक हैं और इन्हें साफ करना आसान है। सैंडविच बनने के बाद इंडिकेटर बताता है कि सैंडविच तैयार हो गए हैं। इसकी बॉडी गर्म नहीं होती है। यह प्रोडक्ट 1 साल की गारंटी के साथ आता है।

वंडरशेफ सैंडविच मेकर
वंडरशेफ सैंडविच मेकर

प्रोडक्ट की जानकारी:

  • छोटा
  • कीमत- 1,19/-
  • 700 वाट बिजली
  • नॉन- स्टिक प्लेट्स
  • इंडिकेटर
  • बॉडी गर्म नहीं होती है
  • 1 साल की गारंटी

10. वंडरशेफ प्रेटो 3 इन 1 सैंडविच मेकर

यह प्रीमियम सैंडविच मेकर वंडरशेफ लेकर आया है। वंडरशेफ प्रेटो 700-वाट सैंडविच मेकर के मुकाबले यह सैंडविच मेकर महंगा है लेकिन इसमें कई सारी खूबियां हैं। वंडरशेफ प्रेटो 3 इन 1 830-वाट सैंडविच मेकर में 4 सैंडविच बन सकते हैं। इनकी प्लेट्स को एक दूसरे से बदला भी जा सकता है।

बाकी के मुकाबले इसमें यह अंतर है कि यह एक समय पर 4 सैंडविच बना सकता है। कुकिंग प्लेट्स बदल सकते हैं और कबाब, सैंडविच और वेफल्स बना सकते हैं। नॉन- स्टिक प्लेट्स होने के कारण इनमें खाना चिपकता नहीं है और यह साफ भी आसानी से हो जाती है। इस सैंडविच मेकर मेंऑटोमेटिक थर्मोस्टैट मौजूद है। यह जल्दी खाना बनाता है और 830 वाट बिजली इस्तेमाल करता है। इसका हैंडल गर्म नहीं होता है जिससे इस्तेमाल करने पर हाथ जलते नहीं हैं। यह प्रोडक्ट 1 साल की गारंटी के साथ आता है।

वंडरशेफ प्राटो सैंडविच मेकर
वंडरशेफ प्राटो सैंडविच मेकर

प्रोडक्ट की जानकारी:

  • महंगा
  • 4 सैंडविच बन सकते हैं।
  • प्लेट्स बदल सकते हैं।
  • ऑटोमेटिक थर्मोस्टैट कंट्रोलर
  • 830 वाट बिजली
  • हैंडल ठंडा रहता है।
  • 1 साल की गारंटी

सैंडविच मेकर के प्रकार

भारत में ऑनलाइन माध्यम पर दो तरह के सैंडविच मेकर मिलते हैं-

1. पानिनि प्रेस 

इस तरह के सैंडविच मेकर में 4 प्रेस होते हैं, 2 ऊपर और दो नीचे। प्रेस की मौजूदगी के कारण इस तरह के सैंडविच मेकर ग्रिल करने के लिए इस्तेमाल किए जाते हैं। यह ज्यादातर बाहर खाना बनाने वालो के द्वारा इस्तेमाल किया जाता है क्योंकि इसमें कई तरह की रेसिपी बन सकते हैं। पारंपरिक सैंडविच मेकर के मुकाबले यह सैंडविच मेकर महंगा आता है।

2. चार त्रिकोण सैंडविच मेकर 

इस तरह के सैंडविच मेकर में आप सैंडविच 4 भाग में बना सकते हैं। इसे भारत में आमतौर पर इस्तेमाल किया जाता है और अधिकतर घर में इसी से सैंडविच बनाए जाते हैं। पानिनि प्रेस सैंडविच मेकर के मुकाबले यह सस्ता आता है। इस सैंडविच मेकर का इस्तेमाल बच्चें भी आसानी से कर सकते हैं।

सैंडविच खरीदने से पहले इन बातों का खास ध्यान रखें

सैंडविच खरीदने से पहले इन महत्वपूर्ण बातों के बारे में जरूर ध्यान रखें।

1. सैंडविच मेकर का साइज

सैंडविच मेकर का साइज 2 बातों के लिए ध्यान में रखना जरूरी है। सबसे पहला यह कि आपके परिवार में कितने सदस्य हैं और कितने सैंडविच बनाने हैं। दूसरा यह है कि आपकी किचन में कितनी जगह है। सैंडविच मेकर का साइज छोटा होना चाहिए जिससे यह किचन में कम जगह ले और काउंटर टॉप रक रखने के बाद ज्यादा जगह ना लें।

2. कुशल

सैंडविच मेकर से मोटी ब्रेड के सैंडविच भी आसानी से बन जाने चाहिए। अगर आप सैंडविच में फिलिंग कर रहे हैं तब भी सैंडविच को अच्छे से पकना चाहिए तभी सैंडविच मेकर को कुशल कहा जाएगा।

3. सैंडविच मेकर की बॉडी

सैंडविच मेकर की बॉडी टिकाऊ होना चाहिए और साथ ही आसानी से साफ भी होना चाहिए। अधिकतर सैंडविच मेकर पर टेफ्लेन की कोटिंग होती है जिससे सैंडविच मेकर लंबे समय के लिए अच्छे से काम कर पाते हैं।

4. कीमत

सैंडविच मेकर की कीमत बजट में होनी चाहिए।

5. नॉन- स्टिक

बेस्ट सैंडविच मेकर नॉन- स्टिक होना चाहिए। नॉन स्टिक प्लेट्स होने से सैंडविच के टुकड़े प्लेट्स पर चिपकते नहीं हैं और यह आसानी से साफ भी हो जाता है। इसका रखरखाव करना भी आसान है।

6. कुकिंग मोड

यह खूबी हर सैंडविच मेकर में नहीं होती है। कई सैंडविच मेकर में अलग- अलग तापमान पर सैंडविच बनाने के ऑप्शन होते हैं जिससे आप सैंडविच अपनी पसंद के अनुसार ब्राउन कर सकते हैं। इस तरह की खूबी रखने वाले सैंडविच मेकर की कीमत ज्यादा होती है।

7. सैंडविच मेकर का हैंडल

सैंडविच मेकर ऐसा किचन अप्लायंस है जिसे आप रोजाना इस्तेमाल करते हैं। इसलिए इसका हैंडल अच्छी क्वालिटी और टिकाऊ होना चाहिए। हैंडल प्लास्टिक या स्टील के होते हैं। प्लास्टिक के बने हैंडल टिकाऊ नहीं होते हैं और लापरवाही से इस्तेमाल करने पर टूट जाते हैं। वहीं स्टील के हैंडल स्टेनलेस स्टील से बने होते हैं और यह टिकाऊ और प्लास्टिक से ज्यादा मजबूत होते हैं।

8. पैनल की कुंडी

सैंडविच बनाते समय पैनल की कुंडी बहुत काम आती है। यह किसी भी नुकसान से सुरक्षा देती है और सैंडविच मेकर खोलने पर नुकसान नहीं होने देती है।

9. ग्रिल सैंडविच मेकर

ग्रिल सैंडविच मेकर में सैंडविच ग्रिल कर सकते हैं। यह एक एक्स्ट्रा खूबी होती है जो ब्रांड और मॉडल पर निर्भर करता है।

सैंडविच मेकर के फायदे

सैंडविच मेकर खरीदने के कई सारे फायदे हैं। यह किचन अप्लायंस खरीदकर आप कोई गलती नहीं करेंगे। सैंडविच मेकर से जुड़े फायदे के बारे में आप नीचे से पढ़ सकते हैं।

1. जगह

बेस्ट सैंडविच मेकर कम से कम जगह लेता है। किचन में कम जगह लेने के साथ- साथ यह कुशल तरीके से काम भी करता है।

2. कम समय

सैंडविच मेकर जल्दी और अच्छे से काम करता है। जब आपको ऑफिस के लिए देरी हो रही है तो सैंडविच मेकर आपके बहुत काम आ सकता है। इस कारण से आप अपना ब्रेकफास्ट कभी नहीं छोड़ेंगे।

3. सफाई और रखरखाव

सैंडविच मेकर को साफ करना और इसका ध्यान रखना कोई मुश्किल काम नहीं है। अगर सैंडविच मेकर में प्लेट्स हट जाती हैं तो इसको साफ करना और भी आसान हो जाता है। इसके बाहर का हिस्सा आप आसानी से गीले कपड़े से साफ कर सकते हैं और हल्के साबुन से अंदर से साफ कर सकते हैं।

4. तरह- तरह की रेसिपी

बेस्ट सैंडविच मेकर आपको सैंडविच में फिलिंग करने में मदद करता है और इसको आसानी से अच्छे से पका सकते हैं।

5. नन- स्टिक कोटिंग

सैंडविच मेकर में नॉन- स्टिक कोटिंग होती है जो सेहतमंद, ऑयल- फ्री रेसिपी बनाने में मदद करती है।

सैंडिवच मेकर कैसे इस्तेमाल करें

जो लोग पहली बार सैंडविच मेकर इस्तेमाल कर रहे हैं उन लोगों के लिए यह दिलचस्प और मुश्किल काम लगेगा। लेकिन सैंडविच मेकर इस्तेमाल करना बेहद आसान है। आपको बस यह जानना है कि यह कैसे काम करता है जिससे आपको बेस्ट रिजल्ट मिलेगा।

  1. सैंडविच बनाने से पहले सैंडविच मेकर सूखे कपड़े से अच्छे से साफ कर लें।
  2. सैंडविच मेकर प्लग- इन करें और कुछ मिनटों तक प्री- हीट होने दें।
  3. सैंडविच तैयार करें और सैंडविच मेकर में ऑयल या बटर लगाएं और रखें।
  4. सैंडविच अपने स्वाद और पसंद के अनुसार पकाएं। अगर आपको सैंडविच हल्का ब्राउन चाहिए है तो 3 से 4 मिनट तक पकाएं। मीडियम ब्राउन के लिए 4 से 5 मिनट तक पकाएं और गहरा गोल्डन ब्राउन के लिए 5 से 6 मिनट के लिए पकाएं।
  5. अब सैंडविच मेकर में से स्टैचुला की मदद से सैंडविच को बाहर निकालें। ऑयल या बटर लगाने से सैंडविच चिपकता नहीं है।
  6. सैंडविच मेकर ठंडा होने दें और अच्छे, साफ गीले कपड़े से साफ करें।

अगर आपके सैंडविच मेकर में अलग- अलग हीटिंग तापमान हैं तो इस्तेमाल करने से पहले जानकारी अच्छे से पढ़ लें और फिर सैंडविच मेकर इस्तेमाल करना शुरु करें।

सैंडविच ग्रिल Vs सैंडविच मेकर

सैंडविच ग्रिल और सैंडविच मेकर में बहुत अंतर होता है। दोनों में बहुत बड़ा यह अंतर है कि सैंडविच ग्रिल में सैंडविच में टेढ़ी लाइन होती है वहीं सैंडविच मेकर में सैंडविच में एक लाइन होती है जिससे आप सैंडविच को दो हिस्सों में काटते हैं। एक और अंतर यह है कि सैंडविच ग्रिल में सैंडविच के कोने बंद नहीं होते हैं जिससे फिलिंग बाहर आ जाती है। वहीं सैंडविच मेकर में सैंडविच के कोने बंद होते हैं जिससे फिलिंग बाहर नहीं आती है।

सैंडविच
सैंडविच ग्रिल में सैंडविच में आड़ी लाइन होती हैं। वहीं सैंडविच मेकर में सैंडविच में एक लाइन होती है। जिससे आप सैंडविच को दो हिस्सों में काटते हैं।

सारांश

सैंडविच मेकर एक बहुत जरुरी किचन अप्लायंस है। हालांकि यह बहुत पहले आ चुके हैं लेकिन अभी भी इनमें कुछ न कुछ नया आता रहता है। मार्केट में सैंडविच मेकर कई तरह के उपलब्ध हैं लेकिन इन सभी में से बेस्ट सैंडविच मेकर चुनना थोड़ा मुश्किल हो जाता है।

सैंडविच मेकर रोजाना खरीदने वाली चीज नहीं है इसलिए एक बार में ही बेस्ट खरीदने की कोशिश करनी चाहिए। सभी को अपनी परिवार में सदस्य, पसंद, जरूरत, बजट, सुविधा, खूबी आदि कई सारी बातों को ध्यान में रखते हुए सैंडविच मेकर खरीदना चाहिए। आशा करते हैं इस आर्टिकल में दी गई जानकारी आपको बेस्ट सैंडविच खरीदने में मदद मिलेगी।

हमारे टॉप पिक कुछ इस प्रकार हैं: बजाज सैंडविच मेकरनोवा सैंडविच मेकर, वंडरशेफ सैंडविच मेकर।

*हमारे रिव्यू निष्पक्ष हैं और रिव्यू के लिए सभी प्रोडक्ट हमारे द्वारा खरीदें गए हैं। इससे जुड़ी सारी जानकारी आप यहां से पढ़ सकते हैं

Subscribe to our Newsletter

0 0 votes
Article Rating
Notify of
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments