बेस्ट ग्रीन टी बैग्स खरीदने के लिए (Best Green Tea Bags To Buy)
मिश्री पर, रिव्यू करने के बाद ही आपको किसी भी प्रोडक्ट को खरीदने की सलाह दी जाती है। यहां से आप हमारे बेस्ट ग्रीन टी बैग्स को लेकर टॉप पिक के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
सर्दियों से ग्रीन टी को चिकित्सीय गुण के कारण इस्तेमाल किया जा रहा है। ग्रीन टी का जन्म चीन में हुआ है लेकिन अब इसको एशिया के साथ- साथ पूरे विश्व में मजे से पीया जाता है। ग्रीन टी पीने के फायदे यह हैं कि ब्लड प्रेशर कम रहता है और फ्री रेडिकल से लड़ने में मदद करता है। ग्रीन टी में एंटीऑक्सीडेंट पाए जाते हैं जो फ्री रेडिकल के द्वारा शरीर को किए जाने वाले नुकसान से बचाकर रखता है। इसके अलावा ग्रीन टी पीने से वजन कम होने में भी मदद मिलती है क्योंकि इसमें जीरो कैलोरी होती है। कसरत करने पहले और बाद के लिए यह सेहतमंद बेवरेज साबित हो सकता है।
विषय सूची
बेस्ट ग्रीन टी बैग्स (Best Green Tea Bags)
ग्रीन टी बैग्स, ग्रीन टी के फायदे लेने का सुविधाजन ऑप्शन है। ग्रीन टी की पत्तियां छोटी होती हैं इसलिए इनको घुलने में सिर्फ 1 से 3 मिनट तक का समय लगता है जिसके बाद आपको फ्लेवर से भरपूर ग्रीन टी मिल जाती है।
बेस्ट ग्रीन टी बैग्स रिव्यू में हमने इन बातों का खास ध्यान रखा है-
रंग/ दिखने में कैसी है- ग्रीन टी का रंग इसकी पत्तियों की क्वालिटी पर निर्भर करता है। चमकदार और सेहतमंद रंग अच्छी ग्रीन टी पत्तियों की निशानी है। ग्रीन टी के रंग में हलका हरा रंग भी होता है। आपकी ग्रीन टी का रंग दबा हुआ और धुंधला नहीं होना चाहिए।
फ्लेवर- सभी तरह की ग्रीन टी में अपना फ्लेवर होता है और साथ ही ब्राइट, तेज भी होता है। आपकी ग्रीन टी का स्वाद कड़वा नहीं होना चाहिए।
भिगोने का समय- ग्रीन टी के हर एक कप में अलग-अलग समय के लिए अलग-अलग डिग्री की जरूरत होती है। यह कई चीजों पर निर्भर करता है जैसे कि मौसम, जिस तरह से इसको बनाया गया है और इस्तेमाल किए जाने वाली पत्तियों में क्या गुण हैं।
त्रिकोणीय टी बैग्स या आयताकार (Rectangular) टी बैग्स- चाय की पत्तियों को घुलने के लिए समय चाहिए होता है। त्रिकोणीय / पिरामिड बैग्स पत्तियों को अच्छे से घुलने में मदद करते हैं। इससे पत्तियों की क्वालिटी के बारे में भी पता चल जाता है।
अच्छी क्वालिटी का पेपर- सही आदर्श की बात करें तो ग्रीन टी बैग्स बनाने के लिए जापानी ग्रेन पेपर का इस्तेमाल किया जाना चाहिए।
स्टैपल्स पिन नहीं होनी चाहिए।
और आखिर में, कभी भी उबलते पानी में ग्रीन टी को नहीं डालना चाहिए- पत्तियां या बैग्स। ब्रांड की पैकेजिंग पर दी गई जानकारी के अनुसार ग्रीन टी को बनाएं।
बेस्ट ग्रीन टी बैग्स- हमारे संपादकों द्वारा सलाह दी गई है
ट्विनिंग्स प्योर ग्रीन टी (टॉप पिक) (Twinings Pure Green Tea (Top Pick)
बेस्ट ग्रीन टी बैग्स रोजाना पीने के लिए की तलाश में ट्विनिंग्स प्योर ग्रीन टी बैग्स को टॉप पिक किया गया है। इसको पीने के बाद का स्वाद कड़वा नहीं था और यह फ्लेवर से भरपूर थी। इसकी खुशबू ने इसको पीने के अनुभव को सुखद बना दिया। इसके साथ ही इसमें स्टैपल पिन का इस्तेमाल नहीं किया गया है। इसी बात को सभी ब्रांड को ध्यान में रखना जरुरी है।
ट्विनिंग्स प्योर ग्रीन टी बैग्स
जिन लोगों को चाय पत्ती के मुकाबले टी बैग्स को इस्तेमाल करना आसान लगता है उन लोगों के लिए यह बेस्ट ऑप्शन है। इसका फ्लेवर अच्छा है और साथ ही पीने के बाद इसका कड़वा टेस्ट नहीं आता है। हर टी बैग 2 ग्राम का है और इनमें मेटल स्टेपल पिन नहीं लगी हुई है। इसलिए यह बेस्ट ग्रीन टी है और बेस्ट कंपनी ऑफ ग्रीन टी भी है।
मात्रा- 25 टी बैग्स, कीमत- 280/- रुपए*
*रिव्यू के समय
24 मंत्रा ऑर्गेनिक ग्रीन टी रनरअप (24 Organic Mantra Tea (Runner Up)
24 मंत्रा ऑर्गेनिक ग्रीन टी बैग्स
हमने 12 ब्रांड की ग्रीन टी को अपने रिव्यू में शामिल किया है और स्वाद के अनुसार 24 मंत्रा ऑर्गेनिक ग्रीन टी ने हमारे रिव्यू में दूसरा स्थान पाया है। इसका स्वाद अच्छा है। भारतीय, अमेरिकी और यूरोपीय मापदंड के अनुसार इसको ऑर्गेनिक माना गया है। इसकी कमी है कि इसमें मेटल स्टेपल पिन है। इसलिए यह रनरअप है, बेस्ट ग्रीन टी नहीं है। अगर आपको ऑर्गेनिक ग्रीन टी पीनी है तो यह एक अच्छा ऑप्शन है।
मात्रा- 25 ग्रीन टी बैग्स, कीमत- 149/- रुपए*
*रिव्यू के समय
ग्रीन टी पीने के फायदे- हमें ग्रीन टी क्यों पीनी चाहिए? (Benefits Of Green Tea: Why Should We Drink It?
- ग्रीन टी में मौजूद कैफेन फैट को बर्न करने में मदद करता है और कई अध्ययन में शरीर की गतिविधियों को सुधारने में भी मदद करता है।
- ग्रीन टी कैटेचिन नाम के एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर है जिसको फैट बर्न और मेटाबोलिज्म बढ़ाने में मदद करता है जो वजन कम करने के लिए जरुरी है।
- ग्रीन टी कम मात्रा में कैोलरी होती है जिसको आप आसानी से अपने शाम के स्नैक्स में शामिल कर सकते हैं।
- इसमें थीनिन नाम की सामग्री भी होती है। यह एक तरह का एमीनो एसिड होता है जो चिंता दूर करने में मदद करता है और दिमाग को आराम देता है।