भारत में सवर्श्रेष्ठ फूड प्रोसेसर ब्रांड (Jan 2025)
भारत में बेस्ट फूड प्रोसेसर

भारत में सवर्श्रेष्ठ फूड प्रोसेसर ब्रांड (Jan 2025)

बेस्ट फूड प्रोसेसर की विस्तार से जानकारी आप यहां से प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही इनको आप ऑनलाइन आराम से खरीद सकते हैं।

जो लोग किचन में अपना सबसे ज्यादा समय गुज़ारते हैं उन लोगों को फूड प्रोसेसर की अहमियत पता होगी। फूड प्रोसेसर एक ऐसी चीज़ है जो आपको खाना बनाने में मदद करता है और साथ ही आपके काम को आसान बना देता है। पहला फूड प्रोसेसर जर्मनी की कंपनी के द्वारा लाया गया था। यह बिजली पर काम करता था। एक अच्छा फूड प्रोसेसर वही है जो टुकड़े, पीसना, काटना और खाने को मिक्स कर सकता है। अब यह तय करना है कि एक अच्छा फूड प्रोसेसर कैसा होता है और कौन सा बेस्ट है। क्योंकि फूड प्रोसेसर एक ऐसी चीज़ है जो रोज़ना नहीं खरीदी जाती है। इसलिए बेस्ट फूड प्रोसेसर से जुड़ी जानकारी प्राप्त करने के लिए आप यह आर्टिकल पूरा पढ़ सकते हैं।

भारत में बेस्ट फूड प्रोसेसर 2022

भारत में बेस्ट फूड प्रोसेसर 2022

यहां से आप भारत में बेस्ट फूड प्रोसेसर 2022 से जुड़ी जानकारी यहां से प्राप्त कर सकते हैं।

1. फिलिप्स फूड प्रोसेसर

फिलिप्स एक जानी मानी कंपनी है जो हाई क्वालिटी प्रोडक्ट बनाती है। उनमें से ही एक फूड प्रोसेसर है। नीचे दिया गया मोडल फूड प्रोसेसर में बेस्ट है। इसकी जो नींव है वो बहुत मजबूत है। जिसका मतलब है कि हाई स्पीड होने के बावजूद भी यह फूड प्रोसेसर मजबूती से काम करेगा। इसमें जो जार है वो 1.5 लीटर की है और इसकी लंबाई 1.2 मीटर है।

इस मजबूत फूड प्रोसेसर में मिक्सर, ग्राइंडर, ब्लेंडर, जूसर, स्लाइसर ब्लेड, श्रेडिंग ब्लेड, चॉपिंग ब्लेड और आटा सानना का जार मौजूद है। यह एक हाई क्वालिटी फूड प्रोसेसर है जो पूरी तरह जुड़ने के बाद ही काम करता है। इसके साथ ही यह 2 साल की गारंटी के साथ आता है। यह पॉवर चोप टेक्नोलॉजी के साथ आता है।

पॉवर चोप टेक्नोलॉजी होने के कारण इसकी ब्लेड सब कुछ काटने में मदद करती है और चोपिंग को आसान बना देती है। इसको आसानी से कही भी ले जाया जा सकता है, किचन में यह ज्यादा जगह भी नहीं लेता है। इसमें दो तरह की स्पीड है- एक कम स्पीड जो आटा गूंधने और अंड़ो के लिए इस्तेमाल की जाती है। दूसरी है हाई स्पीड जो चोपिंग और ब्लेडिंग करने के काम आती है। इसकी नींव बहुत मजबूत है इसलिए हाई स्पीड पर भी यह मजबूती से काम करता है। इसको डिशवॉशर में आसानी से धोया जा सकता है। इसमें जो जार है वो 1.5 लीटर का है और इसकी लंबाई 1.2 मीटर है। इसकी बाहर की बॉडी हाई-ग्रेड पलास्टिक से बनी हुई है वहीं इसका जार स्टेनलेस स्टील से बना हुआ है। यह एक बड़ी कैपेसिटी के साथ एक बड़ा प्रोसेसर भी है।

फिलिप्स फूड प्रोसेसर
फिलिप्स फूड प्रोसेसर

प्रोडक्ट की जानकारी:

  • सेफ्टी लॉक
  • 600 वाट
  • स्टेनलेस स्टील, प्लास्टिक
  • गूथना, काटना, ग्रेट
  • 2800 ग्राम वजन
  • 230 वोल्टेज

2. बजाज फूड फैक्ट्री फूड प्रोसेसर

लोगों के बीच बजाज ब्रांड बहुत पॉपुलर है। यह कई तरह के अप्लाइंसेस बनाता है जिसमें से कई तरह के फूड प्रोसेसर बनाता है।

इस फूड प्रोसेसर में इनबिल्ट ट्विस्ट और लॉक मैकेनिज़्म है और जार को सही से प्रोसेसर में फिट करना होता है जिसके बाद ही यह काम करना शुरु करता है। इसको कहीं भी ले जाना बहुत आसान है और यह कई काम कर सकता है। इसका डिज़ाइन काफी अच्छा है। इसका जार मजबूत पॉलीकार्बोनेट से बना हुआ है। इसके चटनी के जार और ग्राइंडर के जार स्टेनलेस स्टील से बने हैं। इसके ब्लेड भी स्टील से बने हुए हैं जिनको हटाया भी जा सकता है। इनबिल्ट ट्विस्ट और लॉक मैकेनिज़्म के कारण यह यूज़र को किसी भी तरह की चोट से बचाता है। साथ ही इसमें ओवरलोड सेंसर भी है जो आपको ओवरलोड की जानकारी देगा। इसमें तीन तरह की स्पीड है और मोटर की स्पीड 18000 आरपीएम। इसकी खास बात यह है कि यह सिर्फ 600 वॉट बिजली लेता है।

बजाज फूड प्रोसेसर
बजाज फूड प्रोसेसर

प्रोडक्ट की जानकारी:

  • कीमत – 6,450/-
  • सेफ्टी लॉक
  • 600 वाट
  • स्टेनलेस स्टील, पॉलीकार्बोनेट
  • वजन – 7900 ग्राम
  • 3 स्पीड
  • वारंटी – 2 साल प्रोडक्ट, 5 साल मोटर

3. पीजन स्टोवक्राफ्ट फूड प्रोसेसर

स्टोवक्राफ्ट किचन अप्लाइंसेस में जाना माना नाम है। यह ब्रांड मजबूत किचन अप्लाइंसेस बनाती है।

यह फूड प्रोसेसर मजबूत और आसानी से साफ होने वाला फूड प्रोसेसर है। यह अलग अलग काम कर सकता है और इसमें 2 स्पीड लेवल है। इसके जार 100% फूड ग्रेड पलास्टिक फ्री से बने हुए हैं। सभी ब्लेड स्टेनलेस स्टील से बने हुए हैं और यह दो साल की गारंटी के साथ आता है। इसमें सभी जरुरी औज़ार हैं। सभी काम करने वाला जार 2 लीटर का है, ब्लेंडर जार 1.8 लीटर का है, ग्राइंडर जार 0.4 लीटर की है, आटा गूंधने का जार 1 यूनिट का है, चोपिंग ब्लेड 1 यूनिट की है, काटने वाली ब्लेड 1 यूनिट की है, कतरने/ ग्रेटिंग ब्लेड 1 यूनिट की है और व्हिसकिंग / इमल्सीफाइंग ब्लेड भी 1 यूनिट की है।

पिजन फूड प्रोसेसर
पिजन फूड प्रोसेसर

प्रोडक्ट की जानकारी:

  • 600 वाट
  • प्लास्टिक
  • वजन – 4.8 किलो ग्राम
  • 240 वोल्टेज
  • 100% फूड ग्रेड प्लास्टिक
  • 2 साल वारंटी

4. सिंगर फूडिस्टा प्लस फूड प्रोसेसर

सिंगर ब्रांड के अप्लाइंसेस की क्वालिटी में बहुत अच्छी होती है। यह फूड प्रोसेसर किचन को वो सभी खूबियां देता है जो कमर्शियल अप्लाइंसेस में होती हैं।

यह फूड प्रोसेसर काफी मजबूत है जिसकी मोटर 600 वॉट की है। इसमें इनबिल्ट लॉक मैकेनिज़्म है जो यूज़र को किसी भी तरह की चोट से बचाता है। इसमें फ्रूट फिटर और उसके साथ 14 अटैंचमेंट हैं। इसकी कटर और ब्लेड स्टेनलेस स्टील की बनी हुई है वहीं जार न टूटने वाले पॉलीकार्बोनेट से बने हुए हैं। यह दो साल की प्रोडक्ट गारंटी के साथ और पांच साल की मोटर गारंटी के साथ आता है। इस फूड प्रोसेसर को जोड़ने में परेशानी न हो इसलिए आपको सीडी मिलेगी जिसको आप देखकर अटैंचमेंट जोड़ सकते हैं। इसमें एक चॉपिंग ब्लेड, निटिंग ब्लेड, सिट्रस जूसर, मोटे श्रेडर, फाइन श्रेडर, कोकोनट श्रेडर, स्लाइसिंग ब्लेड, व्हिसकिंग डिस्क, फ्रेंच फ्राइज ब्लेड, ब्लेंडर जार, चटनी जार, सेंट्रीफ्यूगल जूसर, ड्राई ग्राइंडिंग जार और फ्रूट फिल्टर शामिल हैं।

सिंगर फूड प्रोसेसर
सिंगर फूड प्रोसेसर

प्रोडक्ट की जानकारी:

  • कीमत – 5,955/-
  • 600 वाट
  • स्टेनलेस स्टील
  • वजन – 8 किलो
  • वारंटी – 2 साल प्रोडक्ट, 5 साल मोटर
  • 14 अटैचमेंट

5. सेलो किचन शेफ फूड प्रोसेसर

सेलो ब्रांड का नाम विदेशों में भी पॉपुलर है जिसने लोगों के रहन सहन में बदलाव लाया है। सेलो के हर प्रोडक्ट में मजूती है और काफी रिसर्च के बाद इसे बनाया गया है।

यह फूड प्रोसेसर कई सारे काम कर सकता है जो दो स्पीड के साथ आता है। इसकी लिड लॉक हो जाती है ताकि यूज़र सुरक्षित रहे। इसमें कॉफ़ी / मसाला जार, आटा गूंधना, चोपिंग ब्लेड, स्लाइसिंग ब्लेड, श्रेडिंग ब्लेड, और अंडे फटने के लिए औज़ार आते हैं। इसका एक जार 2.5 लीटर का है और दूसरा जार 1.5 लीटर का है। यह फूड प्रोसेसर दो साल की गारंटी के साथ आता है। इसमें पॉवर चोप टेक्नोलॉजी होने के कारण यह सभी काम अच्छे से करता है। इसकी सभी डिस्क स्टेनलेस स्टील से बनी हुई है। चोपिंग ब्लेड के आकार के कारण यह सभी कोमल और हार्ड चीज़ों को आसानी से काट सकता है।

सेलो फूड प्रोसेसर
सेलो फूड प्रोसेसर

प्रोडक्ट की जानकारी:

  • सेफ्टी लॉक
  • 750 वाट
  • वजन – 1865 ग्राम
  • दो जार – 1.5 लीटर, 2.5 लीटर
  • स्पीड – 2
  • 2 साल वारंटी

6. बॉश फूड प्रोसेसर

बॉश ब्रांड किचन अप्लाइंसेस को लेकर बहुत पॉपुलर है। इस ब्रांड के किचन अप्लाइंसेस पर कई ऑफर होते हैं। यह फूड प्रोसेसर काले रंग में आता है और साथ में चोपिंग, स्लाइसिंग, श्रेडिंग की ब्लेड आती हैं। इसमें 12 स्पीड आती हैं। इससे आप यह अंदाजा लगा सकते हैं कि यह कितना मजबूत होगा। इससे भी अच्छी बात यह है कि यह आपको आसानी से ऑनलाइन मिल सकता है। इसकी ब्लेड में चार पंख हैं जो काटने में मदद करते हैं। यह फूड प्रोसेसर 750 वॉट की बिजली से चलता है। इसमें एक ब्लेंडर यूनिट, ब्लेंडर फुट, व्हिस्कर, फूड प्रोसेसर अटैचमेंट, वारंटी कार्ड और प्रोडक्ट की बेहतर समझ के लिए यूजर मैनुअल शामिल है। यह एक ऑल राउंडर किचन अप्लाइंस है जो आपके हर काम को आसान बना देगा।

बॉश फूड प्रोसेसर
बॉश फूड प्रोसेसर

प्रोडक्ट की जानकारी:

  • कीमत – 6,499/-
  • प्लास्टिक
  • सेफ्टी लॉक
  • क्षमता – 1.4 लीटर
  • 240 वोल्टेज
  • 750 वाट
  • 2 साल वारंटी

7. इनलसा मैजिक फूड प्रोसेसर

इंलसा किचन के लिए कई अलग तरह के अप्लाइंसेस लेकर आता है। ऐसा ही एक अप्लाइंसेस है फूड प्रोसेसर।

इस फूड प्रोसेसर में आपको 1.4 लीटर जार,1.8 लीटर ब्लेंडर जार, 0.4 लीटर एसएस-304 मल्टी पर्पस जार, चोपिंग ब्लेड, नीडिंग ब्लेड, तीन काम करने वाली एसएस डिस्क ब्लेड, जूसर, अंडे फटने का जार, जार, जार का कवर, फूड पुशर, लिड, लिड केप, स्लाइसिंग कटर, श्रेडिंग कटर, फ्रैंच फ्राइज़ कटर, कटर होलडर, प्रोसेसर स्पाइंडर, ब्लेड होलडर, श्रेडिंग कटर, जूसिंग कोन, स्पैचुला, जानकारी की किताब और गारंटी कार्ड मिलेगा। यह फूड प्रोसेसर 700 वॉट की बिजली पर काम करता है। यह चाइल्ड लॉक सिस्टम के साथ आता है। इसकी खास बात यह कि मैन स्विच ऑन होने पर भी यह शुरु नहीं होगा जब तक पूरा फूड प्रोसेसर अच्छे से जुड़ा न हो। यह दो साल की गारंटी के साथ आता है। फूड प्रोसेसर की बॉडी स्टेनलेस स्टील से बनी हुई है और ब्लेंडर जार ट्रांसपेरेंट होता है।

इनलसा फूड प्रोसेसर
इनलसा फूड प्रोसेसर

प्रोडक्ट की जानकारी:

  • 800 वाट
  • स्टेनलेस स्टील, प्लास्टिक
  • वजन – 4300 ग्राम
  • स्पीड – 2
  • क्षमता – 1.4 लीटर
  • 2 साल वारंटी

8. पैनासोनिक फूड प्रोसेसर

पैनासोनिक कंपनी कई तरह की चीज़े बनाती है जैसे कि टीवी, होम अप्लाइंसेस, इलैक्ट्रॉनिक्स आदि। इस ब्रांड के सभी प्रोडक्ट आपके कई काम आते हैं। उनमें से एक है फूड प्रोसेसर जिसकी जानकारी आप नीचे से पढ़ सकते हैं। 230 वॉट की बिजली से काम करता है और यह एक साल की गारंटी के साथ आता है। इसके ब्लेड शार्प हैं जो कटिंग के काम आते हैं।

इस फूड प्रोसेसर में पॉवरफुल मोटर है। इसमें लॉक है, ब्लेड बदल सकते हैं जैसे कि चोपिंग, मिक्सिंग, ग्राइंडिंग, आटा गुंधना, श्रैडिंग और स्लाइसिंग ब्लेड। यह 230 वॉट की बिजली में काम करता है और साथ ही एक साल की गारंटी है। इसकी ब्लेड शार्प हैं जो अच्छे से कटिंग करने में मदद करती है। इसके सभी जार के ढ़क्कन एयर टाइट होते हैं। इसके छोटे होने के कारण इसको कहीं भी ले जाना आसान है।

पैनासोनिक फूड प्रोसेसर
पैनासोनिक फूड प्रोसेसर

प्रोडक्ट की जानकारी:

  • सेफ्टी लॉक
  • 230 वाट
  • 4580 ग्राम
  • पावरफुल मोटर
  • ब्लेड बदल सकते हैं।
  • 1 साल वारंटी

फूड प्रोसेसर क्या होता है?

फूड प्रोसेसर खरीदने से पहले आपको यह पता होना जरुरी है कि यह दिखता कैसा है और इसमें क्या क्या होता है। फूड प्रोसेसर के अंदर मोटर लगी होती है, एक ट्रांसपेरेंट जार होता है और उसके अंदर ब्लेड होती है जो सभी काम करती है जैसे कि टुकड़े करना, पीसना, काटना और खाने को मिक्स आदि। फूड प्रोसेसर के ऊपर फीड ट्यूब होती है जिसमें वो चीज़ डालनी होती है जो आपको काटनी, पीसनी आदि करनी है। यह तभी काम करता है जब इसमें सभी औज़ार अच्छे से लगे होते हैं। अगर कोई चीज़ सही से नहीं लगी है तो यह काम नहीं करेगा। यह सुरक्षा की नज़र से सही है। अच्छा रिजल्ट पाने के लिए तापमान, औज़ार और बाकी चीज़ों का ध्यान रखें।

अगर आप फूड प्रोसेसर को पहली बार इस्तेमाल कर रहे हैं तब भी आपको फूड प्रोसेसर के साथ काम करने के लिए आपको बहुत ध्यान देना होगा। फूड प्रोसेसर के साथ काम करते समय सारा ध्यान इसी पर दें।

फूड प्रोसेसर के प्रकार

फूड प्रोसेस कई प्रकार के होते हैं। आप अपनी जरूरत के अनुसार फूड प्रोसेसर चुन सकते हैं।

1. फूल साइज

सबसे पहले टाइप है फुल टाइप फूड प्रोसेसर। यह सभी फूड प्रोसेसर का किंग है क्योंकि इसकी हाई स्पीड है, बड़ी ब्लेड और बड़ा जार है। अगर आपका परिवार बड़ा है तो यह फूड प्रोसेसर आपके लिए बेस्ट है। आप एक बार में ही बड़ी मात्रा में खाने की तैयारी या खाना बना सकते हैं। आपको बार बार एक चीज़ को नहीं बनाना पड़ेगा। इन फूड प्रोसेसर में आप 8-9 कप डाल सकते हैं और इनके साथ खाना बनाने की रेसीपी बुक भी आती है। यह फूड प्रोसेसर इसलिए बेस्ट है क्योंकि यह लगभग हर तरह के काम कर सकते हैं।

2. मिनी चोपर

इसके नाम से ही आपको पता चल गया होगा कि यह एक छोटा फूड प्रोसेसर है। यह फूड प्रोसेसर छोटे परिवार के लिए सबसे बेस्ट होता है। इसमें रोज़ाना के छोटे छोटे काम आसानी से कर सकते हैं। इसका साइज छोटा होता है और इस्तेमाल करना भी आसान होता है। इस फूड प्रोसेसर में आप लगभग 3-5 कप डाल सकते हैं।

3. कोंबीनेशन

यह बलेंडर और फूड प्रोसेसर को मिक्स करने के बाद बनाया गया है। यह दोनों काम बहुत अच्छे से करता है। अगर आपको ब्लेंडर और फूड प्रोसेसर एक में हीं चाहिए तो यह एक अच्छा ऑप्शन है। इससे ब्लेडिंग और प्रोसेसिंग आसानी से हो जाती है।

ब्लेंडर और फूड प्रोसेसर में अंतर

आपको बता दें कि ब्लेंडर और फूड प्रोसेसर में अंतर होता है। इससे जुड़ी जानकारी यहां से प्राप्त कर सकते हैं।

1. आकार

ब्लेंडर में बलेंड करने के लिए ब्लेड लगी होती है। ब्लेडिंग के समय खाना इसके बीच में गिरता है जिससे खाना अच्छे से ब्लेंड हो जाता है। कोई भी चीज़ ब्लेंड करने के लिए आपको पानी डालना जरुरी है। वहीं फूड प्रोसेसर का जार फ्लेट होता है जो बड़े टुकड़ों को छोटे टुकड़ों में बदल देता है। साथ ही फूड प्रोसेसर में पानी की जरुरत नहीं होती है।

2. अटैचमेंट और औजार

ब्लेंडर में ब्लेड का एक सेट होता है। वहीं फूड प्रोसेसर में हर काम के लिए अलग अलग ब्लेड होती है। अलग अलग ब्लेड होने के कारण ब्लेंडर के मुकाबले फूड प्रोसेसर का इस्तेमाल ज्यादा किया जा सकता है।

3. साइज़

ब्लेंडर एक ही साइज़ में आते हैं और सीमित मात्रा में ही ब्लेंड कर सकते हैं। जहां तक फूड प्रोसेसर की बात की जाए तो यह अलग साइज़ और अलग अलग साइज़ के जार के साथ आता है। जिसकी मदद से ज्यादा मात्रा में खाना बना सकते हैं।

फूड प्रोसेसर खरीदते समय इन बातों का रखें ध्यान

फूड प्रोसेसर एक ऐसी चीज़ है जिसको बार बार नहीं खरीदा जाता है। इसलिए यह बेहतर है कि आप एक बार में ही अच्छा फूड प्रोसेसर खरीद लें। फूड प्रोसेसर को खरीदते समय आपको कुछ बातों को ध्यान में रखना जरुरी है। किन बातों का ध्यान रखना जरुरी है उसकी जानकारी आप नीचे से प्राप्त कर सकते हैं।

खाने की मात्रा- आप फूड प्रोसेसर को कितने लोगों का खाना बनाने के लिए इस्तेमाल करेंगे यह पता होना बहुत जरुरी है। अगर आप बड़े परिवार के लिए खाना बनाएंगे जिसमें लिक्विड ज्यादा है तो आपको बड़ी क्षमता वाला फूड प्रोसेसर खरीदना चाहिए। वहीं अगर आपको सब्जी खाना बहुत पसंद है तो आपको वाइडर ट्यूब वाला फूड प्रोसेसर खरीदना चाहिए।

जगह- आपकी किचन में कितनी जगह है इस बात को भी ध्यान में रखना जरुरी है। ऐसा न हो कि आधे से ज्यादा जगह आपके फूड प्रोसेसर ही ले ले। इसलिए किचन में जगह के अनुसार अपने फूड प्रोसेसर का चुनाव करें।

स्पीड- स्पीड जैसी चीज़ो के बारे में जरुर ध्यान दें क्योंकि यही आपका काम करने में मदद करेगी। जिन फूड प्रोसेसर की अच्छी स्पीड होगी उससे आपका काम जल्दी होगा।

सफाई- यह बात तो सबको पता है कि फूड प्रोसेसर में खाना बनाना आसान होता है और उसकी सफाई मुश्किल होती है। उस फूड प्रोसेसर का चुनाव करें जो डिशवॉशर में धुल जाए।

नीचे से आप उन 8 बेस्ट फूड प्रोसेसर की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं जो काटना, पीसना आदि काम कर सकते हैं। और आप इन्हें ऑनलाइन आसानी से खरीद सकते हैं।

फूड प्रोसेसर कैसे साफ करें

फूड प्रोसेसर को साफ करने के लिए आपको हल्की साबुन की जरुरत होगी जो फूड प्रोसेसर को खराब न करें। फूड प्रोसेसर में कई सारे हिस्से होते है और अगर आपको अपने फूड प्रोसेसर को लंबे समय के लिए चलाना है तो इसको सही से साफ रखना जरुरी है। इसको इस्तेमाल करने के बाद हर पार्ट को अच्छे से साफ करना जरुरी है। सभी पार्ट को साबुन से अच्छे से धोएं। ब्लेड को धोते समय सावधान रहें क्योंकि ब्लेड शार्प होती है। फूड प्रोसेसर को धोते समय सभी खाना और उसके दाग को अच्छे से धोकर सुखा लें।

इसके अलावा आप फूड प्रोसेसर के सभी औज़ार को साबुन के पानी में डालकर थोड़ी देर के लिए रख दें। इस तरीके से आपकी ज्यादा मेहनत नहीं लगेगी और फूड प्रोसेसर साफ हो जाएगा। कुछ समय बाद सभी पार्ट को पानी से बाहर निकाल लें और सबको साफ पानी से धोकर सुखाने के लिए रख दें। फूड प्रोसेसर के बेस (नीचे का पार्ट) को पानी में भीगाकर न रखें। इसको आप गीले कपड़े से साफ कर दें और सुखने के लिए रख दें।

फूड प्रोसेसर को डिशवॉशर में भी धो सकते हैं। इसके आप सभी पार्ट को धो सकते हैं सिर्फ ब्लेड को छोड़कर। ब्लेड को डिशवॉशर में न डालें। अगर फूड प्रोसेसर में खाने की महक है तो डिशवॉशर में आप बेकिंग सोड़ा मिला दें इससे खाने की महक चली जाएगी। फूड प्रोसेसर को धोने के बाद और रखने से पहले इस बात का ध्यान रखें कि इसके सभी पार्ट अच्छे से सूख गए हों। गीले पार्ट रखने से इनमें बैक्टीरिया पैदा हो सकते हैं साथ ही यह खराब भी हो सकता है। फूड प्रोसेसर में खाने के छोटे टुकड़ो को साफ करना सबसे ज्यादा कठिन होता है। इनको साफ करने के लिए आप लंबी ब्रश का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे फूड प्रोसेसर में फसे छोटे छोटे टुकड़े भी आसानी से निकल जाएंगे।

फूड प्रोसेसर को खरीदने के बाद यह बहुत जरुरी है कि इसको रखा कहां जाए। यह बात भी सच है कि सब अपनी किचन के हिसाब से ही फूड प्रोसेसर का चुनाव करते हैं। फूड प्रोसेसर को वहां रखें जहां आप खाने की तैयारी करते हैं। इससे आपका एक ही जगह सारा काम हो जाएगा। आपको हरबार अलग अलग जगह नहीं जाना पड़ेगा। अगर आपकी खाना बनाने वाली जगह पर फूड प्रोसेसर रखने की जगह नहीं है तो आप एक्सपेंडेबल शैल्फ लगवा सकते हैं। इसके साथ ही एक्स्ट्रा दराज़ भी बनवा सकते हैं जिसमें आप फूड प्रोसेसर के सारे औज़ार संभाल कर रख सकते हैं।

सारांश

हम आशा करते हैं कि इस आर्टिकल की मदद से आप यह अंदाजा लगा सकते हैं कि फूड प्रोसेसर कैसा होता है, कौन सा फूड प्रोसेसर आपके लिए बेस्ट है और इसमें क्या क्या खासियत होती है। इसके साथ ही इसको कैसे धोया जाता है और आप फूड प्रोसेसर को कहां और कैसे रख सकते हैं की जानकारी भी प्राप्त हो गई होगी।

हमारे टॉप पिक हैं: बजाज फूड प्रोसेसर, सेलो फूड प्रोसेसर, बॉश फूड प्रोसेसर।

*हमारे रिव्यू निष्पक्ष हैं और रिव्यू के लिए सभी प्रोडक्ट हमारे द्वारा खरीदें गए हैं। इससे जुड़ी सारी जानकारी आप यहां से पढ़ सकते हैं

Subscribe to our Newsletter

0 0 votes
Article Rating
Notify of
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments